• लॉ के छात्रों के लिए राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का बेहतर मौका है। राजस्थान में जूनियर लीगल ऑफिसर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।

जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों का विवरण

  • आरपीएससी ने विधि एवं विधिक कार्य विभाग के लिए जूनियर लीगल ऑफिसर के 145 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर स्थायी भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन 26 सितंबर से शुरू होंगे और 25 अक्टूबर, 2019 तक चलेंगे।

जूनियर लीगल ऑफिसर पदों के लिए योग्यता —

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी डिग्री या इसके समकक्ष तीन साल की प्रोफेशनल की डिग्री होनी चाहिए। हिंदी में देवनागरी लिपि का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

आयु सीमा

  • न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट के लिए आयोग द्वारा जारी विज्ञापन देखें।
  • विज्ञप्ति पढ़ने के लिए क्लिक करें— Advertisement PDF

वेतनमान

  • पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार। ग्रेड पे 3600 रुपए।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, राजस्थान के क्रीमिलेयर वर्ग के पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए— 350 रुपए।
  • राजस्थान के नॉन—क्रीमिलेयर वर्ग के पिछड़ा/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए— 250 रुपए।
  • समस्त नि:शक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं जिनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख से कम है, के आवेदकों के लिए — 150 रुपए।
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

चयन प्रक्रिया

  • यह परीक्षा लिखित व साक्षात्कार दो चरणों में होगी। लिखित में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी।
  • वेबसाइट : www.rpsc.rajasthan.gov.in
  • आपकी सुविधा के लिए वर्ष 2013 में संपन्न परीक्षा के पेपर PDF पढ़ें –  Click Here, Junior Legal Officer Exam 2013 Paper