76. ‘डायरी के पन्ने‘ नामक डायरी-अंश लेखिका ने किसको संबोधित करके लिखा है?

(1) किट्टी को

(2) पिता को

(3) माँ को

(4) बहिन को

उत्तर- 1

77. शब्द में अन्तर्निहित अर्थ को व्यक्त करने वाले व्यापार को क्या कहते हैं?

(1) काव्य गुण

(3) शब्द शक्ति

(2) काव्य रीति

(4) अलंकार

उत्तर- 3

78. गौड़ी रीति के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?

(1) इसमें उग्रपदों और समास की बहुलता होती है।

(2) यह श्रृंगार रस की अभिव्यंजना के लिए उपयुक्त होती है।

(3) इसमें मधुरता और सुकुमारता का अभाव रहता है।

(4) यह ओज और कांति गुण से सम्पन्न होती है।

उत्तर- 2

79. “काव्यशोभाया: कर्तारो धर्मा गुणा: ।” काव्य गुण की यह परिभाषा किस आचार्य ने प्रस्तुत की है?

(1) भामह

(2) दंडी

(3) मम्मट

(4) वामन

उत्तर- 4

80. लोक या शास्त्र के विरुद्ध पदक्रम होने पर कौन सा काव्य दोष होता है?

(1) दुष्क्रमत्व

(2) ग्राम्यत्व

(3) अप्रतीतत्व

(4) अक्रमत्व

उत्तर- 1

81. “पागल-सी प्रभु के साथ सभा चिल्लायी।”

उपमा अलंकार के उक्त उदाहरण में साधारण धर्म‘ कौन सा है?

(1) सभा

(2) चिल्लायी

(3) पागल-सी

(4) प्रभु के साथ

उत्तर- 2

82. इनमें से किस विकल्प में अलंकार और उदाहरण सुमेलित नहीं हैं?

(1) श्लेष – सुबरन को ढूँढत फिरै कवि, कामी अरु चोर।

(2) रूपक – उदित उदयगिरि मंच पर रघुवर बाल पतंग।

(3) असंगति – विष पीते हैं मेघ, विरहिणी प्राण निकलते।

(4) यमक – हे उत्तरा के धन! रहो तुम उत्तरा के पास।

उत्तर- 4

83. सहरपाद को हिंदी का प्रथम कवि मानने वाले विद्वान हैं-

(1) शिवसिंह सेंगर (2) मिश्रबंधु

(3) राहुल सांकृत्यायन (4) रामकुमार वर्मा

उत्तर- 3

84. इनमें से किस विकल्प में रचना और रचनाकार सुमेलित नहीं हैं?

(1) वर्ण रत्नाकर – ज्योतिरीश्वर ठाकुर

(2) परमाल रासो – दलपत विजय

(3) शब्दानुशासन – हेमचंद्र

(4) उक्ति-व्यक्ति-प्रकरण – दामोदर शर्मा

उत्तर- 2

85. “भक्ति आंदोलन इस्लामी आक्रमण से पराजित हिंदू जनता की असहाय एवं निराश मन:स्थिति का परिणाम था।”

यह कथन किसका है?

(1) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(2) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी

(3) डॉ. रामकुमार वर्मा

(4) डॉ. नगेन्द्र

उत्तर- 1

86. इनमें से किस विकल्प में रचना और रचनाकार सुमेलित नहीं हैं?

(1) चंदायन – मुल्ला दाऊद

(2) अंगवधू – सुंदरदास

(3) रासपंचाध्यायी नंददास

(4) बरवै रामायण तुलसीदास

उत्तर- 2

87. “हिंदी रीतिग्रंथों की अखंड परम्परा चिंतामणि त्रिपाठी से चली।” यह कथन किसका है?

(1) मिश्रबंधु

(2) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

(3) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

(4) रमाशंकर शुक्ल ‘रसाल’

उत्तर- 3

88. इनमें से कौन सी रचना लक्षण ग्रंथ नहीं है?

(1) ललितललाम (2) शिवराजभूषण

(3) भाषाभूषण (4) बिहारी सतसई

उत्तर- 4

89. इनमें किस विकल्प में रचना और रचनाकार सुमेलित नहीं हैं?

(1) अंधेर नगरी – भारतेन्दु हरिश्चंद्र

(2) परीक्षागुरु – श्रीनिवासदास

(3) वैदेही वनवास – मैथिलीशरण गुप्त

(4) कानो में कंगना – राधिकारमण सिंह

उत्तर- 3

90. ‘अंधेरे बंद कमरे‘ उपन्यास के रचनाकार हैं –

(1) मोहन राकेश

(2) राजेन्द्र यादव

(3) निर्मल वर्मा

(4) यशपाल

उत्तर- 1