टेनिस कोर्ट की शपथ

फ्रांस की राज्य क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था?

उत्तर- फ्रांस की सरकार का वित्तीय संकट, जिसके समाधान के लिए लुई 16वें को 5 मई, 1789 ईस्वी में ‘स्टेट जनरल’ का अधिवेशन बुलाना पड़ा, जो क्रांति का तात्कालिक कारण था।

टेनिस कोर्ट की शपथ

20 जून, 1789 को लुई 16वें ने कुलीनों के प्रभाव में आकर तृतीय सदन के सभा भवन को बंद करवा दिया और वहां सैनिकों को नियुक्त किया, तो तृतीय सदन के सदस्यों ने पास के टेनिस कोर्ट के मैदान में अपनी सभा की ओर शपथ ग्रहण की। जो इतिहास में ‘टेनिस कोर्ट की शपथ’ के नाम से विख्यात है।

17 जून 1789 को साधारण सदन के सदस्यों ने अपने आपको राष्ट्र का प्रतिनिधि घोषित किया और एक नए सदन का निर्माण किया जो ‘राष्ट्रीय सभा’ कहलाया। राष्ट्रीय सभा को फ्रांस की जनता की एकमात्र प्रतिनिधि सभा घोषित किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *