Site icon

लॉरेंज वक्र (Lrentz Curve) क्या है? यह आय विषमता की माप कैसे करता है?

आय के वितरण में व्याप्त विषमताओं को दर्शित करने वाला लॉरेंज वक्र (Lrentz Curve) कहलाता है। इसके अंतर्गत किसी भी देश में व्यक्तिगत आय के प्रतिशत वितरण को संचयी रूप में शीर्ष स्तर पर रखते हुए परिवारों के प्रतिशत को संचयी रूप में क्षैतिज स्तर पर रखकर यह ज्ञात किया जा सकता है कि 50 प्रतिशत या 60 प्रतिशत परिवारों को आय का कितना भाग मिल रहा है तथा 5 प्रतिशत या 10 प्रतिशत धनी लोगों को कुल आय का कितना भाग मिल रहा है।

Exit mobile version