91. ‘गीतफरोश‘ कविता के रचनाकार हैं-

(1) गिरिजाकुमार माथुर

(2) भवानीप्रसाद मिश्र

(3) धर्मवीर भारती

(4) शमशेर बहादुर सिंह

उत्तर- 2

92. इनमें से किस विकल्प में कहानी और कहानीकार सुमेलित नहीं हैं?

(1) यही सच है – उषा प्रियंवदा

(2) मलबे का मालिक –  मोहन राकेश

(3) लंदन की एक रात – निर्मल वर्मा

(4) जिंदगी और जोंक – अमरकांत

उत्तर- 1

93. इनमें से कौन सी बोली पश्चिमी हिन्दी के अन्तर्गत नहीं आती है?

(1) बाँगरू

(2) बुंदेली

(3) बघेली

(4) कन्नौजी

उत्तर- 3

94. “सघन कुंजछाया सुखदसीतल मंद समीर ।

मन हवै जात अजौ वहैवा यमुना के तीर ।।”

पंक्तियों में शब्द शक्ति है-

(1) रूढ़ि लक्षणा

(2) प्रयोजनवती लक्षणा

(3) शाब्दी व्यंजना

(4) आर्थी व्यंजना

उत्तर- 4

95. “मधुमय वसन्त जीवन-वन के! बह अन्तरिक्ष की लहरों में ।

कब आये थे तुम चुपके-सेरजनी के पिछले पहरों में?”

उपर्युक्त पंक्तियों में काव्य गुण है-

(1) प्रसाद गुण

(2) ओज गुण

(3) माधुर्य गुण

(4) ओज और प्रसाद गुण

उत्तर- 3

96. जहाँ ऐसे शब्दों का प्रयोग हो जो किसी शास्त्र में प्रसिद्ध होने पर भी लोक व्यवहार में अप्रसिद्ध होंवहाँ कौन सा काव्य दोष होता है?

(1) क्लिष्टत्व

(2) अप्रतीतत्व

(3) दुष्क्रमत्व

(4) ग्राम्यत्व

उत्तर- 2

97. “दृग उरझतटूटत कुटुमजुरत चतुर चित प्रीति।

परति गाँठ दुरजन हियेदई नई यह रीति ।।”

पंक्तियों में अलंकार है-

(1) विरोधाभास

(2) भ्रांतिमान

(3) विभावना

(4) असंगति

उत्तर- 4

98. “प्रबल जो तुम में पुरुषार्थ हो।

सुलभ कौन तुम्हें न पदार्थ हो।

प्रगति के पथ में विचरो उठो।

भुवन में सुख-शान्ति भरो उठो।।”

पंक्तियों में प्रयुक्त छन्द है –

(1) दुर्मिल सवैया

(2) मदिरा सवैया

(3) सुन्दरी सवैया

(4) द्रुतविलम्बित

उत्तर- 4

99. “सुनि केवट के बैनप्रेम लपेटे-अटपटे

बिहसे करुणाएन चितह जानकी लखन तन।”

इन पंक्तियों में प्रयुक्त छन्द है?

(1) सोरठा

(2) दोहा

(3) चौपाई

(4) हरिगीतिका

उत्तर- 1

100. सात्त्विक अनुभाव का भेद नहीं है –

(1) स्तम्भ

(2) उच्छ्वास

(3) वैवर्ण्य

(4) प्रलय

उत्तर- 2

101. “बतरस लालच लाल कीमुरली धरी लुकाय।

सौंह करे भौंहनि हँसेदेन कहे नटि जाय।।” 

इन पंक्तियों में कौन सा रस है?

(1) हास्य

(2) करुण

(3) शृंगार

(4) वीर

उत्तर- 3

102. अष्टछाप के कवियों में सम्मिलित नहीं है-

(1) परमानन्ददास

(2) कृष्णदास

(3) चतुर्भुजदास

(4) सुन्दरदास

उत्तर- 4

103. निम्नांकित कहानी आन्दोलनों एवं उनके सूत्रधारों से सम्बन्धित युग्मों में से कौन सा युग्म असंगत है?

(1) सचेतन कहानी – महीप सिंह

(2) समानांतर कहानी – कमलेश्वर

(3) अकहानी – निर्मल वर्मा

(4) सहज कहानी – राजेन्द्र यादव

उत्तर- *

104. निम्नांकित तार सप्तक में संकलित कवियों से सम्बद्ध कौन सा युग्म असंगत है?

(1) भारतभूषण अग्रवाल – तार सप्तक (1943)

(2) नंदकिशोर आचार्य – दूसरा सप्तक (1951)

(3) केदारनाथ सिंह – तीसरा सप्तक (1959)

(4) सुमन राजे – चौथा सप्तक (1979)

उत्तर- 2

105. ‘कामायनी’ की मूल कथा निम्न में से किस ग्रंथ पर आधारित है?

(1) ऋग्वेद

(2) मनुस्मृति

(3) शतपथ ब्राह्मण

(4) उपनिषद्

उत्तर- 3