61. निम्न में से अज्ञेय की रचनाओं का सही समूह कौन सा है?

(1) आत्महत्या के विरुद्ध, भग्नदूत, सीढ़ियों पर धूप

(2) भग्नदूत, चिन्ता, आँगन के पार द्वार

(3) हरी घास पर क्षणभर, यामा, स्वप्न भंग

(4) बावरा अहेरी, इत्यलम्, नीम के पत्ते

उत्तर- 2

62. “पीठिका थी वह धुंधले प्रकाश की कुछ तुकों और लयबद्ध पंक्तियों की।”

उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कविता से उद्धृत हैं?

(1) कन्यादान से

(2) बादल से

(3) सरोज स्मृति से

(4) राम की शक्ति पूजा से

उत्तर- 1

63. “हमारै हरि हारिल की लकरी” कहकर गोपियाँ क्या संदेश देना चाहती हैं?

(1) विरह वेदना का

(2) निर्गुण योग के खण्डन का

(3) उद्धव के तिरस्कार का

(4) एकनिष्ठ प्रेम का

उत्तर- 4

64. निम्न में से कौन सी रचना तुलसी द्वारा रचित नहीं है?

(1) बरवै रामायण

(2) अध्यात्म रामायण

(3) दोहावली

(4) जानकी मंगल

उत्तर- 2

65. रसखान ने किससे दीक्षा प्राप्त की?

(1) रामानन्द से

(2) तुलसीदास से

(3) वल्लभाचार्य से

(4) गोस्वामी विट्ठलनाथ से

उत्तर- 4

66. “स्त्री गालियाँ सह लेती हैंमार भी सह लेती हैं

पर मैके की निन्दा उनसे नहीं सही जाती।”

उपर्युक्त पंक्ति प्रेमचन्द की किस रचना से उद्धृत है?

(1) पंच परमेश्वर

(2) बड़े घर की बेटी

(3) पूस की रात

(4) नमक का दारोगा

उत्तर- 2

67. “शास्त्र में लिखा हैजिसके पुत्र नहीं होताउसकी मुक्ति नहीं होती।”

उपर्युक्त पंक्ति किस कहानी से उद्धृत है?

(1) बड़े घर की बेटी

(2) जैसलमेर की राजकुमारी

(3) ताई

(4) खेल

उत्तर- 3

68. “आह! कितना भोला सौन्दर्य! कितनी सरल चितवन!”

उपर्युक्त पंक्ति किस कहानीकार की है?

(1) प्रेमचन्द

(2) जयशंकर प्रसाद

(3) जैनेन्द्र

(4) विश्वम्भरनाथ शर्मा ‘कौशिक

उत्तर- 2

69. “खाऊ-उजाडू जीवन पद्धति के कारण हम अपनी सभ्यतासंस्कृति और धरती को उजाड़ने में लगे हुए हैं ।”

अपना मालवा……

पाठ के अनुसार यह खाऊ-उजाड़ू सभ्यता किसकी देन है?

(1) चीन

(2) पाकिस्तान

(3) अमेरिका

(4) जापान

उत्तर- 3

70. “यथास्मै रोचते विश्वम्” निबंध-संग्रह से उद्धृत है?

(1) विराम चिह्न

(2) भाषा और समाज

(3) इतिहास दर्शन

(4) भारतीय संस्कृति और हिन्दी प्रदेश

उत्तर- 1

71. “हम दूरदर्शन पर बोलेंगे,

हम समर्थ शक्तिवान

हम एक दुर्बल को लाएँगे।”

उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कवि की हैं?

(1) अज्ञेय

(2) शमशेर बहादुर सिंह

(3) मुक्तिबोध

(4) रघुवीर सहाय

उत्तर- 4

72. कुँवर नारायण की कविता के बहाने‘ रचना उनके किस काव्य-संग्रह में संकलित है?

(1) कोई दूसरा नहीं (2) अपने सामने

(3) परिवेश : हम तुम (4) इन दिनों

उत्तर- 4

73. महादेवी वर्मा द्वारा रचित भक्तिन‘ किस विधा की रचना है?

(1) निबंध

(2) कहानी

(3) संस्मरणात्मक रेखाचित्र

(4) जीवनी

उत्तर- 3

74. ‘सिल्वर वैडिंग‘ कहानी का केन्द्रीय पात्र है?

(1) कृष्णानंद पांडे (किशनदा)

(2) यशोधर बाबू

(3) चंद्रदत्त तिवारी

(4) भूषण

उत्तर- 2

75. ‘अतीत में दबे पाँव‘ यात्रा-वृत्तांत के लेखक हैं?

(1) मोहन राकेश

(2) कमलेश्वर

(3) राजेन्द्र यादव

(4) ओम थानवी

उत्तर- 4