नए विदेश सचिव होंगे हर्षवर्धन श्रृंगला
तरणजीत सिंह संधू को अमेरिका में नया राजदूत नियुक्त किया गया है, वह वर्तमान में श्रीलंका में भारत के राजदूत हैं। तरणजीत सिंह संधू अमेरिका में हर्षवर्धन श्रृंगला का स्थान लेंगे। बता दें कि हर्षवर्धन श्रृंगला को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
आईसीसी अवॉर्ड्स
वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर — रोहित शर्मा, भारत
बेस्टर क्रिकेटर ऑफ द ईयर — बेन स्टोक्स, इंग्लैंड
टी—2. परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर — दीपक चाहर, भारत
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर — पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया
इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर — लाबुशेन
एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर — काइल, आयरलैंड
स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड — विराट कोहली, भारत
अंपायर ऑफ द ईयर — रिचर्ड इलिंगवर्थ, इंग्लैंड
वनडे और टेस्ट दोनों के कप्तान बने विराट कोहली
पुरुष मैच में पहली बार तीसरे अंपायर की भूमिका में होगी महिला
— पुरुष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार वेस्ट इंडीज की जैकलीन विलियम्स तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगी। वह वेस्ट इंडीज और आयरलैंड के बीच हुए पहले टी—20 मैच बनी।