सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और अन्य जैसे सरकारी स्कूलों की भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं । सीटीईटी परीक्षा को क्लियर करने के लिए उम्मीदवारों को क्वालीफाइंग मार्क्स स्कोर करने की जरूरत है । उम्मीदवारों को सीटीईटी सिलेबस के आधार पर अच्छी तैयारी करने की जरूरत है ।

जुलाई सत्र के लिए सीबीएससी ने CTET परीक्षा 2021 की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है और परीक्षा 16 दिसंबर, 2021- 13 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। CTET आवेदन पत्र 2021 20 सितंबर से 19 अक्टूबर 2021 तक उपलब्ध है।

165

CTET

CTETE EXAM2021

1 / 11

1) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

2 / 11

2) किस प्रकार के मूल्यांकन से सीखने वालों की कमियों और कठिनाइयों की पहचान होती है?

3 / 11

3) निम्न में किसने कहा है कि शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है ?

4 / 11

4) बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ?

5 / 11

5) वाइगोत्सकी ने बच्चों के अधिगम में निम्नलिखित कारकों में से किसी एक की भूमिका के महत्व पर सबसे ज़्यादा जोर दिया है?

6 / 11

6) मन का मानचित्रण संबंधित है ?

7 / 11

7) किसने सबसे पहले बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया?

8 / 11

8) व्यक्तिगत अंतरों को पूरा करने में शिक्षक की क्या भूमिका होनी चाहिए?

9 / 11

9) राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान (N.I.V.H) स्थित है?

10 / 11

10) यदि किसी बच्चे की मानसिक आयु 5 वर्ष और कालानुक्रमिक आयु 4 वर्ष से अधिक है तो बच्चे का आईक्यू क्या होगा?

11 / 11

11) निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?

Your score is

The average score is 37%

0%

Categories: Mock Test

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder