भारतीय रेलवे ने पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के 3366 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर 3 नवंबर 2021 तक कर सकते हैं।
आवेदन 4 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2021 तक करें।
विभागीय विज्ञापन पढ़ें: https://139.99.53.236:8443/rrcer/NOTIFICATION%20ACT%20APPRENTICE%202020-21.pdf
No. of Vacancy: 3366
Pay Scale: Not Specified
पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 रिक्ति विवरण
- हावड़ा डिवीजन – 659 पद
सियालदह डिवीजन – 1123 पद
आसनसोल डिवीजन – 412 पद
मालदा डिवीजन – 100 पद
कंचनपारा डिवीजन – 190 पद
लिलुआ डिवीजन – 204 पद
जमालपुर डिवीजन – 678 पद - ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 04 अक्टूबर, 2021
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 03 नवंबर, 2021
- चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रदर्शित करने की तिथि: 18 नवंबर, 2021
RRC ER एक्ट अपरेंटिस भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। .
आयु सीमा:
- 15 से 24 वर्ष
आवेदन शुल्क:
- परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए: 100/-
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करें:
- इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट er.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- Online
चयन प्रक्रिया:
- चयन योग्यता के आधार पर होगा।
- आरआरसी ईआर अधिनियम अपरेंटिस भर्ती 2021