Site icon

समास: अव्ययीभाव, तत्पुरुष, द्विगु, बहुव्रीहि, द्वंद्व, कर्मधारय

सामासिक शब्द
पूर्वपद और उत्तरपद
समास के भेद

समास के छः भेद हैं-

  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. द्विगु समास
  4. बहुव्रीहि समास
  5. द्वंद्व समास
  6. कर्मधारय समास
(1). अव्ययीभाव समास

जैसे-

(2). तत्पुरुष समास
कर्म तत्पुरुष
करण तत्पुरुष

– जहां करण कारक की विभक्ति ‘से’ का लोप हो।

सम्प्रदान तत्पुरुष

– जहां सम्प्रदान कारक की विभक्ति ‘के लिए’ का लोप हो।

अपादान
सम्बन्ध तत्पुरुष

– जहां सम्बन्ध कारक की विभक्ति ‘का, की, के’ का लोप हो।

(3) द्विगु समास

जिस समास का पूर्वपद संख्यावाचक विशेषण हो उसे द्विगु समास कहते हैं। इससे समूह अथवा समाहार का बोध होता है।

(4). बहुव्रीहि समास
(5) द्वंद्व समास

इस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर और अथवा या एवं लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है।

(6) कर्मधारय समास
Exit mobile version