सहकारिता आंदोलन की शुरुआत कब हुई?

देश में सहकारिता आंदोलन की शुरुआत कब हुई?
– वर्ष 1904 में सहकारी साख समिति अधिनियम से
भारत में सहकारी आंदोलन का जनक किसे माना जाता है?
– एफ. निकालसन को
सहकारिता की उत्पत्ति कहां से हुई?
– ब्रिटेन से
प्राथमिक सहकारी बैंकों को अपने कुल अग्रिमों का कितना प्रतिशत प्राथमिक क्षेत्र तथा कमजोर वर्गों को आवंटित करना होगा?
– क्रमशः 60 और 25 प्रतिशत
अल्पकालीन ऋण (एक वर्ष के लिए) कौन-सी सहकारी समिति प्रदान करती है?
– प्राथमिक साख समितियां
देश में सर्वाधिक शहरी सहकारी बैंक किस राज्य में स्थित हैं?
– महाराष्ट्र में
केन्द्रीय सहकारी बैंक किस स्तर पर कार्य करती है?
– जिला स्तर पर (मध्यकालीन, एक वर्ष से अधिक और तीन वर्ष तक का ऋण प्रदान करती है।)
दन्तवाला (1989), केलकर (1986) तथा खुसरो (1989) समितियां किससे सम्बन्धित हैं?
– क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की दुर्बलताओं और उन्हें सक्षम बनाने के सुझाव से।
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किस प्रकार के बैंक हैं?
– अनुसूचित बैंक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पर्यवेक्षण का प्राधिकार किसके पास है?
– नाबार्ड
बैंकों की गैर-निष्पादक आस्तियां अधिक होना किस ओर संकेत करता है?
– ऋणों की वसूली में विलम्ब
भारत में बैंकों की प्रमुख समस्या क्या है?
– गैर-निष्पादक आस्तियों का अधिक होना।
बैंक ऑफ राजस्थान का विलय किस बैंक में किया गया?
– आईसीआईसीआई में वर्ष 2010 में।
बुल और बियर किस व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं?
– शेयर बाजार (स्टॉक एक्सचेंज)
भूमि विकास बैंक किसानों को किस प्रकार का ऋण उपलब्ध कराता है?
– दीर्घकालीन अवधि का (पांच वर्ष से अधिक)
सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए किसका गठन किया है?
– वर्ष 2000 में बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) का गठन किया। जो संसद के प्रति उत्तरदायी है।
देश में बीमा क्षेत्र का निजीकरण किस समिति की सिफारिश पर किया गया?
– मल्होत्रा समिति।
इरडा (IRDA) का मुख्यालय कहां है?
– हैदराबाद में।

  1. वर्ष 1995-96 में स्थापित ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का हिसाब रखता है?
    अ. भारतीय रिजर्व बैंक
    ब. भारतीय स्टेट बैंक
    स. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
    द. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
    उत्तर- द
  2. लघु अवधि ऋण की अवधि है?
    अ. अधिकतम 15 माह
    ब. 2 से 5 वर्ष
    स. 1 से 3 वर्ष
    द. 1 से 2 माह
    उत्तर- अ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *