जवाई बाँध योजना से सिंचित जिले हैं –
(A) पाली और जालौर
(B) पाली और बाड़मेर
(C) सिरोही और जालौर
(D) सिरोही और पाली
उत्तर- A

राजस्थान में सीताबाड़ी का मेला किस जिले में आयोजित होता है?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) बूँदी
(D) बारां
उत्तर- D

रायसिंह प्रशस्ति कहाँ स्थित है ?
(अ) जूनागढ़ दुर्ग में
(ब) भटनेर दुर्ग
(स) लालगढ़ दुर्ग में
(द) देशनोक में
उत्तर-अ

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश में पुनर्निर्मित रमना काली मंदिर का उद्घाटन किया है?
(अ) नेपाल
(ब) बांग्लादेश
(स) मालदीव
(द) कोई नहीं
उत्तर- ब

भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन कब किया जाता है?
(अ) 21 दिसंबर
(ब) 22 दिसंबर
(स) 23 दिसंबर
(द) 24 दिसंबर
उत्तर- स

22 दिसंबर 2021 को किसने वर्नाक्यूलर इनोवेशन प्रोग्राम (वीआईपी) शुरू किया है?
(अ) CSIR
(ब) नीति आयोग
(स) UGC
(द) प्रसार भारती
उत्तर- ब

राजस्थान के संत पीपा के गुरु कौन थे?
(A) रामानुज
(B) रामानन्द
(C) रैदास
(D) दादू
उत्तर- B

चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
(अ) अरस्तु
(ब) हिप्पोक्रेटस
(स) गैलन
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ब

ध्वनि प्रदूषण को मापने की इकाई है?
(अ) डेसीमीटर
(ब) डेसीबल
(स) डेसीलीटर
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ब

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

सूची-I
(a) नौटंकी
(b) रम्मत
(c) तमाशा
(d) तुर्रा कलंगी

सूची – II

(i) मेवाड़
(ii) बीकानेर
(iii) जयपुर
(iv) धोलपुर-भरतपुर
(A) (a) – (i) , (b)-(ii), (c)-(iii), (d) – (iv)
(B) (a) – (iv) , (b)-(ii), (c)-(iii), (d) – (i)
(C) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv). (d) – (i)
(D) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii). (d)-(i)
उत्तर- B

राजस्थान के नागौर, जैसलमेर एवं बीकानेर में पाई जाती है?

– बलुई / रेतीली मिट्टी

कृषि के लिए सर्वाधिक लाभकारी मिट्टी है?

– बलुई दोमट

राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं नागौर जिले में पाई जाती हैं

– खारी मिट्टियाँ