यूनिसेफ क्या है? और यह क्या काम करता है

यूनिसेफ (UNICEF )

पूरा नाम  – संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ( United Nations Children’s Fund)
स्थापना  – 11 दिसम्बर, 1946
मुख्यालय –  न्यूयॉर्क शहर

युद्ध के बाद यूरोप और चीन में बच्चों की आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 11 दिसंबर 1946 को यूनिसेफ (UNICEF) की स्थापना की गई थी। पूर्व में इसे संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (United Nations International Children’s Emergency Fund) कहा जाता था। लेकिन मौजूदा समय में इस फुल फॉर्म से “इंटरनेशनल” व “इमरजेंसी” शब्द हटा दिए गए हैं

वर्तमान में , इसका पूरा नाम संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड) है।। 1950 में, हर जगह विकासशील देशों में बच्चों और महिलाओं की दीर्घकालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए इसका  विस्तृत किया गया। 1953 में यूनिसेफ संयुक्त राष्ट्र प्रणाली का एक स्थायी हिस्सा बन गया, और इसमें से “इंटरनेशनल” व “इमरजेंसी” शब्द हटा दिए गए

Leave a Comment