उत्तर प्रदेश राज्य की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने नॉन—टीचिंग ग्रुप ए, बी और सी पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ग्रुप सी के 361 पद हैं। इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, स्टेनोग्राफर समेत इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
पदों का विवरण:
डाटा एंट्री ऑपरेटर— 23
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट— 49
लैबोरेट्री असिस्टेंट— 30
लैबोरेट्री अटेंडेंट— 47
मल्टी टास्किंग स्टाफ — 90
स्टेनोग्राफर — 13
फार्मासिस्ट — 3
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट— 7
सिक अटेंडेंट — 2
टेक्निकल असिस्टेंट— 8
वायरमैन— 2
x-ray टेक्निशियन— 1
ड्राफ्ट्समैन — 2
असिस्टेंट ड्राफ्टमैन— 3
हिंदी टाइपिंग— 1
ड्राइवर— 2
एनिमल अटेंडेंट— 5
ग्राउंड्स मैन/वाटरमैन— 9
योग्यता
आवेदक के पास 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या संबंधित क्षेत्र में डिग्री व डिप्लोमा होना चाहिए। जिसके बारे में आप विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
आयु सीमा
अलग—अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग है। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 और कुछ पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है।
Application Fee & facilitation charges in INR
1. UR, EWS, SEBC (OBC) : 1050 रुपये
2. SC/ST 450 रुपये
3. सभी कैटेगरी की महिलाओं और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये हैं।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://allduniv.ac.in पर जाएं।
अब आप Career पर क्लिक करें। जिसके बाद इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
इसके माध्यम से आप इस पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया एवं शैक्षिक योग्यता आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Non –Teaching Positions: A – PDF
Non –Teaching Positions: B- PDF
Recruitment for Non –Teaching Positions: ‘C’- PDF
Apply Online: Link Click
ऑनलाइन आवेदन शुरू : 24 सितंबर से
अंतिम तिथि: 23 अक्टूबर, 2021