देश के 17 राज्यों के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ई.एम.आर.एस.) में प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, पीजीटी एवं टीजीटी के 3479 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसके लिए आवेदन पत्र 1 अप्रैल शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है।

पदों का विवरण

राजस्थान में कुल रिक्त पद — 316

प्रधानाचार्य — 16 पद

उप प्रधानाचार्य — 11 पद

पीजीटी — 102 पद

टीजीटी — 187 पद

इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया कम्प्यूटर आधारित टेस्ट से होगी एवं टीजीटी के पदों को छोड़कर शेष सभी पदों के लिए साक्षात्कार भी लिए जाएंगे। 

आयु सीमा एवं शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए आयु सीमा एवं शैक्षिक योग्यताएं अलग—अलग पदों के लिए अलग—अलग निर्धारित की गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी विभागीय विज्ञापन पढ़ें — https://recruitment.nta.nic.in/WebinfoEMRSRecruitment/File/GetFile?FileId=2&LangId=P

आवेदन शुल्क

प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य के पदों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये एवं पीजीटी व टीजीटी के लिए 1500 रुपये निर्धारित है।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें।

आवेदन कैसे करें

योग्य उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट https://recruitment.nta.nic.in/WebinfoEMRSRecruitment/Page/Page?PageId=5 पर जाएं।

भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी https://nta.ac.in व https://tribal.nic.in पर देख सकते हैं।

आवेदन के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन करें — Online Apply