टंगस्टन का उत्पादन निम्न में से कहां की खदान में होता है।
कर सहायक परीक्षा 2019
(1) डेगाना
(2) गुजरवाड़ा
(3) बांदर सिंदरी
(4) देवड़ा
उत्तर- 1
राजस्थान में देश का कितने प्रतिशत फेल्सपार भण्डार मिलता है-
LDC 2018
(1) 66%
(2) 33%
(3) 50%
(4) 100%
उत्तर- 1
सीसे-जस्ते का अयस्क कौन सा नहीं है-
LDC 2018
(1) हेमेटाइट
(2) जिकाइट
(3) केलामाइन
(4) गैलेना
उत्तर- 1
‘नाथरा की पाल’ खान किस जिले में है –
LDC 2018
(1) बाड़मेर
(2) सिरोही
(3) उदयपुर
(4) अजमेर
उत्तर- 3
‘नाथरा की पाल’ में किस धात्विक खनिज के भण्डार हैं-
उद्योग निरीक्षक 2018
(1) सीसा
(2) टंगस्टन
(3) लोहा
(4) तांबा
उत्तर- 3
खो-दरीबा क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है?
उद्योग निरीक्षक 2018
(1) ताँबे की खानों
(2) लोह अयस्क खानों
(3) चूने-पत्थर की प्रचुरता
(4) कोयले की खान
उत्तर- 1
राजस्थान निम्न में से (देश में) किसका एकमात्र उत्पादक है
LDC 2018
(1) जैस्पर, सीसा, जस्ता, वोलेस्टोनाइट
(2) टंगस्टन
(3) सोना, चांदी, ग्रेनाइट
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- 1
सही समूह को चिह्नित कीजिए-
LDC 2018
(1) डाबला-सिंघाना – बेराइट
(2) खेतड़ी-सिंघाना – तांबा
(3) राजपुरा-दरीबा – सोना
(4) झामर-कोटडा – लोह अयस्क
उत्तर- 2
निम्नलिखित सूचियों को सुमेलित कीजियेः
सूची-1 सूची-2
1- राजपुरा-दरीबा i. तांबा
2- नाथरा-की-पाल ii. सीसा एवं जस्ता
3- खो-दरीबा iii. बेरिलियम
4- बांदर-सींदरी iv. लौह अयस्क
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिएः
कूटः
1. 1-i, 2-ii, 3-iv, 4-iii
2. 1-ii, 2-iv, 3-i, 4-iii
3. 1-iii, 2-iv, 3-ii, 4-i
4. 1-ii, 2-iii, 3-iv, 4-i
उत्तर- 2
गलत युग्म को पहचानिएः
खनिज खान
1. जिप्सम – पलाना
2. गुलाबी संगमरमर – बाबरमाल
3. तामड़ा – राजमहल
4. यूरेनियम – कुराड़िया
उत्तर- 1
राजस्थान में जिप्सम के भण्डार नागौर में भदवासी, गोठ मांगलोद एवं धांकोरिया में, बीकानेर में जामसर (देश की सबसे बड़ी खान), पुगल, बिसरासर हरकासर आदि, जैसलमेर में मोहनगढ़, चांदन एवं मचाना
गंगानगर में सुरतगढ़ व तिलौनिया में है।
पलाना क्षेत्र निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है-
क.अ. (वेल्डर) 2019
(1) सीसा
(2) लिग्नाइट
(3) कॉपर
(4) फेरस
उत्तर- 2
जनकपुरा और सरवाड़ खानें जिस खनिज के उत्पादन के लिए जानी जाती हैं, वह है-
1. पन्ना
2. तामड़ा
3. उदयपुर
4. बेराइट्स
उत्तर- 2
निम्न में से कौनसा खनिज तेल क्षेत्र राजस्थान के बाड़मेर जिले में नहीं है?
क.अ. (वेल्डर) 2019
(1) मंगला-1 (2) विजया
(3) सौभाग्यम् (4) सरस्वती
उत्तर- 3
निम्न में से किस प्रकार का कोयला गुणवत्ता में श्रेष्ठ माना जाता है-
क.अ. (फिटर) 2019
(1) लिग्नाइट
(2) पीट
(3) बिटुमिन्स
(4) एंथ्रेसाइट
उत्तर- 2