फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा- 2021

  • Fireman Direct Recruitment Exam- 2021 का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 24 जनवरी, 2022 को परीक्षा का आयोजन किया गया।
    समय: 10 से 12 बजे
  • ऋणात्मक अंक देय नहीं है।
  • प्रतियोगी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा का हल प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसमें से कुछ प्रश्न बोर्ड द्वारा ​हटा दिए गए हैं। उन्हें शामिल नहीं किया गया है।

Fireman Direct Recruitment Exam- 2021 का हल प्रश्न पत्र

0
Created on By Rakesh

Fireman Direct Recruitment Exam- 2021 का हल प्रश्न पत्र

सभी प्रश्नों को हल करें और अपना ज्ञान परखें।

1 / 106

निम्नलिखित में से कौन हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से युद्ध में शामिल हुआ?

2 / 106

सुमेलित कीजिए- 

पर्यटन स्थल               स्थान (शहर)

(1) सोनीजी की नसियां      (i) टोंक

(2) चौरासी खम्भों की छतरी  (ii) जैसलमेर

(3) बड़ाबाग         (iii) अजमेर

(4) सुनहरी कोठी  (iv) बूंदी

सही मिलान है-

3 / 106

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (दुर्ग-अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय शासक) सुमेलित नहीं है?

4 / 106

निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार, एक कैलेण्डर वर्ष (विक्रम संवत के अनुसार) में सबसे बाद में आता है?

5 / 106

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की चयन समिति में निम्नलिखित में से कौन नहीं होता है?

6 / 106

विख्यात लोकनाट्कार नानूराम किस ख्याल से संबंधित रहे?

7 / 106

'राव जैतसी रो छन्द ग्रन्थ की रचना किसने की?

8 / 106

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (लोक देवता - माता) सुमेलित नहीं है?

9 / 106

सुमेलित कीजिए-

सम्प्रदाय

(1) विश्नोई सम्प्रदाय 

(2) जसनाथी सम्प्रदाय

(3) दादूपंथी सम्प्रदाय

(4) रामस्नेही सम्प्रदाय

 

प्रमुख गद्दी (स्थान) 

(i) कतरियासर

(ii) नरैना

(iii) सिंहथल

(iv) मुकाम

सही सुमेलित है-

10 / 106

'माण्डो की पाल' किस खनिज के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है?

11 / 106

मुंशी देवी प्रसाद ने किसको "राजस्थान का अबुल फज़ल" की संज्ञा दी है?

12 / 106

किस चित्रशैली में पशु-पक्षियों की बहुतायत रहती है?

13 / 106

नर्मदा नहर परियोजना से लाभान्वित राजस्थान के जिले हैं -

14 / 106

राजस्थान की रुंडित सरिता किसे नदी को कहा जाता है?

15 / 106

लोक नाट्य रूप रम्मत किस क्षेत्र से संबंधित है?

16 / 106

राजस्थान के किस भाग में शुष्क खेती प्रचलित है?

17 / 106

निम्नलिखित में से कौनसा युग्म (वाद्ययंत्र - प्रकार) सुमेलित नहीं है?

18 / 106

निम्नलिखित संतों में से किसने अपने लेखन में मेवाती बोलियों का प्रयोग नहीं किया?

19 / 106

निम्नलिखित में से कौन मराठा आक्रमण के खिलाफ हुरडा सम्मेलन से जुड़े थे? 

  1. महाराणा जगत सिंह II
  2. सवाई जय सिंह 
  3. महाराजा जसवंत सिंह II
  4. महाराजा अभय सिंह

सही उत्तर चुनें -

20 / 106

निम्नलिखित में से कौनसा युग्म (आर.टी.डी.सी. के होटल का नाम स्थान) सुमेलित नहीं है?

21 / 106

राजस्थान के किस भाग में मिश्रित पतझड़ वाले वन पाये जाते हैं?

22 / 106

श्रीमान X के पास कुछ धन है। उसने कुल धन का 40% अपने पुत्र को, शेष का 60% अपनी पुत्री को और शेष धन अपनी पत्नी को दे दिया। यदि उसकी पत्नी को पुत्री से 192 ₹ कम प्राप्त हुए, तो श्रीमान X के पास कुल कितना धन था?

23 / 106

कोई धन सरल ब्याज से 5 वर्ष में 660 ₹ तथा 8 वर्ष में 776₹ हो जाता है। वार्षिक ब्याज दर बराबर

24 / 106

एक टीम में 16 खिलाड़ी हैं, जिनकी औसत आयु 6 माह घट जाती है जब एक 28 वर्षीय खिलाड़ी को नए खिलाड़ी से बदल दिया जाता है। नए खिलाड़ी की आयु है-

25 / 106

एक वस्तु 20% लाभ पर बेची जाती है। यदि इसे 20% हानि से बेचा जाता है, तो विक्रय मूल्य 100 रुपये कम होता। वस्तु का क्रय मूल्य बराबर है-

26 / 106

A और B का वेतन 3:5 के अनुपात में है। C और B का वेतन 4:6 के अनुपात में है। यदि उनकी कुल आय 6800 रुपये है, तो C का वेतन कितना है?

27 / 106

 अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए

28 / 106

 विलोम शब्द की दृष्टि से अनुचित युग्म पहचानिए

29 / 106

निम्न उदाहरणों को उनके संधि रूपों के साथ सुमेलित कीजिए-

(अ) खगेश, सहोदर, प्रेक्षक      (i) वृद्धि स्वर संधि

(ब) दिग्देवता, वाग्देवी, तन्मय   (ii) गुण स्वर संधि

(स) पयोधर, सरोकार, पुरोधा    (iii) व्यंजन संधि

(द) परमौदार्य, महोत्सुक्य, महेन्द्रजालिक  (iv) विसर्ग संधि

30 / 106

सामासिक पदों में निहित समास के संबंध में अनुचित विकल्प चुनिए -

31 / 106

किस विकल्प के सभी शब्द विदेशी उपसर्गों से निर्मित नहीं है?

32 / 106

पर्यायवाची शब्दों के संदर्भ में अनुचित युग्म छांटिए -

33 / 106

 निम्न में से किस विकल्प में 'मिश्रवाक्य' प्रयुक्त नहीं हुआ है?

34 / 106

Match the sentences given in column (A) (with blank space) with the determiners listed in column (B) so as to complete the sentences with correct options-

Column (A) (Sentences) 

(i) How ......... water is there in the bottle?

(ii) How ......... boys are there in the class?

(iii) Please give me ........... water.

(iv) He has .............. patience with others.

 

Column (B) (Determiners) 

(a) some

(b) much

(c) Little

(d) many

35 / 106

Identify the sentence from the given options which is an active voice sentence-

36 / 106

Choose the correct option-

He said, "My wife leaves for Mumbai tomorrow" (Change into indirect speech)

37 / 106

Match the sentences with blank spaces in column (A) with the prepositions listed in column (B) so as to frame correct sentences:

Column (A) (Sentences) 

(i) I shall return ............ an hour.

(ii) The crops were destroyed ......... heavy rains.

(iii) Death is preferable ........... disgrace.

(iv) You can see the details .............. the computer screen.

 

Column (B) (Prepositions) 

(a) to

(b) on

(c) in

(d) by

38 / 106

सभी प्रकार के अग्निशामकों के लिए मेंटेनेन्स चेक लिस्ट की सूची ..... के अनुसार तैयार की जाती है।

39 / 106

दो होज को एक साथ जोड़ने या किसी उपकरण से जोड़ने के लिए ...... नामक फिटिंग का इस्तेमाल किया जाता है।

40 / 106

आग बुझाने में स्टार्विंग क्या है?

41 / 106

मानव त्रुटि के कारण कार्यस्थल में आग का प्रतिशत कितना है?

42 / 106

एस.आई. मात्रकों में बोल्ट्जमान नियतांक का मान है-

43 / 106

क्लास ए, बी और सी आग कौन सी हैं?

44 / 106

फोम प्रणाली में एफ.एम.बी. (FMB) क्या हैं?

45 / 106

ड्राई पाउडर अग्निशामक कहां उपयोग नहीं किये जाते हैं?

46 / 106

5s संकल्पना में निम्न में से कौन सा चित्रण 'स्टेंडराइजेशन' को इंगित करता है?

47 / 106

कोड ग्रीन का मतलब है-

48 / 106

............ एक यांत्रिक उपकरण है जो ऊर्जा को द्रव में अंतरित करता है।

49 / 106

किस प्रकार के अग्निशामक में लचीली होज़ या धातु की भुजा के अंत में एक कठोर हॉर्न होता है?

50 / 106

भारत के राष्ट्रीय बिल्डिंग कोड के अनुसार, औद्योगिक भवनों को दखलकारी के. ...के अन्तर्गत श्रेणीबद्ध किया गया है।

51 / 106

एल.पी.जी. हवा से भारी है।

52 / 106

एक स्टोव पर एक पैन में आग को नियंत्रित करने का सबसे अच्छा तरीका है -

53 / 106

स्मोक डिटेक्टर छत के किसी भी बिन्दु से ....... फीट से ज्यादा दूरी पर नहीं होने चाहिए।

54 / 106

65 डिग्री C से कम फ्लैश पॉइंट वाले तरल पदार्थों की आग बुझाने के लिए कौन सा सिस्टम लगाया जाता है?

55 / 106

श्वसन तंत्र के सिलेंडर पर मौजूद सफेद पट्टी किस गैस को दर्शाती है?

56 / 106

हाथ से संचालित होने वाले इलेक्ट्रॉनिक फायर अलार्म सिस्टम (MOEFA) में कौनसा घटक शामिल है?

57 / 106

यूनिवर्सल एक्सटिंग्विशर है-

58 / 106

आग के प्रसार के तरीके हैं-

59 / 106

सभी पंप हाउसेज के लिए हेड रूम क्लीयरेंस न्यूनतम ...... होना चाहिए।

60 / 106

वेट-राइजर सिस्टम में, शब्द 'फायर सर्विस इनलेट' को कम से कम ..... मिमी. ऊंचाई और ..... मिमी. चौड़ाई के अक्षरों में फ्लोरोसेंट फायर रेड रंग में लिखा जाना चाहिए।

61 / 106

टैली बोर्ड के अनुसार "रेस्क्यू के लिए सांकेतिक रंग क्या है?

62 / 106

पावर स्ट्रिप विद्युत तारों को बदलें, जब -

63 / 106

आग लगने की स्थिति में आपको अपने घर से बाहर निकलने के कितने तरीके पता होने चाहिए?

64 / 106

बी.सी.एफ. अग्निशामक से निम्न में से कौन सी आग को बुझा सकते हैं?

65 / 106

फायर अलार्म में विद्युत प्रवाह के लिए बैकअप बैटरी को लगाया जाता है

66 / 106

स्वतःस्फूर्त दहन तब हो सकता है, जब-

67 / 106

निम्न में से किस उपकरण का वोल्टेज हर एक साल के बाद टेस्ट किया जाता है?

68 / 106

अग्निशामक का उपयोग करते समय किए जाने वाले संचालन का सही क्रम क्या है?

69 / 106

"मीन्स ऑफ एस्केप" पद को इस प्रकार वर्णित किया जा सकता है।

70 / 106

यदि आप एक जलती हुई इमारत को खाली करने में असमर्थ हैं, तो आपको निम्न में से क्या करना चाहिए? 

71 / 106

बी.ए. सेट में लगे रेगुलेटर वॉल्व का क्या कार्य होता है?

72 / 106

जॉकी पंप को ............. के नाम से भी जाना जाता है।

73 / 106

इनलेट, लैंडिंग वॉल्व, ड्रेन वॉल्व, दरवाजे के कब्ज़े और इनलेट और लैंडिंग वॉल्व को लॉक करने की व्यवस्था का निरीक्षण किया जाना चाहिए -

74 / 106

होज रील को सीधे वेट-राइजर पाइप से ........... मिमी. सॉकेट और पाइप के माध्यम से लिया जाना चाहिए जिससे होज़ रील को जोड़ा जाना है।

75 / 106

थ्री-मैन कैरी को और किस नाम से जाना जाता है? 

76 / 106

अगर कोई व्यक्ति बिजली के झटके से घायल हो गया है और उसकी पल्स नहीं है, तो पहले ये करें-

77 / 106

बी.सी. क्लास शुष्क रासायनिक पाउडर उपलब्ध है।

78 / 106

न्यूनतम तापमान जिस पर एक तरल पर्याप्त वाष्प देकर मिश्रण बनाता है, आग को बनाए रखने के लिए, जब बाहरी प्रज्वलन के स्रोत को इसमें लाया जाता है, यह कहलाता है-

79 / 106

निम्नलिखित में से कौन सा एन.एफ.पी.ए. कोड संकटपूर्ण सामग्री कोड से संबंधित है?

80 / 106

आग को नियंत्रित करने या बुझाने के लिए आवश्यक जल की मात्रा कहलाती है-

81 / 106

अग्नि शमन की प्रथम अवस्था क्या होती है?

82 / 106

 निम्नलिखित में से कौन एक अच्छे ईंधन का गुण नहीं है?

83 / 106

मोमबत्ती की लौ के किस क्षेत्र में कोई दहन नहीं होता है?

84 / 106

जंगल की आग किस प्रकार के दहन का परिणाम है?

85 / 106

 फायर असेंबली पॉइंट को सर्वोत्तम रूप में वर्णित किया जा सकता है-

86 / 106

यदि कार्बन डाईऑक्साइड अग्निशामक यंत्र उपलब्ध नहीं है. तो विद्युतीय आग से लड़ने के लिए आप किस प्रकार के अग्निशामक का उपयोग करेंगे?

87 / 106

फ्यूज़ हमेशा उन मिश्रधातुओं और धातुओं से बना होता है जिसमें होता है।

88 / 106

फर्स्ट डिग्री बर्न का इलाज करने के लिए आपको यह करना चाहिए-

89 / 106

आग बुझाते समय आपको अग्निशामक नोज़ल को किस ओर रखना चाहिए?

90 / 106

एक हॉट परमिट आपको अनुमति देता है।

91 / 106

औद्योगिक कार्य क्षेत्र में स्वीकार्य तापमान सीमा है।

92 / 106

अग्नि त्रिकोण के तीन तत्व हैं-

93 / 106

जब आपके कपड़ों में आग लग जाए तो आपको क्या करना चाहिए?

94 / 106

जब आप आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर रहे हों, तो आपको कितनी दूरी पर खड़ा होना चाहिए?

95 / 106

1993-1994 से कौन सी विशेष खतरे वाली अग्नि सुरक्षा प्रणाली को बंद कर दिया गया?

96 / 106

आप अधिकारियों को रिपोर्ट करने वाले फायर अलार्म सिस्टम को स्थापित करके वाणिज्यिक संपत्ति बीमा पर लगभग ....... प्रतिशत तक बचा सकते हैं।

97 / 106

कौनसा एक प्रकार का फायर स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं है?

98 / 106

हीटिंग सिस्टम में किस प्रकार की सामग्री का उपयोग किया जाता है?

99 / 106

व्यावसायिक भवन के किसी भी तल पर मौजूद निकास की यात्रा दूरी कितनी होनी चाहिए?

100 / 106

निम्नलिखित में से कौन सा एन.एफ.पी.ए. कोड पोर्टेबल अग्निशामक के लिए मानक से संबंधित है?

101 / 106

पी.ई.ई.पी. का पूर्ण रूप क्या है-

102 / 106

आग से सुरक्षा प्रदान करने के लिए सतह पर पानी का छिड़काव करने के लिए निम्नलिखित में से किस संस्थापन का उपयोग किया जाता है?

103 / 106

आर.ए.सी.ई. का संक्षिप्त रूप है-

104 / 106

निम्न में से ​कौन फिक्स फायर फाइटिंग का प्रकार है?

105 / 106

होज और सहायक उपकरणों को होज कैबिनेट में रखा जाना चाहिए, जिसका रंग होता है.......

106 / 106

 चोरी से बचने के लिए, घटक जैसे की लाइव लैंडिंग वॉल्व, होज कपलिंग, ब्रांच पाइप, लग्स आदि....... के बने हुए, की सिफारिश मौसम की स्थिति के अनुसार की जाती है।

Your score is

The average score is 0%

0%

अगर किसी प्रश्न के उत्तर में त्रुटि दिखे तो बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध पेपर व आंसर की का पीडीएफ नीचे दिया जा रहा है उससे उत्तर का मिलान करके अपना संशय दूर करें।

Question Paper- PDF

Answer Key – PDF