उत्तर प्रदेश सेकंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने शिक्षकों के 15 हजार 508 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसमें पीजीटी के 2595 पद हैं तो ट्रेंड ग्रेजुएट ​शिक्षक के 12913 पद हैं।

जो परीक्षार्थी शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह बेहतर अवसर है।

शैक्षिक योग्यता

उपलब्ध सभी पदों के सापेक्ष न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं
स्नातक एवं बीएड या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्य

पीजीटी के लिए सारणी 2 देखें PDF

आवेदन शुल्क

अनारक्षित (सामान्य) : शुल्क 700, ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 50 रुपए, कुल 750 रुपए
ईडब्ल्यूएस : 400, ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 50 रुपए, कुल 450 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग : शुल्क 700, ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 50 रुपए, कुल 750 रुपए
अनुसूचित जाति : 400, ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 50 रुपए, कुल 450 रुपए
अनुसूचित जनजाति : 200 शुल्क, ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 50 रुपए, कुल 250 रुपए
विकलांग : मूल श्रेणी के निर्धारित शुल्क के आधे का भुगतान

आयु सीमा

आयु 01 जुलाई 2020 को 21 वर्ष से कम न हो।

वेतनमान

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संवर्ग 44900—142400, पे लेवेल 7, ग्रेड पे 4600

अर्हता की तिथि

आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि अर्हता की तिथि मानी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध यूपी टीजीटी परीक्षा 2020 और पीजीटी परीक्षा 2020 अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लाई बटन पर क्लिक करें।
फॉर्म सबमिट करने के पार्ट प्रथम भाग के लिए ‘कैडिटेड रजिस्ट्रेशन’ का विकल्प खुलेगा।
अब संबंधित जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
साथ ही 16 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित रख लें।
पार्ट—2 ​रजिस्ट्रेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, शुल्क विवरण दर्ज करें।
इसके बाद सिग्नेचर की गई फोटो अपलोड करें। इसके बाद आपका फॉर्म भर जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन (भाग—1) रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ की तिथि : 29.10.2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने हेतु प्रारम्भ तिथि : 29.10.2020
ऑनलाइन आवेदन (भाग—1) रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 27.11.2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 27.11.2020
ऑनलाइन आवेदन (भाग—2) सबमिट करने की अंतिम तिथि: 30.11.2020

महत्वपूर्ण निर्देश

अ​भ्यर्थियों द्वारा चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत अनुदेश चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है एवं संक्षिप्त अनुदेश इस अधिसूचना के पैरा संख्या 02 में दिए गए हैं।
विज्ञापित पदों की संख्या घट ​अथवा बढ़ सकती है।
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संवर्ग के प्रत्येग विषय के सापेक्ष एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा, य​द्यपि एक से अधिक विषय में पृथक—पृथक आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें—

TGT PDF

PGT PDF


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें—
Apply Online Click

नोट: परीक्षार्थियों से अनुरोध है हमने पूरी जानकारी देने की कोशिश की है किंतु एक बार आप आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर विज्ञापन अवश्य पढ़ें, अंतिम रूप से वही सही है। इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगें