106. कौन सा समुच्चय सुमेलित नहीं है?

(1) नये बादल, जानवर और जानवर, जख्म – मोहन राकेश

(2) विपथगा, शरणार्थी, अमर वल्लरी – जैनेन्द्र

(3) अभिमन्यु की आत्मकथा छोटे-छोटे ताजमहल, टूटना – राजेन्द्र यादव

(4) शामी कागज, खुदा की वापसी, सबीना के चालीस चोर – नासिरा शर्मा

उत्तर- *

107. कबीर के विषय में इनमें से कौन सा कथन गलत है?

(1) वे शास्त्रीय ज्ञान की अपेक्षा अनुभवजन्य ज्ञान को अधिक महत्त्व देते हैं।

(2) वे शंकराचार्य के अद्वैतवाद से अप्रभावित रहे।

(3) वे रामानंद के शिष्य थे।

(4) उन्होंने भाषा सौष्ठव की ओर अधिक ध्यान नहीं दिया।

उत्तर- 2

108. ‘रामचरितमानस‘ के बालकांड‘ सा प्रसंग समाहित नहीं है?

(1) सती का मोह

(2) धनुष-भंग

(3) श्री सीता-राम विवाह

(4) राम-राज्याभिषेक की तैयारी

उत्तर- 4

109. “देखो नंद द्वार रथ ठाढ़ो।

बहुरि सखी सुफलकसुत आयो पर्यो संदेह उर गाढ़ो।”

यहाँ सुफलकसुत‘ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(1) अक्रूर

(2) उद्धव

(3) भौंरा

(4) श्रीकृष्ण

उत्तर- 1

110. “जहाँ बैठा तितही बैठूँबेचे तो बिक जाऊँ।”

उक्त पंक्ति में मीरा का कौन सा मनोभाव व्यंजित हुआ है?

(1) दीनता

(2) निराशा

(3) अनन्य समर्पण

(4) किंकर्तव्यविमूढ़ता

उत्तर- 3

111. “जुवति जोन्ह में मिलि गई नैंक न होती लखाय।

सौंधे के डोरै लगी अली चली संग जाय।।”

प्रस्तुत दोहे में कौन सी नायिका का चित्रण हुआ है?

(1) प्रोषितपतिका

(2) शुक्लाभिसारिका

(3) खंडिता

(4) कृष्णाभिसारिका

उत्तर- 2

112. भर गया ऐसा हृदय दुख-दर्द सेफेन या बुदबुद नहीं उसमें उठा खींचकर उच्छ्वास बोले सिर्फ वे पार्थमैं जाता पितामह पास हूँ।

कुरुक्षेत्र‘ की उक्त पंक्तियाँ किस चरित्र की मनोदशा को व्यक्त कर रही हैं?

(1) अर्जुन (2) श्रीकृष्ण

(3) युधिष्ठिर (4) भीम

उत्तर- 3

113. “जिण वन भूल न जांवता गेंद गवय गिडराज

तिण वन जंबुक ताखड़ा ऊधम मंडै आज।”

उपर्युक्त छंद के अनुसार सिंह के वन में कौन धमाचौकड़ी मचा रहा है?

(1) गीदड़

(2) हाथी

(3) गेंडा

(4) शूकर

उत्तर- *

114. ‘असाध्यवीणा‘ का संगीत सुनते ही राजा को क्या अनुभव हुआ?

(1) उन्हें अपनी महानता का बोध हुआ।

(2) उन्हें चारों ओर अपना जयघोष सुनाई दिया।

(3) उन्हें अपनी नश्वरता का बोध हुआ।

(4) उनका अहंकार नष्ट हो गया।

उत्तर- 4

115. ‘उत्साह‘ नामक निबंध के आधार पर बताइए कि दुख के वर्ग में जो स्थान भय का हैवही स्थान आनंद के वर्ग में किसका है?

(1) हास्य

(2) उत्साह

(3) प्रेम

(4) करुणा

उत्तर- 2

116. ‘परिन्दे‘ कहानी के आधार पर बताइए कि मेजर गिरीश नेगी लतिका को मैन ईटर ऑफ कुमाओ‘ कहकर क्यों संबोधित करता था?

(1) उसके हिंसक स्वभाव के कारण

(2) उसकी बहादुरी के कारण

(3) शिकार में उसकी रुचि के कारण

(4) उसे चिढ़ाने के लिए

उत्तर- 4

117. निम्नांकित विधियों में से व्याकरण शिक्षण के लिए उपयुक्त विधि नहीं है:

(1) भाषा संसर्ग विधि

(2) अनुकरणात्मक विधि

(3) निगमन विधि

(4) आगमन विधि

उत्तर- 2

118. निम्न में से हरबर्टीय विधि से संबंधित कौन सा कथन असत्य है?

(1) इस विधि के प्रवर्तक हरबर्ट हैं।

(2) इस विधि में पाँच सोपानों का अनुसरण किया जाता है।

(3) यह विधि स्मृति स्तर के शिक्षण से सम्बन्धित है।

(4) यह विधि बोध स्तर के शिक्षण से सम्बन्धित है।

उत्तर- 4

119. निगमन विधि का सिद्धांत है-

(1) विशेष से विशेष

(2) सामान्य से विशेष

(3) विशेष से सामान्य

(4) सामान्य से सामान्य

उत्तर- 2

120. साहचर्य विधि का आविष्कार किसने किया?

(1) फ्रॉबेल

(2) मॉन्टेसरी

(3) हरबर्ट

(4) मिस पार्कहर्स्ट

उत्तर- 2