‘तेलुगू कविता के पितामह’ की उपाधि से किसे सम्मानित किया

हेड मास्टर प्रवेशिका स्कूल (संस्कृत शिक्षा)
11 अक्टूबर, 2021
GK-I
1. विजयनगर साम्राज्य में ‘तेलुगू कविता के पितामह’ की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया था?
(1) पालकुंकी
(2) अल्लसानि पेद्दन
(3) वेमन
(4) राम पन्निकर
उत्तर- 2

2. सुमेलित कीजिए
शहर छतरियाँ
(A) जयपुर (i) बड़ा बाग
(B) जोधपुर (ii) छत्र विलास
(C) कोटा (iii) जसवंत थड़ा
(D) जैसलमेर (iv) गैटोर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें-
(1) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(2) A-iv, B-ii, C-iii, D-i
(3) A-iv, B-iii, C-ii, D-i
(4) A iv, B-i, C-ii, D-iii
उत्तर- 3

3. किस तमिल महाकाव्य में कोवलन और माधवी की कथा दी गयी है?
(1) मेघदूत
(2) मणिमेखलै
(3) शिलप्पादिकारम
(4) जीवक चिन्तामणि
उत्तर- 3

4. स्वामी दयानंद सरस्वती ने ‘सत्यार्थ प्रकाश’ को कहाँ लिखा था?
(1) अलवर में
(2) जोधपुर में
(3) अजमेर में
(4) उदयपुर में
उत्तर- 4

5. 1822 में बनायी गई मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय था –
(1) जालौर में
(2) ब्यावर में
(3) जोधपुर में
(4) पाली में
उत्तर- 2

6. कुचामनी ख्याल के प्रवर्तक हैं?
(1) नानू राम
(2) तेज कवि
(3) शाह अली
(4) लच्छीराम
उत्तर- 4

7. महात्मा गांधी ने किसे “उत्तर दिनांकित चेक” कहा था?
(1) क्रिप्स मिशन
( 2 ) साइमन कमीशन
( 3 ) यंग हसबैण्ड मिशन
(4) कैबिनेट मिशन
उत्तर- 1

8. राणा कुम्भा की हत्या हुई
(1) कुम्भलगढ़ में
(2) नागदा में
(3) चित्तौड़गढ़ में
(4) अचलगढ़ में
उत्तर- 1

9. औद्योगिक क्रांति के दौरान सड़क निर्माण का नया तरीका निम्नलिखित में से किसने खोजा?
(1) मकादम
(2) अब्राहम डर्बी
(3) चार्ल्स गुडइवर
(4) हेनरी कोर्ट
उत्तर- 1

10. राजस्थान में सीताबाड़ी का मेला किस कस्बे के निकट आयोजित होता है?
(1) नोखा
(2) तिलवाड़ा
(3) केलवाड़ा
(4) कोलायत
उत्तर- 3

11. यह किसने कहा, “यदि रूसों न हुआ होता, तो फ्रांसीसी क्रांति संभव न होती”?
(1) वोल्टेयर
(2) लाफायेत्ते
(3) नेपोलियन बोनापार्ट
(4) मिराब्यु
उत्तर- 3

12. अरविन्द घोष के द्वारा रचित ‘भवानी मन्दिर’ निम्न में से किस रचना से प्रेरित थी?
(1) आनन्द मठ
(2) देवी चौधरानी
(3) वर्तमान रणनीति
(4) दुर्गेश नन्दिनी
उत्तर- 1

13. ‘जिन भद्र सूरि ग्रंथ भण्डार राजस्थान में किस जिले में संरक्षित है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) जोधपुर
(3) जालौर
(4) जैसलमेर
उत्तर- 4

14. साबरमती आश्रम से सागर तट तक के दण्डी मार्च में कुल कितनी महिलाओं ने भाग लिया?
(1) 0 (2) 8
(3) 5 (4) 3
उत्तर- 4

15. रूपाजी एवं कृपाजी धाकड़ नामक दो किसान किस कृषक आन्दोलन के दौरान शहीद हुए?
(1) बेगूं
(2) बीकानेर
(3) बरड़
(4) बिजोलिया
उत्तर- 1

16. किस मौर्यकालीन स्तम्भ के शीर्ष पर एक विशाल हाथी का अंकन है?
(1) लौरिया नन्दन
(2) संकिसा
(3) सारनाथ
(4) रामपुरवा
उत्तर- 2

17. वॉल स्ट्रीट संकट के समय ‘ब्लैक मंगलवार घटना कब घटित हुई?
(1) 14 नवम्बर, 1930
(2) 31 दिसम्बर, 1929
(3) 24 जून, 1929
(4) 29 अक्टूबर, 1929
उत्तर- 4

18. हरिषेण द्वारा रचित प्रयागप्रशस्ति की भाषा है-
(1) प्राकृत
(2) संस्कृत
(3) मैथिली
(4) पाली
उत्तर- 2

19. सुमेलित कीजिए-
महाजनपद राजधानी
(A) मत्स्य (i) विराटनगर
(B) अंग (ii) चम्पा
(C) वत्स (iii) कौशाम्बी
(D) अवन्ति (iv) उज्जयिनी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें-
(1) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(2) A-ii, B-iii, C-iv, D-i
(3) A-iv, B-iii, C-ii, D-i
(4) A- iii, B-ii, C-i, Div
उत्तर- 1

20. प्रतिहारों की कौनसी शाखा सर्वाधिक पुरातन मानी जाती है?
(1) जालौर
(2) मण्डोर
(3) मारवाड़
(4) उज्जैन
उत्तर- 2

21. नीचे दिए गए हड़प्पाकालीन स्थलों को उन राज्यों से सुमेलित कीजिए जहाँ स्थल अवस्थित हैं
सूची-I सूची-II
(A) आलमगीरपुर (i) राजस्थान
(B) धोलावीरा (ii) हरियाणा
(C) राखीगढ़ी (iii) उत्तर प्रदेश
(D) कालीबंगा (iv) गुजरात
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें-
(1) A-iii, B-iv, C-ii, D-i
(2) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(3) A- iv, B-iii, C-ii, D-i
(4) A-iii, B-ii, C-i, D-iv
उत्तर- 1

22. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
लेखक ग्रंथ
(A) सूर्यमल्ल मीसण – वंशोदय
(B) पद्मनाभ – कान्हड़देव प्रबन्ध
(C) करणीदान – सूरज प्रकाश
(D) मण्डन – राजवल्लभ
(1) C
(2) A
(3) D
(4) B
उत्तर- 2

23. गोपीलाल यादव, ठाकुर देशराज एवं रेवतीशरण उपाध्याय राजस्थान के किस प्रजामण्डल आन्दोलन से सम्बद्ध रहे?
(1) बीकानेर (2) धौलपुर
(3) भरतपुर (4) बांसवाड़ा
उत्तर- 3

24. स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान राष्ट्रीय शोक दिवस’ कब आयोजित किया गया था?
(1) भारत विभाजन के दिन
(2) बंगाल विभाजन लागू होने के दिन
(3) कांग्रेस के सूरत अधिवेशन के दिन
(4) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के दिन
उत्तर- 2

25. फ्लाईंग शटल का आविष्कार किसने किया?
(1) रिचर्ड आर्कराइट
(2) जॉन के
(3) सैमुअल क्रॉम्प्टन
(4) जेम्स हरग्रीव्स
उत्तर- 2

26. बलबन को नाईब-ए-मुमालिक का पद किस शासक के शासनकाल में प्राप्त हुआ?
(1) मसूद शाह
(2) बहराम शाह
(3) नासिरुद्दीन महमूद
(4) इल्तुतमिश
उत्तर- 3

27. गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त-II के सन्दर्भ में कौनसा कथन सत्य है?
(1) उसके शासन काल में चीनी यात्री फाहियान भारत आया था।
(2) वह बौद्ध धर्मावलम्बी था।
(3) वह शकों द्वारा पराजित हो गया था।
(4) संस्कृत कथा साहित्य ‘कथासरित्सागर’ चन्द्रगुप्त II के समय ही रचा गया था।
उत्तर- 1

28. धुलेव में स्थित प्रसिद्ध मन्दिर, जैन धर्म के किस तीर्थंकर को समर्पित है?
(1) महावीर (2) पार्श्वनाथ
(3) शांतिनाथ (4) ऋषभदेव
उत्तर- 4

29. मौखरी यूप अभिलेख (238 ई.) निम्न में से कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
(1) बरनाला
(2) बैराठ
(3) बड़वा
(4) बड़ली
उत्तर- 3

30. कन्या वध को गैर कानूनी घोषित करने वाली राजस्थान की पहली रियासत थी-
(1) झालावाड़
(2) जयपुर
(3) शाहपुरा
(4) कोटा
उत्तर- 4

31. राजवंश, जो अलाउद्दीन के आक्रमण के समय देवगिरी पर शासन कर रहा था, वह है –
(1) यादव वंश
( 2 ) परमार वंश
(3) राष्ट्रकूट वंश
(4) चालुक्य वंश
उत्तर- 1

32. बीकानेर संग्रहालय में प्रदर्शित महिषासुरमर्दिनी की लाल मिट्टी की मूर्ति मूलतः कहाँ से प्राप्त हुई ?
(1) साँभर
(2) तक्षकगढ़
(3) भटनेर
(4) आमेर
उत्तर- 3

33. निम्नलिखित में से कौनसा सुषिर वाद्य है?
(1) रावणहत्था
(2) जंतर
(3) सतारा
(4) सूरमण्डल
उत्तर- 3

34. फ्रैंकफर्ट की संधि कब सम्पन्न हुई?
(1) 23 अगस्त, 1866 (2) 18 जनवरी, 1871
(3) 26 फरवरी, 1871 (4) 10 मई, 1871
उत्तर- 4

35. दूधवाखारा किसान आन्दोलन किस राज्य से सम्बन्धित था?
(1) जोधपुर
(2) जैसलमेर
(3) बीकानेर
(4) जयपुर
उत्तर- 3

36. द्वितीय विश्व युद्ध में जापान ने औपचारिक रूप से कब आत्मसमर्पण किया?
(1) 2 सितम्बर, 1945
(2) 6 अगस्त, 1945
(3) 3 सितम्बर, 1949
(4) 3 सितम्बर, 1939
उत्तर- 1

37. राजस्थान की ‘बनास संस्कृति’ संबद्ध है –
(1) नवपाषाण काल से
(2) पुरापाषाण काल से
(3) मध्यपाषाण काल से
(4) ताम्रपाषाण काल से
उत्तर- 4

38. निम्न में से कौनसी चित्रकला शैली मुगल चित्रकला से सर्वाधिक प्रभावित हुई?
(1) किशनगढ़ शैली
(2) जोधपुर शैली
(3) जयपुर शैली
(4) मेवाड़ शैली
उत्तर- 3

39. रामस्नेही संप्रदाय की शाहपुरा शाखा के संस्थापक कौन थे?
(1) जैमलदास जी
(2) रामचरण जी
(3) रामदास जी
(4) दरियाव जी
उत्तर- 2

40. 1887 ई. में स्थापित देव समाज की स्थापना किसने की?
(1) शिव नारायण अग्निहोत्री
(2) केशवचन्द्र सेन
(3) आत्माराम पाण्डुरंग
(4) नरेन्द्र नाथ
उत्तर- 1

41. राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा, राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा के प्रावधानों में संशोधन किया गया?
(1) धारा 29
(2) धारा 19
(3) धारा 30
(4) धारा 25
उत्तर- 2

42. निम्नलिखित में से किस विषय पर विधान पुरःस्थापित करने हेतु राष्ट्रपति की पूर्व मंजूरी या सिफारिश की आवश्यकता नहीं होती है?
(1) नागरिकता के अधिकार के विनियमन से संबंधित विधेयक
(2) व्यापार की स्वतंत्रता पर निर्बन्धन अधिरोपित करने वाले राज्य विधेयक
(3) वित्त विधेयक
(4) नये राज्यों के निर्माण या वर्तमान राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन आदि से संबंधित विधेयक
उत्तर- 1

43. भारत के मुख्य न्यायमूर्ति, उच्चतम न्यायालय को दिल्ली के अलावा अन्य स्थान पर अधिविष्ठ चाहते हैं। इसके लिए उसे जरूरी है। – करना
(1) राष्ट्रपति का अनुमोदन (2) राष्ट्रपति की सहमति
(3) राष्ट्रपति का आशय (4) राष्ट्रपति की अनुमति
उत्तर- 1

44. निम्नांकित में से कौन, राजस्थान से राज्यसभा में सबसे ज्यादा अवधि के लिए प्रतिनिधित्व करने वाली महिला सांसद है?
(1) ऊषी खान (2) शारदा भार्गव
(3) लक्ष्मी कुमारी चूण्डावत (4) शांति पहाड़िया
उत्तर- 2

45. निम्नांकित में से किसने राज्य सभा के सदस्य रहते हुए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?
(i) श्रीमती इंदिरा गांधी (ii) एच. डी. देव गौड़ा
(iii) इन्दर कुमार गुजराल (iv) मनमोहन सिंह
सही विकल्प का चयन कीजिए –
(1) केवल (i), (ii) और (iii)
(2) केवल (i), (iii) और (iv)
(3) केवल (ii), (iii) और (iv)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)
उत्तर- 2

46. मंडल आयोग द्वारा राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की गई?
(1) 30 नवम्बर, 1990
(2) 20 नवम्बर, 1989
(3) 20 दिसम्बर, 1978
(4) 31 दिसम्बर, 1980
उत्तर- 4

47. निम्नांकित में से कौनसी राष्ट्रपति के पद के लिए शर्ते हैं?
(i) वह भारत का नागरिक है।
(ii) वह पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका है।
(iii) वह अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा।
(iv) वह बिना किराया दिए अपने शासकीय निवासों के उपयोग का हकदार होगा।
सही विकल्प का चयन कीजिए –
(1) (i), (ii), (iii) और (iv)
(2) केवल (i), (ii) और (iii)
(3) केवल (i) और (ii)
(4) केवल (iii) और (iv)
उत्तर- 4

48. निम्नांकित में से कौन राजस्थान में मंत्रिपरिषद की बैठक का स्थान और समय निर्दिष्ट करता है?
(1) मुख्य सचेतक
(2) मुख्यमंत्री
(3) संसदीय कार्य मंत्री
(4) राज्यपाल
उत्तर- 2

49. निम्नांकित में से कौनसा अनुच्छेद उसी अवस्था प्रभावी होगा जब लोक सभा भंग न हो अथवा उसका सत्रावसान न हुआ हो ?
(1) अनुच्छेद 75 (1)
(2) अनुच्छेद 75 (2)
(3) अनुच्छेद 75 (3)
(4) अनुच्छेद 75 (4)
उत्तर- 3

50. भारत के संविधान में संशोधन प्रक्रिया के संदर्भ में कौन से कथन सही हैं?
(i) संविधान में संशोधन संसद के किसी भी सदन में इस प्रयोजन हेतु विधेयक पुरःस्थापित करके ही प्रारंभ किया जा सकता है।
(ii) संविधान के संशोधन हेतु किसी विधेयक को संसद में पुरःस्थापित करने के लिए राष्ट्रपति में की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है।
(iii) राष्ट्रपति संविधान संशोधन विधेयक पर निषेधाधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है। (iv) संविधान संशोधन विधेयक पर संसद की संयुक्त बैठक नहीं बुलायी जा सकती है।
सही विकल्प का चयन कीजिए-
(1) केवल (i), (ii) और (iii)
(2) केवल (i) और (ii)
(3) केवल (ii), (iii) और (iv)
(4) केवल (i), (iii) और (iv)
उत्तर- 4

51. श्रेया सिंघल बनाम यूनियन ऑफ इंडिया (2015) वाद किससे संबंधित है?
(1) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार से (2) आईपीसी की धारा 498 (क) के दुरूपयोग के रोकने के निर्देशों से
(3) मत देने और चुनाव लड़ने के अधिकार से
(4) एक लड़की का अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के अधिकार से
उत्तर- 1

52. निम्नांकित में से कौन राजस्थान के पहले ऐसे मुख्यमंत्री रहे हैं जो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय विधानसभा के सदस्य नहीं थे?
(1) भैंरोसिंह शेखावत
(2) बरकतुल्लाह ख़ान
(3) अशोक गहलोत
(4) जग्गनाथ पहाड़िया
उत्तर- 1

53. निम्नांकित में से किसे सबसे पहले राजस्थान के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया?
(1) टी. वी. राजेश्वर ( 2 ) कैलाशपति मिश्र
( 3 ) धनिकलाल मण्डल (4) स्वरूप सिंह
उत्तर- 4

54. निम्नांकित में से कौनसा युग्म मूल कर्त्तव्यों के संबंध में सही नहीं है?
(1) त्याग : स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध प्रथाओं का।
(2) विकास : वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का।
(3) परिरक्षण भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा का।
(4) निर्माण : भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का।
उत्तर- 3

55. निम्नलिखित में से राज्य की नीति के निर्देशक तत्वों के संबंध में कौनसा युग्म सही नहीं है?
(1) अनुच्छेद 43क बयालीस वाँ संशोधन अधिनियम, 1976
(2) अनुच्छेद 49 चवालीस वाँ संशोधन अधिनियम, 1978
(3) अनुच्छेद 43ख सन्तानवे वाँ संशोधन अधिनियम, 2011
(4) अनुच्छेद 45 छियासी वाँ संशोधन अधिनियम, 2002
उत्तर- 2

56. 1977 के लोकसभा के साधारण निर्वाचन में सबसे अधिक स्थान (सीटें) हासिल करने वाला राजनीतिक दल था?
(1) भारतीय जनता पार्टी
(2) जनता पार्टी
(3) भारतीय जनसंघ
(4) भारतीय लोक दल
उत्तर- 4

57: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना (मार्च, 2021) के अनुसार, राजस्थान में निम्नांकित में से कौनसा / से राजनीतिक दल को राज्यीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त है / हैं?
(i) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
(ii) भारतीय ट्राइबल पार्टी
(iii) राष्ट्रीय लोक दल
सही विकल्प का चयन कीजिए
(1) केवल (i)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) केवल (i) और (ii)
(4) केवल (i) और (iii)
उत्तर- 1

58. निम्नांकित में से कौन राजस्थान विधान सभा की पहली महिला सदस्य थीं?
(1) गंगा देवी
(2) यशोदा देवी
(3) सुमित्रा सिंह
(4) कमला बेनिवाल
उत्तर- 2

59. राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष निम्नांकित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?
(1) विशेषाधिकार समिति
(2) नियम समिति और नियम उप समिति
(3) अधीनस्थ विधान समिति
(4) प्रश्न संदर्भ समिति
उत्तर- 2

60. सहकारी सोसाइटियाँ’ विषय है
(1) संघ सूची का
(2) समवर्ती सूची का
(3) अवशिष्ट शक्ति का
(4) राज्य सूची का
उत्तर- 4

61. वर्ष 2020-21 के लिए अग्रिम अनुमानों (प्रचलित मूल्यों पर) के अनुसार सेवा क्षेत्र का राजस्थान के राज्य घरेलू उत्पाद में योगदान है
(1) 45.43%
(2) 55.40%
(3) 54.30%
(4) 55.48%
उत्तर- 1

62. निवेश बंधु पोर्टल का संबंध जिस क्षेत्र से है, वह है –
(1) बीमा
(2) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
(3) विदेशी व्यापार
(4) एम.एस.एम.ई.
उत्तर- 2

63. निम्नलिखित में से भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार, राज्यों का लिंगानुपात की दृष्टि से आरोही क्रम रहा है-
(1) आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल
(2) छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल
(3) तमिलनाडु, केरल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश
(4) केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़
उत्तर- 2

64. निम्नलिखित में से भारत सरकार द्वारा बनाये गये तीन कृषि सुधार कानून, 2020 में शामिल नहीं है?
(1) कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) समझौता, कीमत आश्वासन एवं फार्म सेवा अधिनियम, 2020
(2) आवश्यक सेवा (संशोधन) अधिनियम, 2020
(3) कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (प्रोत्साहन व सुविधा) अधिनियम, 2020
(4) आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020
उत्तर- 2

65. 2018 की तुलना में 2019 में HDI रैंकिंग में दो अंकों की गिरावट के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है?
(1) 2019 में स्कूली शिक्षा के औसत वर्ष 6.5 से बढ़कर 7.5 हो गए।
(2) स्कूली शिक्षा के अपेक्षित वर्ष 12.2 पर स्थिर रहे।
(3) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 2019 में 69.7 से घटकर 69.4 हो गई।
(4) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय (2017 PPP$ पर ) US$ 6400 से बढ़कर 2019 में US$ 6700 हो गई।
उत्तर- 2

66. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सकल वर्धित मूल्य में एक अपवाद हिस्सा है, जिसका अंश वित्तीय वर्ष 2012 में 2.3% से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2021 में 2.7% हो गया?
(1) उद्योग
(2) निर्माण
(3) बिजली, गैस, पानी की आपूर्ति और उपयोगिता सेवाएं
(4) खनन
उत्तर- 3

67. भारत की वास्तविक जीडीपी में वर्ष 2020-21 में कितना संकुचन एन.एस.ओ. द्वारा अनुमानित किया गया है?
(1) 9.9%
(2) 7.7%
(3) 8.8%
(4) 10.9%
उत्तर- 2

68. देश में 2018-19 में ‘पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS)’ के अनुसार बेरोजगारी दर कितने प्रतिशत रही है?
(1) 5.8%
(2) 5%
(3) 7.9%
(4) 9%
उत्तर- 1

69. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते को संशोधित कर फरवरी 2019 से प्रभावी कर दिया गया है, जो कि है
(1) पुरुष पात्र लाभार्थियों को 4000₹ प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।
(2) पुरुष पात्र लाभार्थियों को 3000₹ प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।
(3) पुरुष पात्र लाभार्थियों को 3500₹ प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।
(4) पुरुष पात्र लाभार्थियों को 5000₹ प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।
उत्तर- 2

70. भारत में प्रावधानिक अनुमानों के अनुसार, वर्ष 2019-20 में प्रतिव्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय (चालू कीमतों पर) अनुमानित है?
(1) 1,20,520 ₹
(2) 1,36,560 ₹
(3) 1,10,500 ₹
(4) 1,34,226 ₹
उत्तर- 4

71. 26 अक्टूबर, 2020 को नई दिल्ली में राज्य के किस शहर को बेस्ट हेरिटेज डेस्टीनेशन इन द कंट्री’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(1) जोधपुर
(2) जैसलमेर
(3) जयपुर
(4) उदयपुर
उत्तर- 3

72. अंब्रेला योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, मंत्रालय विभिन्न अवयव योजनाओं को लागू कर रहा है। निम्न में से कौन सी शामिल नहीं है?
(1) फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज का निर्माण
(2) कृषि प्रसंस्करण समूहों के लिए बुनियादी ढांचा स्थापना
(3) मेगा फूड पार्क
(4) पिछड़े हुए जिलों में सिंचाई परियोजनाओं की
उत्तर- 4

73. वर्ष 2020-21 में (चौथे अग्रिम अनुमान ) के अनुसार देश में अनुमानित कुल खाद्यान्न उत्पादन है
(1) 296.65 मिलियन टन (2) 200.00 मिलियन टन
(3) 308.65 मिलियन टन (4) 896.65 मिलियन टन
उत्तर- 3

74. गोपालन विभाग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा / से कथन सही है/हैं?
(A) यह संरक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने और राज्य की पशु (गोवंश) आबादी के विकास के लिए सख्ती से कार्य करता है।
(B) जैविक खेती के क्षेत्र में गौशाला प्रबंधकों को प्रबंधकीय कौशल प्रदान करना।
(C) वर्ष 2018-19 के दौरान गौशाला को पशु निरोध के लिए 150 लाख की सहायता दी गई है।
(D) प्रथम चरण के दौरान गौशाला को 176.19 करोड़ रुपये बांटे गये।
सही विकल्प का चयन कीजिए
(1) A, B, C और D
(2) A, B और C
(3) B, C और D
(4) A, B और D
उत्तर- 4

75. 2019 में शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) प्रदान करती है-
(1) लाभार्थियों के बैंक खातों में तीन किस्तों में जारी 5000₹ प्रतिवर्ष की राशि दी जाती है।
(2) लाभार्थियों के बैंक खातों में तीन किस्तों में जारी 6000₹ प्रतिवर्ष की राशि दी जाती है।
(3) लाभार्थियों के बैंक खातों में चार किस्तों में जारी 8000₹ प्रतिवर्ष की राशि दी जाती है।
(4) लाभार्थियों के बैंक खातों में दो किस्तों में जारी 7000₹ प्रतिवर्ष की राशि दी जाती है।
उत्तर- 2

76. 2019 के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस इंडेक्स (सूचकांक ) में भारत का स्थान था –
(1) 64वाँ स्थान
(2) 63वाँ स्थान
(3) 61वाँ स्थान
(4) 62वाँ स्थान
उत्तर- 2

77. राजस्थान में 2018-19 के दौरान, पशुपालन विभाग द्वारा की गई प्रमुख पहल है
(A) भामाशाह पशु बीमा योजना
(C) नवजीवन योजना
(B) अविका कवच बीमा योजना
(D) पालनहार योजना
निम्नलिखित में से कौनसा /से कार्यक्रम की शुरुआत हुई?
(1) केवल A (2) केवल A और B
( 3 ) A, B, C और D (4) केवल B
उत्तर- 2

78. कोविड- 19 महामारी के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार ने मिलकर 29.87 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की घोषणा की, वह है-
(1) जीडीपी का 15 प्रतिशत
(2) जीडीपी का 10 प्रतिशत
(3) जीडीपी का 12 प्रतिशत
(4) जीडीपी का 20 प्रतिशत
उत्तर- 1

79. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में सर्वाधिक शहरी साक्षरता दर थी
(1) जयपुर की
(2) उदयपुर की
(3) अजमेर की
(4) प्रतापगढ़ की
उत्तर- 2

80. वर्ष 2019-20 में वर्तमान मूल्य पर देश के सकल मूल्य वर्धन (GVA) में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों का हिस्सा है –
(1) 17.8 प्रतिशत (2) 18.8 प्रतिशत
(3) 16.8 प्रतिशत (4) 19.8 प्रतिशत
उत्तर- 1

81. निम्नलिखित सूची-I को सूची-II से मिलाएं
सूची-I सूची-II
A. हैकिंग P. मशीन पठनीय ऑप्टिकल लेबल जिसमें उस – आइटम के बारे में जानकारी होती है जिसके साथ वह जुड़ा होता है।
B. ई-मेल Q. ऐसी गतिविधियाँ जो डिजिटल उपकरणों, जैसे कि कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट और यहाँ तक कि संपूर्ण नेटवर्क की सिक्योरिटी से समझौता करना चाहते हैं।
C. ब्राउज़र R. सॉफ्टवेयर जो वेब पर वेब पृष्ठो और फाइलों को एक्सेस और प्रदर्शित करता है।
D. बारकोड S. एक कम्प्यूटर उपयोगकर्ता द्वारा एक नेटवर्क के माध्यम से एक या अधिक प्राप्तकर्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वितरित संदेश।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें-
(1) A – R, B– Q, C – P, D – S
(2) A Q, B – R, C-S, D – P
(3) A – Q, B – P, C – S, D – R
(4) A – Q, B – S, C – R, D – P
उत्तर- 4

82. स्कूल में ई – लर्निंग के लिए प्रोजेक्ट SMILE का पूर्णरूप है-
(1) Social Media Interface for Learning Enhancement
(2) Social Media Interaction for Learning Enhancement
(3) Social Media Interface for Learning Engagement
(4) Social Media Interaction for Learning Engagement
उत्तर- 3

83. दुर्घटनावश आप गलती कर बैठते हैं, जब आप अपने MS word डॉक्यूमेंट में कार्य कर रहे होते हैं, तो आप उसे कैसे पुनः प्राप्त करोगे?
(1) Ctrl +Y
(2) Ctrl + U
(3) Ctrl + X
(4) Ctrl + Z
उत्तर- 4

84. निम्न में से सबसे तेज गति से डेटा ट्रांसफर करने वाली केबल कौनसी है?
(1) कोएक्सिअल केबल
(2) ट्विस्टेड पेअर केबल
(3) ऑप्टिकल फाइबर केबल
(4) Cat 6 केबल
उत्तर- 3

85. निम्न में से BCC का उपयोग किस में किया जाता है?
(1) ई-मेल
(2) हाई लेवल लैंगवेज
(3) वेब ब्राउज़र
(4) सर्च इंजन
उत्तर- 1

86. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेशन राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए Pay Manager के माध्यम से नहीं किया जा सकता है?
(1) वेतन पर्ची डाउनलोड करना
(2) वेतन बिल तैयार करना
(3) अवकाश नकदीकरण बिल तैयार करना
(4) राज्य बीमा ऋण के लिए आवेदन करना
उत्तर- 4

87. निम्नलिखित सूची-I को सूची-II से मिलाएं –
सूची-I
A. शाला दर्पण
B. गूगल क्लासरूम
C. गूगल मीट
D. कम्प्यूटर एडेड लर्निंग
सूची-II
P. एक शैक्षिक वातावरण जहाँ किसी विशेष विषय को सीखने में उपयोगकर्ता की सहायता के लिए कम्प्यूटर प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है।
Q. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर
R. वह पोर्टल जहाँ सभी सरकारी स्कूल की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होती है।
S. ऑनलाइन टूल जो शिक्षकों को असाइनमेंट सेट करने, छात्रों द्वारा सबमिट किए गए कार्य का मूल्यांकन करने और ग्रेडेड पेपर वापस करने की अनुमति देता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें –
(1) A – Q, B- R, C-P, D-S
(2) A – Q, B– R, C – S, D-P
(3) A-R, B-P, C-Q, D-S
(4) A – R, B– S, C- Q, D-P
उत्तर- 4

88. USB Pendrive किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस के अंतर्गत आती है?
(1) सेकेंडरी मेमोरी
(2) प्राइमरी मेमोरी
(3) प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी दोनों
(4) प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी दोनों में से कोई नहीं
उत्तर- 1

89. लेक्चर स्लाइड प्रेजेंटेशन बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा?
(1) एंटीवायरस
(2) MS Power Point
(3) MS Excel
(4) ये सभी
उत्तर- 2

90. स्कूल को गोद लेने के लिए, निम्न में से कौन-सा ऑनलाइन पोर्टल सर्वाधिक उपयुक्त रहेगा?
(1) गूगल क्लास रूम
(2) SMILE
(3) ज्ञान संकल्प पोर्टल
(4) गूगल मीट
उत्तर- 3

91. निम्न में से आकार में सबसे छोटा कम्प्यूटर कौनसा है?
(1) सुपर कम्प्यूटर
(2) माइक्रो कम्प्यूटर
(3) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(4) मिनी कम्प्यूटर
उत्तर- 2

92. निम्न में से कौन MS Bing के उपयोग को संदर्भित करता है?
(1) सर्च इंजन
(2) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(3) CAPTCHA जनरेटर
(4) QR code जनरेटर
उत्तर- 1

93. इंटीग्रेटेड सर्किट का उपयोग कम्प्यूटर की किस पीढ़ी में शुरू हुआ?
(1) चतुर्थ
(2) द्वितीय
(3) प्रथम
(4) तृतीय
उत्तर- 4

94. निम्नलिखित में से कौन एक वायरलेस नेटवर्किंग तकनीक नहीं है?
(1) ऑप्टिकल फाइबर
(2) ब्लूटूथ
(3) वाई-फाई हॉटस्पॉट
(4) WLAN
उत्तर- 1

95. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?
(1) हार्डवेयर कम्प्यूटर सिस्टम के भौतिक उपकरणों को संदर्भित करता है।
(2) सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों के संग्रह को संदर्भित करता है।
(3) प्रोग्राम, एक भाषा में लिखे गए निदेशों का एक क्रम है, जिसे कम्प्यूटर द्वारा समझा जा सकता है।
(4) ये सभी
उत्तर- 4

96. नदियाँ जो अपना जल सांभर झील में गिराती हैं
(A) साबी (B) चाप
(C) रूपनगढ़ (D) मेढा
(1) A और B
(2) C और D
(3) B और C
(4) A और D
उत्तर- 2

97. निम्न में से कौनसा मरुस्थल ऑस्ट्रेलिया में स्थित नहीं है?
(1) गिब्सन मरुस्थल
(2) ग्रेट सैन्डी मरुस्थल
(3) मोजावे मरुस्थल
(4) ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल
उत्तर- 3

98. अधिक अवनालिका अपरदन वाले जिले हैं
(1) अलवर, भरतपुर, दौसा और जयपुर
( 2 ) धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और कोटा
(3) अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और बूंदी
(4) डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
उत्तर- 2

99. यूरोप का सर्वोच्च पर्वत शिखर है
(1) माउन्ट पेरडू (2) माउन्ट ब्लैंक
(3) माउन्ट अल्बरुस (एल्ब्रुस) (4) पिंडजुर
उत्तर- 3

100. निम्न में से किस श्रृंखला पर ‘डोड्डाबेट्टा चोटी स्थित है?
(1) नल्लमला की पहाड़ी श्रृंखला
(2) नीलगिरि की पहाड़ी श्रृंखला
(3) अन्नामलाई पहाड़ी श्रृंखला
(4) इलायची की पहाड़ी श्रृंखला
उत्तर- 2

101. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे गए कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए.
सूची-I सूची-II
(स्थान) (खनिज निक्षेप)
(A) नात-की-नेरी (i) अभ्रक
(B) सीसारमा (ii) फेल्डस्पार
(C) गूजरवाड़ा (iii) मैंगनीज
(D) लीलवानी (iv) रॉक फॉस्फेट
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें –
(1) A- (i), B-(ii), C-(iv), D- (iii)
(2) A-(i), B-(iv), C-(iii), D-(ii)
(3) A-(ii), B-(i), C-(iv), D- (iii)
(4) A-(i), B-(iv), C-(ii), D-(iii)
उत्तर- 4

102. 2020 में विश्व के तीन प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक देशों का अवरोही क्रम है –
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब और रूस
(2) सऊदी अरब, रूस और कनाडा
(3) रूस, ईरान और चीन
(4) संयुक्त अरब अमीरात, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर- 1

103. निम्न में से कौनसी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है?
(1) नील
(2) अमेजन
(3) ज़ायरे
(4) मिसिसिप्पी
उत्तर- 3

104. कौन-सा क्षेत्र भूमध्यसागरीय कृषि का प्रदेश नहीं है?
(1) मध्य चिली
(2) दक्षिणी अफ्रीका का दक्षिणोत्तर भाग
(3) कैलिफॉर्निया
(4) न्यूज़ीलैण्ड
उत्तर- र

105. झालावाड़ और बांसवाड़ा जिले किस जलवायु खण्ड में सम्मिलित हैं?
(1) आर्द्र प्रदेश
(2) अर्द्ध-शुष्क प्रदेश
(3) अति-आर्द्र प्रदेश
(4) उप-आर्द्र प्रदेश
उत्तर- 3

106. निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से जिलों की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?
(1) झालावाड़ – प्रतापगढ़
(2) भीलवाड़ा – बांसवाड़ा
(3) करौली – कोटा
(4) डूंगरपुर – भरतपुर
उत्तर- 4

107. भारत का सर्वाधिक गन्ना उत्पादक राज्य है?
(1) कर्नाटक
(3) महाराष्ट्र
(2) उत्तर प्रदेश
(4) तमिलनाडु
उत्तर- 2

108. निम्नलिखित में से कौनसा समूह दक्षिण राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है?
(1) सज्जनगढ़ – नागपानी – गोगुन्दा – सायरा
(2) गोगुन्दा – नागपानी – सायरा – सज्जनगढ़
(3) नागपानी – गोगुन्दा – सज्जनगढ़ – सायरा
( 4 ) सायरा – सज्जनगढ़ – नागपानी – गोगुन्दा
उत्तर- 1

109. 2001–2011 के मध्य निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे कम दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर अंकित की गयी?
(1) आन्ध्र प्रदेश
(2) उड़ीसा
(3) गुजरात
(4) त्रिपुरा
उत्तर- 1

110. सोयाबीन उत्पादन जिला है-
(1) बारां
(2) जालौर
(3) हनुमानगढ़
(4) बीकानेर
उत्तर- 1

111. किसने मानसून और तिब्बत के पठार पर व्याप्त वायुमंडलीय दबाव की दशाओं में सम्बन्ध स्थापित किया?
(1) थॉमसन
(2) एम. टी. यिन
(3) पी. कोटेस्वरम
(4) रामास्वामी
उत्तर- 3

112. निम्न में से कौनसा औद्योगिक प्रदेश भारी धात्विक उद्योगों के लिए जाना जाता है?
(1) मुम्बई – पुणे औद्योगिक प्रदेश
(2) कोलकाता – हुगली औद्योगिक प्रदेश
(3) गुरुग्राम – दिल्ली – मेरठ औद्योगिक प्रदेश
(4) छोटा नागपुर औद्योगिक प्रदेश
उत्तर- 4

113. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान) सूची-II (राज्य)
(A) मण्डला प्लाण्ट फॉसिल्स (i) गुजरात
(B) इन्द्रावती (ii) हिमाचल प्रदेश
(C) सिम्बलबारा (iii) मध्य प्रदेश
(D) वांसदा (iv) छत्तीसगढ़
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें –
(1) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
(2) A-(iii), B-(iv), C-(ii), D-(i)
(3) A-(ii), B-(i), C-(iv), D-(iii)
(4) A-(i), B-(iii), C-(ii), D-(iv)
उत्तर- 2

114. ‘राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स कहाँ स्थित है?
(1) लूनकरनसर
(2) सांभर लेक
(3) डीडवाना
(4) छतरगढ़
उत्तर- 3

115. निम्न में से किस जिले में उष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़ वाले वन नहीं पाए जाते हैं?
(1) अलवर
(2) बांसवाड़ा
(3) बूँदी
(4) जालौर
उत्तर- 4

116. तालचेर कोयला क्षेत्र स्थित है-
(1) पश्चिम बंगाल में
(2) झारखण्ड में
(3) उड़ीसा में
(4) छत्तीसगढ़ में
उत्तर- 3

117. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार, किन जिलों में अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत उनकी कुल जनसंख्या में अधिकतम और न्यूनतम है ?
अधिकतम न्यूनतम
(A) बांसवाड़ा – चूरू और गंगानगर
(B) बांसवाड़ा – बीकानेर और नागौर
(C) प्रतापगढ़ – सीकर और जोधपुर
(D) उदयपुर- भरतपुर और झुन्झुनू
(1) D (2) C
(3) B (4) A
उत्तर- 3

118. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए-
सूची-I सूची-II
(झीलें) (जिला)
(A) नवलखा (i) डूंगरपुर
(B) तालाबशाही (ii) बीकानेर
(C) कोलायत (iii) बूंदी
(D) गैब सागर (iv) धौलपुर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें
(1) A-(ii), B-(iii), C-(iv), D-(i)
(2) A-(iii), B-(iv), C-(ii), D-(i)
(3) A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)
(4) A-(iv), B-(ii), C-(i), D-(iii)
उत्तर- 2

119. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
(केन्द्र) (उद्योग)
(A) ओसाका (i) जलयान
(B) डेट्रॉयट (ii) मोटरकार (ऑटोमोबाईल )
(C) यॉर्कशायर (iii) सूती वस्त्र
(D) योकोहामा (iv) ऊनी वस्त्र
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें –
(1) A – (ii), B – (iii), C- (iv), D- (i)
(2) A-(iii), B-(ii), C-(iv), D-(i)
(3) A-(i), B-(iv), C-(iii), D-(ii)
(4) A-(iv), B-(i), C-(ii), D-(iii)
उत्तर- 2

120. गोमठ और मेवाड़ी किसकी नस्लें हैं?
(1) भैंस
(2) बकरी
(3) ऊँट
(4) भेड़
उत्तर- 3

121. कैनेडियन पेसेफिक रेलमार्ग जोड़ता है
(1) वैंकूवर को हैलीफैक्स से
(2) वैंकूवर को पोर्ट आर्थर से
(3) कैलगरी को मॉन्ट्रियल से
(4) कैलगरी को हैलीफैक्स से
उत्तर- 1

122. कौनसा सुमेलित नहीं है?
(1) सौर ऊर्जा प्लांट – मोकला
(2) राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना – रावत भाटा
(3) गैस आधारित ऊर्जा परियोजना – गिराल
(4) अमर सागर पवन ऊर्जा परियोजना – जैसलमेर
उत्तर- 3

123. राजस्थान के किस जिले में जिप्सीफेरस मृदा मिलती है?
(1) बीकानेर
(2) भीलवाड़ा
(3) हनुमानगढ़
(4) सवाई माधोपुर
उत्तर- 1

124. कौन-सा सुमेलित नहीं है?
सिंचाई परियोजना – जिला
(A) जवाई – पाली
(B) बीसलपुर- टोंक
(C) सिद्धमुख – गंगानगर
(D) पांचना- करौली
(1) A (2) D
(3) B (4) C
उत्तर- 4

125. कामेंग किस नदी की सहायक नदी है?
(1) दामोदर
(2) महानदी
(3) गोदावरी
(4) बह्मपुत्र
उत्तर- 4

126. निम्नलिखित में से कौनसा एक पशुजन्य रोग नहीं है?
(1) प्लेग
(2) बेरी-बेरी
(3) रेबीज़
(4) SARS (सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी सिंड्रोम)
उत्तर- 2

127. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए.
सूची-I
(A) ब्लीचिंग पाउडर
(B) बेकिंग सोडा
(C) वॉशिंग सोडा
(D) जिप्सम
(E) प्लास्टर ऑफ पेरिस
सूची-II
(i) सोडियम बाइकार्बोनेट
(ii) कैल्शियम सल्फेट डाइहाइड्रेट
(iii) कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
(iv)कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
(v) सोडियम कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करें –
(1) A-(iii), B-(i), C-(v), D-(ii), E-(iv)
(2) A-(v), B-(iii), C-(ii), D-(i), E-(iv)
(3) A-(iii), B-(v), C-(i), D-(iv), E-(ii)
(4) A-(iv), B-(i), C-(iii), D-(ii), E-(v)
उत्तर- 1

128. घरेलू विद्युत परिपथ में आपूर्ति मुख्य तारों (वायरिंग) हेतु तारों के विद्युत रोधी आवरणों के लिए सही रंग चुनिए
(1) विद्युन्मय तार → काला, उदासीन तार → हरा, भू-संपर्क तार → सफेद
(2) विद्युन्मय तार → काला, उदासीन तार → हरा, भू-संपर्क तार → लाल
(3) विद्युन्मय तार → लाल, उदासीन तार → काला, भू-संपर्क तार → हरा
(4) विद्युन्मय तार → हरा, उदासीन तार → काला, भू-संपर्क तार → नीला
उत्तर- 3

129. निम्नलिखित में से कौनसा खनिज अनुपूरक, बच्चों में अत्याधिक दस्तों के उपचार हेतु प्रयुक्त किया जाता है?
(1) जिंक
(2) लौह
(3) मैग्नीशियम
(4) कैडमियम
उत्तर- 1

130. सर्वप्रथम कोशिकाओं की खोज की गई-
(1) रॉबर्ट हुक द्वारा
(2) श्लाइडेन और श्वान द्वारा
(3) पुर्किन्जे द्वारा
(4) रॉबर्ट ब्राउन द्वारा
उत्तर- 1

131. “ह्यूमन इंसुलिन” है-
(1) जन्मजात रोग
(2) आनुवांशिक अभियांत्रित हार्मोन
(3) एक संक्रामक रोग
(4) एक एन्ज़ाइम
उत्तर- 2

132. निम्नलिखित में से कौनसे जैव अणु, जैव उत्प्रेरक जैसे कार्य कर सकते हैं? नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) कार्बोहाइड्रेट (B) लिपिड
(C) प्रोटीन (D) न्यूक्लिक अम्ल
(1) B एवं C
(2) केवल C
(3) C एवं D
(4) A एवं D
उत्तर- 3

133. बेमेल जोड़ी का चयन करें-
(1) एस्ट्रोजन : अंडाशय
(2) एड्रीनलीन : पीयूष ग्रंथि
(3) थायरॉक्सिन : थायरॉयड ग्रंथि
(4) टेस्टोस्टेरोन: वृषण
उत्तर- 2

134. निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए
(1) समतापमंडल में UV किरणों द्वारा क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFCs) से क्लोरीन परमाणु मुक्त होते हैं।
(2) समतापमंडल में संकलित (जोड़ा गया) क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFCs) का ओज़ोन पर स्थायी एवं निरन्तर प्रभाव होता है।
(3) ‘क्योटो प्रोटोकॉल, ओज़ोन परत को क्षीण करने वाले पदार्थों के लिए है।
(4) समतापमंडल में ओज़ोन निम्नीकरण हेतु क्लोरीन परमाणु उत्प्रेरक के रूप में कार्य करते हैं।
उत्तर- 3

135. निम्नलिखित में से कौन सा क्षार नहीं है?
(1) C2H5OH
(2) KOH
(3) NH4OH
(4) NaOH
उत्तर- 1

136. परीक्षार्थ संकरण एक व्यष्टि का संकरण (क्रॉस) है –
(1) संबन्धित लक्षणों के लिए विषम युग्मजी व्यष्टि के साथ
(2) दोनों जनकों (समयुग्मजी अप्रभावी और समयुग्मजी प्रभावी) के साथ
(3) एक समयुग्मजी अप्रभावी जनक के साथ
(4) समान जीन प्रारूप वाली व्यष्टि के साथ
उत्तर- 3

137. एक गोलीय दर्पण तथा एक पतले गोलीय लैंस प्रत्येक की फोकस दूरी +25cm (नयी कार्तीय चिन्ह परिपाटी में) है। दर्पण तथा लैंस संभवतः हैं
(1) दर्पण उत्तल तथा लैंस अवतल है
(2) दर्पण अवतल तथा लैंस उत्तल है
(3) दोनों अवतल
(4) दोनों उत्तल
उत्तर- 4

138. मोमबत्ती जलने के दौरान किस प्रकार का परिवर्तन होता है ?
(1) केवल भौतिक परिवर्तन
(2) केवल रासायनिक परिवर्तन
(3) दोनों भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
(4) न तो भौतिक और ना ही रासायनिक परिवर्तन
उत्तर- 3

139. एक विद्युत बल्ब के तंतु में से 0.5A विद्युत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित की जाती है। विद्युत परिपथ से प्रवाहित होने वाला विद्युत आवेश है
(1) 5C
(2) 300C
(4) 50C
(3) 600C
उत्तर- 2

140. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह सदैव होता है
(1) बहुदिशीय
(2) कोई विशेष दिशा नहीं
(3) द्विदिशीय
(4) एकदिशीय
उत्तर- 4

141. निम्नलिखित में से कौन “भारत के ग्रीन गोल्ड” के रूप में जाना जाता है?
(1) नीम
(2) गेहूँ
(3) शैवाल संवर्धन
(4) बांस
उत्तर- 4

142. जब एक विद्युत इस्तरी को 220V पर प्रचालित करते हैं, तो यह 1kW की विद्युत शक्ति का उपयोग करती है। इसके साथ उपयोग में लिए जाने वाले उपयुक्त फ्यूज़ का अनुमतांक है-
(1) 10A
(2) 2A
(3) 5A
(4) 4A
उत्तर- 3

143. फोकस दूरी +20cm, + 50cm तथा – 25cm के तीन पतले लैंसों को एक दूसरे में संपर्क में रखे जाने पर इन लैंसों के निकाय की प्रभावी क्षमता है।
(1) +11D
(2) +2.22D
(3) +3D
(4) -4D
उत्तर- 3

144. एजेंडा 21 (रियो कॉन्फरेन्स 1992 के परिणाम लेख्य ) सम्बन्धित हैं
(1) ओज़ोन ह्रास
(2) पर्यावरणीय शिक्षा
(3) संधारणीय विकास
(4) विश्वव्यापी तापक्रम वृद्धि
उत्तर- 3

145. नीचे दिए गए कूट की सहायता से राजस्थान के राज्य पशु का चयन कीजिए
(A) ऊंट
(B) बाघ
(C) गोडावण
(D) चिंकारा
(1) A एवं D
(2) केवल A
(3) B एवं C
(4) C एवं D
उत्तर- 1

146. साबुन के अणु में होता है
(1) एक जलरागी शीर्ष और एक जलरागी पूंछ
(2) एक जलविरागी शीर्ष और एक जलविरागी पूंछ
(3) एक जलरागी शीर्ष और एक जलविरागी पूंछ
(4) एक जलविरागी शीर्ष और एक जलरागी पूंछ
उत्तर- 3

147. निम्नलिखित में से किस रक्त समूह को एक सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता के रूप में संदर्भित किया जाता है?
(1) AB
(2) A
(3) O
(4) B
उत्तर- 1

148. निम्नलिखित में से किसके बहुलकीकरण से नियोप्रीन बनाया जाता है?
(1) आइसोप्रीन
(2) विनाइल क्लोराइड
(3) एक्रिलोनाइट्राइल
(4) क्लोरोप्रीन
उत्तर- 4

149. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही कथनों का चयन कीजिए
(A) कैटेलिटिक कनवर्टर युक्त मोटर वाहनों को अनलेडेड पेट्रोल का प्रयोग करना चाहिए
(B) भारत में वायु प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1987 में लागू हुआ
(C) वायु प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1987 संशोधन में शोर को वायु प्रदूषक के रूप में शामिल किया गया
(1) A, B एवं C
(2) A एवं B
(3) A एवं C
(4) B एवं C
उत्तर- 3

150. दृष्टिकोण ‘अबिंदुकता’ उत्पन्न होता है, जब-
(1) पक्ष्माभी पेशियाँ कमजोर होती हैं
(2) दृष्टि पटल पर एक धब्बा होता है
(3) कार्निया की आकृति गोलीय नहीं होती है
(4) मस्तिष्क की तरफ जाने वाली दृक् तंत्रिका क्षतिग्रस्त होती है
उत्तर- 3

Leave a Reply