16. इनमें से कौन सा शब्द सखी‘ का पर्यायवाची नहीं है?

(1) सहचरी

(2) ललना

(3) आली

(4) सहेली

उत्तर- 2

17. इनमें से किस विकल्प में विलोम शब्द हैं?

(1) खंडन मंडन

(2) ख्यात प्रख्यात

(3) विज्ञ अभिज्ञ

(4) कदाचार दुराचार

उत्तर- 1

18. इनमें से कौन सा शब्द वाणी‘ के अनेकार्थ में से नहीं है?

(1) वचन

(2) सरस्वती

(3) तीर

(4) रसना

उत्तर- 3

19. किस विकल्प में युग्म-शब्द का अर्थ-भेद सुमेलित नहीं है?

(1) ग्रह-गृह = नक्षत्र-घर

(2) प्रेक्षक-प्रेषक = भेजने वाला-देखने वाला

(3) दिन-दीन = दिवस-असहाय

(4) अभिराम-अविराम = सुंदर-लगातार

उत्तर- 2

20. ‘जिसका काम या प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द‘ है –

(1) कृतज्ञ (2) प्रत्युत्पन्नमति

(3) उऋण (4) कृतकार्य

उत्तर- 4

21. निम्नांकित में अशुद्ध शब्द है:

(1) द्रष्टव्य   (2) अतिशयोक्ति

(3) उछृंखल (4) गत्यवरोध

उत्तर- 3

22. निम्न में कौन सा गुण-संधि का उदाहरण नहीं है?

(1) सर्वेश्वर

(2) गंगोर्मि

(3) महर्षि

(4) पृथ्वीश्वर

उत्तर- 4

23. ‘अति‘ उपसर्ग से बना हुआ शब्द नहीं है-

(1) अतिक्रमण

(2) अत्याचार

(3) अतिथि

(4) अतिरिक्त

उत्तर- 3

24. निम्न में से पुत्री‘ शब्द के पर्यायवाची शब्द का समूह कौन सा है?

(1) अचला, वसुधा, बेटी, लड़की

(2) सुता, लाली, अचला, वसुमति

(3) अबला, तरुणी, श्यामा, कान्ता

(4) तनया, आत्मजा, नन्दिनी, तनुजा

उत्तर- 4

25. ‘द्विज‘ शब्द का सही अर्थ समूह है –

(1) ब्राह्मण, सूर्य, स्त्री

(2) पक्षी, दाँत, चन्द्रमा

(3) पक्षी, सारंग, पृथ्वी

(4) ब्राह्मण, कमल, देवता

उत्तर- 2

26. जरठ-जठर‘ शब्द-युग्म का अर्थ है –

(1) जड़ी बूटी शरीर (2 ) वृद्ध – ज्वाला

(3) जवान  (4) बूढ़ा पेट

उत्तर- 4

27. ‘उत्तर व पूर्व के मध्य की दिशा‘ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है –

(1) ईशान

(2) वायव्य

(3) आग्नेय

(4) नैत्य

उत्तर- 1

28. इनमें से शुद्ध शब्द है-

(1) सुश्रुषा

(2) सुश्रूशा

(3) शुश्रूशा

(4) शुश्रूषा

उत्तर- 4

29. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है?

(1) सोदाहरण सहित उत्तर दीजिए।

(2) कृपया मेरी प्रार्थना स्वीकार करें।

(3) दोनों भाई परस्पर लड़ पड़े।

(4) मैंने गृह-कार्य कर लिया है।

उत्तर- 1

30. “बड़ों के साथ छोटों की भी निभ जाती है।” यह अर्थ बताने वाली लोकोक्ति कौन सी है?

(1) यथा राजा तथा प्रजा

(2) गंगा गए गंगादास, यमुना गए यमुनादास

(3) बाप न मारी मेंढकी बेटा तीरंदाज

(4) हाथी के पाँव में सबका पाँव समाय

उत्तर- 4