राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कब हुई ?
(अ) 10 मई। (ब) 28 मई (स) 10 जून (द) 18 मई
उत्तर – ब
राजस्थान में 1857 के महान् विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(अ) अजमेर (ब) कोटा (स) नसीराबाद (द) नीमच
उत्तर – स
ठाकुर कुशालसिंह ने कहाँ के क्रांतिकारियों के विद्रोह का नेतृत्व किया ?
(अ) जोधपुर (ब) नीमच (स) सलूम्बर (द) आउवा
उत्तर – द
लाला जयदयाल और मेहराब खाँ ने कहाँ के विद्रोह का नेतृत्व किया ?
(अ) कोटा (ब) भरतपुर (स) एरिनपुरा (द) धौलपुर
उत्तर – अ
बिजौलिया कृषक आन्दोलन
विजयसिंह पथिक ने किस कृषक आन्दोलन का नेतृत्व किया ?
(अ) बिजौलिया (ब) बरड़
(स) शेखावाटी (द) बेगूं
उत्तर – अ
‘सम्प सभा’ की स्थापना किसने की ?
(अ) मोतीलाल तेजावत (ब) राव गोपालसिंह
(स) गोविन्द गुरु (द) कृष्णसिंह बारहठ
उत्तर – स
भगत आन्दोलन किस क्षेत्र में हुआ ?
(अ) डूँगरपुर-बाँसवाड़ा (ब) सिरोही-पाली
(स) भीलवाड़ा-शाहपुरा (द) अजमेर-नागौर
उत्तर – अ
मेवाड़ प्रजामण्डल से सम्बद्ध नेता थे ?
(अ) पं. हीरालाल शास्त्री (ब) पं. नयनूराम शर्मा
(स) पं. अभिन्न हरि (द) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर – द
भोगीलाल पण्ड्या किस रियासत के प्रजामण्डल से सम्बद्ध रहे ?
(अ) अलवर (ब) डूँगरपुर
(स) जयपुर (द) अजमेर
उत्तर – ब
शहीद सागरमल गोपा का सम्बन्ध किस रियासत से रहा है ?
(अ) बाँसवाड़ा (ब) जैसलमेर
(स) डूंगरपुर (द) सिरोही
उत्तर – ब
किलों का सिरमौर किसे कहा गया है ?
(अ) कुम्भलगढ़ (ब) मेहरानगढ़
(स) गागरोन (द) चित्तौड़गढ़
उत्तर – द
अबुल फजल ने किस दुर्ग को ‘बख्तरबंद’ कहा है ?
(अ) कुम्भलगढ़ (ब) शेरगढ़
(स) रणथम्भौर (द) तारागढ़ (बूँदी)
उत्तर – स
जल दुर्ग का उदाहरण है –
(अ) गागरोन (ब) नाहरगढ़
(स) मेहारानगढ़ (द) लोहागढ़
उत्तर – अ
लोहागढ़ कहाँ स्थित है ?
(अ) अलवर (ब) भरतपुर
(स) करौली (द) जालौर
उत्तर – ब
कैलादेवी का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(अ) करौली (ब) भरतपुर
(स) सवाईमाधोपुर (द) राजसमंद
उत्तर – अ
जैन धर्म से सम्बन्धित निम्न में से कौन-सा मंदिर है ?
(अ) जगतशिरोमणि(ब) बाड़ौली
(स) अर्थूणा (द) रणकपुर
उत्तर – द
किराडू के मन्दिर किस जिले में स्थित है ?
(अ) प्रतापगढ़ (ब) उदयपुर
(स) बाड़मेर (द) डूँगरपुर
उत्तर – स
पिछवई चित्रांकन किस शैली की विशेषता है ?
(अ) किशनगढ़ (ब) बूँदी
(स) कोटा (द) नाथद्वारा
उत्तर – द
‘बणी-ठणी’ किस चित्रशैली का प्रमुख चित्र है ?
(अ) किशनगढ़ (ब) कोटा
(स) मारवाड़ (द) चावण्ड़
उत्तर – अ
पटवों की हवेली कहाँ स्थित है ?
(अ) सीकर (ब) नवलगढ़
(स) जैसलमेर (द) मुकन्दगढ़
उत्तर- स