46. लेखक विष्णुकांत शास्त्री और उनके साथी मुक्ति योद्धाओं के शिविर‘ में क्यों गए थे?

(1) घायल सैनिकों की देखभाल करने के लिए

(2) युद्ध की खुफिया जानकारी लेने के लिए

(3) शांतिदूत के रूप में

(4) असामरिक सामग्री भेंट स्वरूप देने के लिए

उत्तर- 4

47. “हिंदुन की चोटी रोटी राखी है सिपाहिन की,

कांधे में जनेऊ राख्यो माला राखी गर में।”

उपर्युक्त पंक्तियों के रचनाकार कौन हैं?

(1) बावजी चतुर सिंह जी

(2) बिहारी

(3) भूषण

(4) चंदबरदायी

उत्तर- 3

48. ‘अनोखी परीक्षा‘ कहानी का मूल विषय क्या है?

(1) परमात्म तत्त्व की सर्वव्यापकता का उद्घाटन करना।

(2) औघड़ महात्मा का चरित्रांकन करना।

(3) जीव हत्या का विरोध करना।

(4) शिष्य के गुणों की परख करना।

उत्तर- 1

49. ‘बड़े घर की बेटी‘ कहानी का क्या उद्देश्य है?

(1) घर-परिवार को बिखरने से बचाना ।

(2) पारिवारिक कलह का चित्रण करना ।

(3) छोटों की गलतियों को क्षमा कर देना।

(4) नारी का महिमा मंडन करना

उत्तर- 1

50. ‘शरणदाता‘ कहानी का केन्द्रीय पात्र कौन है?

(1) रफीकुद्दीन

(2) जैबू

(3) देविन्दरलाल

(4) शेख अताउल्लाह

उत्तर- 3

51. ‘देवसेना का गीत‘ प्रसाद की किस रचना से लिया गया है?

(1) कामायनी से (2) स्कंदगुप्त से

(3) चंद्रगुप्त से (4) ध्रुवस्वामिनी से

उत्तर- 2

52. अज्ञेय रचित यह दीप अकेला‘ कविता में दीपक किसका प्रतीक है?

(1) व्यष्टि का (2) समष्टि का

(3) प्रकाश का  (4) आशा का

उत्तर- 1

53. जायसी रचित बारहमासा‘ कविता में किस नायिका की व्यथा-कथा चित्रित है?

(1) पद्मावती

(2) नागमती

(3) राजमती

(4) हंसावती

उत्तर- 3

54. ‘कुटज‘ निबंध में मनुष्य के लिए क्या संदेश दिया गया है?

(1) प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए।

(2) संकटों से घबराना चाहिए।

(3) सामान्य वस्तुओं से मोह न करें।

(4) सामान्य वस्तुओं में छिपे हुए विशेष गुणों को पहचानें।

उत्तर- 4

55. भीष्म साहनी की आत्मकथा का शीर्षक है-

(1) अतीत के चलचित्र

(2) अतीत की रेखाएँ

(3) आज के अतीत

(4) मेरा आज और कल

उत्तर- 3

56. ‘सूरदास की झोंपड़ी‘ प्रेमचन्द के किस उपन्यास का अंश है?

(1) रंगभूमि

(2) कर्मभूमि

(3) गोदान

(4) निर्मला

उत्तर- 1

57. ‘बिस्कोहर की माटी‘ पाठ किस शैली में लिखा गया है?

(1) लोक कथात्मक (2) यात्रा वृत्तांत

(3) संस्मरणात्मक (4) आत्मकथात्मक

उत्तर- 4

58. “यह एक सच्चाई हैशक्ति ही जीवन और कमजोरी ही मृत्यु है। शक्ति परम सुख हैजीवन अजर-अमर है।”

उपर्युक्त कथन किसका है?

(1) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(2) अबुल कलाम आज़ाद

(3) स्वामी विवेकानन्द

(4) वियोगी हरि

उत्तर- 3

59. “तुलसी हाय गरीब कीकबहुं न निष्फल जाय।

मरे बैल की चाम सोंलोह भस्म ह्वै जाय।।”

उपर्युक्त पंक्तियाँ किस निबंध से उद्धृत हैं?

(1) नींव की ईंट

(2) दीनों पर प्रेम

(3) गिल्लू

(4) नदी, आस्था और कुम्भ

उत्तर- 2

60. “जगती-तल का मल धोने को,

गंगा-यमुना मैं बहा सकूँ।”

उपर्युक्त पद्यांश किस कवि का है?

(1) माखनलाल चतुर्वेदी

(2) सुभद्राकुमारी चौहान

(3) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(4) श्यामनारायण पाण्डेय

उत्तर- 1