ध्यातव्य- प्र. 31 34 तक के उत्तर निम्नांकित अपठित गद्यांश से दें:

अपठित गद्यांश

प्राय: देखा जाता है कि अधिक आशावादी लोग थोड़ा सा प्रयत्न करके अधिक फल की आशा करने लगते हैं; किंतु अभीप्सित फल प्राप्त न होने पर निराश हो जाते हैं निराशा से प्रसन्नता और शांति नष्ट हो जाती है । निराशा का भाव अकेले नहीं आता । उसके साथ हीनता की भावना का जन्म होता है तनावों का बवंडर आ जाता है । अत: मनुष्य के लिए अभीष्ट है कि आशा की किरणों से निराशा के निविड़ तम को निरन्तर विदीर्ण करता रहे।

31. ‘अभीप्सित‘ शब्द का क्या अर्थ है?

(1) अच्छा

(2) चाहा हुआ

(3) अधिक

(4) शीघ्र

उत्तर- 2

32. फल न मिलने पर कौन निराश हो जाते हैं?

(1) अधिक आशावादी व्यक्ति

(2) निष्काम व्यक्ति

(3) अधिक परिश्रमी व्यक्ति

(4) आलसी व्यक्ति

उत्तर- 1

33. निराशा को किसके समान बताया गया है?

(1) प्रचंड आँधी के समान

(2) प्रलयंकारी बाढ़ के समान

(3) हिंसक प्राणी के समान

(4) घने अंधकार के समान

उत्तर- 4

34. मानसिक अशांति का प्रमुख कारण क्या है?

(1) आलस्य

(2) अधिक परिश्रम

(3) निराशा

(4) तनावग्रस्तता

उत्तर- 3

35. संविधान की आठवीं अनुसूची में अब तक कितनी भाषाएँ सम्मिलित की जा चुकी हैं?

(1) 20

(2) 21

(3) 22

(4) 23

उत्तर- 3

36. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1947 में गठित देवनागरी लिपि सुधार समिति‘ के अध्यक्ष कौन थे?

(1) काका कालेलकर

(2) आचार्य नरेन्द्रदेव

(3) महादेव गोविन्द रानाडे

(4) विनोबा भावे

उत्तर- 2

37. ‘निंदक नियरे राखिए……‘ कहकर कबीर निंदा करने वालों को अपने नजदीक रखने की सलाह क्यों दे रहे हैं?

(1) वे कभी न कभी तो तारीफ करेंगे ही।

(2) समाज में अच्छे-बुरे सभी से मिलकर रहना चाहिए।

(3) उनसे दूसरों की निंदा सुनने का मौका मिलता है।

(4) वे हमारी कमियाँ दूर करके हमारे अंदर अच्छाई का संचार करते हैं

उत्तर- 4

38. माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा रचित पुष्प की अभिलाषा‘ में पुष्प ने क्या इच्छा व्यक्त की है?

(1) देवमूर्ति पर चढ़ाए जाने की।

(2) राष्ट्र बलिदानी सैनिकों के चरणस्पर्श करने की।

(3) माला में गुंथने की।

(4) सुरबाला के गहनों में सजने की।

उत्तर- 2

39. ‘माता का आँचल‘ नामक पाठ किस उपन्यास का अंश है?

(1) देहाती दुनिया

(2) बहती गंगा

(3) वही बात

(4) नदी के द्वीप

उत्तर- 1

40. ‘जॉर्ज पंचम की नाक‘ कहानी किसने लिखी है?

(1) अज्ञेय

(2) शिवपूजन सहाय

(3) कमलेश्वर

(4) मधु कांकरिया

उत्तर- 3

41. “साना-साना हाथ जोड़ि ……” यात्रा-वृत्तांत में किस जगह की यात्रा का वर्णन किया गया है?

(1) बस्तर के जंगलों की यात्रा का

(2) नागालैंड की यात्रा का

(3) गोवा के समुद्र तटों का

(4) गंतोक और उसके आगे हिमालय की यात्रा का

उत्तर- 4

42. ऋतुराज की कन्यादान‘ कविता का केन्द्रीय विषय क्या है?

(1) स्त्री का आदर्श रूप प्रस्तुत करना।

(2) स्त्री की रोजगार संबंधी समस्या को रेखांकित करना।

(3) स्त्री पर होने वाले अत्याचारों को दिखाना।

(4) स्त्री के परंपरागत आदर्शीकरण का प्रतिकार करना।

उत्तर- 4

43. “डार द्रुम पलना बिछौना नव पल्लव के प्रातहि जगावत गुलाब चटकारी दै ।”

उक्त कवित्त में देव ने बसंत को किस रूप में चित्रित किया है?

(1) राजा के रूप में

(2) बालक के रूप में

(3) शांतिदूत के रूप में

(4) पथिक के रूप में

उत्तर- 2

44. ‘संगतकार‘ कविता किसके द्वारा लिखी गई है?

(1) मंगलेश डबराल (2) नागार्जुन

(3) गिरिजाकुमार माथुर (4) जयशंकर प्रसाद

उत्तर- 1

45. “स्वातंत्र्य उपासक महाराणा प्रताप” पाठ के आधार पर बताइए कि रहीम प्रताप की किस चारित्रिक महानता से प्रभावित हुआ?

(1) सत्यवादिता

(2) संघर्षशीलता

(3) पराई स्त्री को माँ के समान मानना।

(4) अभावग्रस्त होकर भी स्वाभिमान की रक्षा करना।

उत्तर- 3