राजस्थान हाईकोर्ट में करें आवेदन चतुर्थ श्रेणी- चपरासी ड्राइवर पदों पर, ऐसे करें तैयारी

  • राजस्थान हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी — चपरासी, ड्राइवर के 3,678 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर उम्मीदवार आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 18 नवंबर से भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 17 दिसंबर है।
पदों की संख्या:
  • 3,678 चतुर्थ श्रेणी (चपरासी और ड्राइवर)
शैक्षिक योग्यता
  • उपरोक्त पदों पर उम्मीदवार के लिए निम्न शैक्षिक योग्ताएं निर्धारित की गई हैं—
    आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
    साथ ही उसे देवनागिरी लिपि में लिखित हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान हो।
आवेदन की फीस
  • अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदक के लिए: 150 रुपए
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD/विधवा/दिव्यांगजन के लिए: 100 रुपए

उम्र सीमा

  • आवेदनकर्ता की 1 जनवरी, 2020 को न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष की आयु प्राप्त किया नहीं होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट है जिसके लिए आवेदक विभागीय विज्ञापन जरूर पढ़ें।
ऐसे करें आवेदन
  • आवेदन शुरू होने की दिनांक: 18 नवंबर
  • आवेदन की अंतिम दिनांक: 17 दिसंबर, 2019 (रात 11.59 बजे तक)
  • राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और आवेदन करें। नोटिफिकेशन में दिए निर्देशों का पालन करते हुए उम्मीदवार आवेदन करें।
  • विभागीय वेबसाइट लिंक— hcraj.nic.in
  • विज्ञापन का पीडीएफ पढ़ने के लिए क्लिक करें— hcraj.nic.in/recruitment.pdf
चयन प्रक्रिया
  • राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा कार्यालय चपरासी/समतुल्य पदों पर चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसका अनुपात 85 और 15 अंक का होगा।
  • सामान्य लिखित परीक्षा 2 घण्टे की अवधि की होगी, जिसमें मैट्रिक स्तर के वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुवि​कल्पीय प्रश्न होंगे। ये प्रश्न सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां से होंगे।
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम/सिलेबस
सामान्य हिंदी
  • संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, समास, संधि, विलोम शब्द, पर्यायवाची, काल, शब्द शुद्धि, वाक्य शुद्धि, मुहावरे, लोकोक्तियां, समानार्थी शब्द, एकार्थी शब्द, व्यंजन आदि।
राजस्थान कला और संस्कृति
  • राजस्थानी लोकोक्तियां, राजस्थानी कहावतें, राजस्थानी मुहावरे, राजस्थानी बोलियां, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, राजस्थान के ऐतिहासिक व्यक्ति, राजस्थानी पहनावा, वेशभूषा, राजस्थान के मेले, त्यौहार, राजस्थान के प्रमुख धार्मिक व दर्शनीय स्थल, राजस्थान के मूर्धन्य कवि एवं साहित्यकार, राजस्थान के लोक देवी-देवता, राजस्थान लोकगीत एवं लोक नृत्य।
General English
  • Tenses, Articles, Active & passive-Voice, Direct & indirect Speech, Modals (Command, Request, Permission, probability, Obligation), Synonyms, Antonyms, One word, Gender, Addictive, Verb, Editing & Omission, Arrangement of sentence, Complex & compound sentences, Vocabulary.   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *