Site icon

गोलमेज सम्मेलन

  • प्रथम गोलमेज सम्मेलन  (12 नवंबर 1930 से 19 जनवरी 1931 ई.)
  • स्थान
सेन्ट जेम्स पैलेस (लंदन)
  • उद्घाटन
जार्ज पंचम
  • अध्यक्षता
ब्रिटिश पीएम रैम्जे मैकडोनाल्ड
  • प्रतिनिधि
89 (जिसमें 57 ब्रिटिश भारत के, 16 प्रतिनिधि रियासतों के तथा शेष 16 प्रतिनिधि ब्रिटेन के प्रमुख राजनीतिक दलों के सदस्य थे। देशी रियासतों में अलवर, बीकानेर, भोपाल, पटियाला, बड़ौदा, ग्वालियर तथा मैसूर राज्य के प्रतिनिधि थे।)
  • राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि
हिन्दू महासभा
  • जयकर व बी.एस. मुंजे
उदारवादी
  • सी. वाई. चिन्तामणि एवं तेज बहादुर सप्रू
मुस्लिम
  • आगा खां, मुहम्मद शफी, मुहम्मद अली जिन्ना और फजलुल हक
सिक्ख
  • सरदार सम्पूण सिंह
ऐंग्लो इण्डियन
  • के. टी. पाल
दलित वर्ग
  • डॉ. भीमराव अम्बेड़कर
व्यापारी
  • होमी मोदी
कांग्रेस
  • इस सम्मेलन में भाग नहीं लिया।

(7 सितम्बर 1931 से 1 दिसम्बर 1931 ई.)

तृतीय गोलमेज सम्मेलन

(17 नवम्बर, 1932 – 24 दिसम्बर 1932 ई.)

Exit mobile version