भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत विधान परिषद की स्थापना या समाप्ति की व्यवस्था की गई है?
अ. अनुच्छेद 168 ब. अनुच्छेद 169
स. अनुच्छेद 170 द. अनुच्छेद 171
उत्तर— ब

व्याख्या— भारतीय संविधान के अनुच्छेद 169 के अंतर्गत किसी राज्य विधान सभा द्वारा दो—तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करने पर संसद विधि द्वारा उस राज्य में विधान परिषद की स्थापना या समाप्ति कर सकती है।

अनुसूचित जातियों औ अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
अ. अनुच्छेद 338 और 338 ए
ब. अनुच्छेद 337
स. अनुच्छेद 334
द. अनुच्छेद 339
उत्तर — अ

भारतीय संविधान के अनु. 338 के तहत अनुसूचित जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग तथा अनु. 339 ए के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग (89वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 से) के गठन का प्रावधान किया गया है।

अनुच्छेद 44 — समान नागरिक संहिता

निम्नलिखित में कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
अ. अनुच्छेद 39 ए— समान न्याय एवं नि:शुल्क विधिक सहायता
ब. अनुच्छेद 40 — ग्राम पंचायतों का संगठन
स. अनुच्छेद 44 — समान नागरिक संहिता
द. अनुच्छेद 48 — न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
उत्तर— द

व्याख्या — भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के तहत समान न्याय और नि:शुल्क विधिक सहायता अनु. 39ए में, ग्राम पंचायतों का संगठन अनु. 40 में तथा समान नागरिक संहिता अनु. 44 में वर्णित है जबकि कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण अनु. 48 में नहीं बल्कि अनु. 50 में उल्लिखित है। अनु. 48 कृषि एवं पशुपालन के संगठन से संबंधित है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder