आरपीएससी द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी हिंदी विषय के पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र

 

शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हिंदी विषय के प्रश्न पत्र यहां पर उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। हालांकि आपको ये प्रश्न पत्र और आंसर की आरपीएससी की बेवसाइट पर मिल जाएंगे। मगर इन्हें ढूंढ़ने में आपको बहुत समय लगता है, अत: आप परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा प्रश्न पत्रों के साथ ही उनकी आरपीएससी द्वारा जारी आंसर की भी दी उपलब्ध करवाई जा रही है।

प्रिय, प्रतियोगी परीक्षार्थियों किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी रणनीति बनानी होती है, जिसकी रणनीति के लिए आपको पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का अच्छे से अध्ययन करना अनिवार्य होती है। इन प्रश्न पत्रों के अध्ययन से आपको सिलेबस और प्रश्नों की प्रकृति समझ आ जाएगी और उसी के अनुरूप तैयारी कर सकेंगे।

प्रश्नपत्रों के पूर्व अध्ययन से यह भी पता चल जाएगा कि कौनसा टॉपिक अधिक महत्त्वपूर्ण है और कौनसा कम।

वैसे तो किसी भी टॉपिक को कमजोर न आंके, क्योंकि प्रश्न पत्र बनाने वाला कहीं से भी प्रश्न दे सकता है।

स्टडीबिज, हमेशा आपको अच्छी विषय—वस्तु उपलब्ध करवाने के प्रति कटिबद्ध है। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

आरपीएससी द्वारा विभिन्न वर्षों में ली गए द्वितीय श्रेणी शिक्षक हिंदी विषय के प्रश्न पत्र —
वर्ष  
प्रश्नपत्र  
उत्तर कुंजी
2016 Hindi Answer Key 
2018 Hindi Answer Key 
2018 Hindi (Spe. Edu.) Answer Key 
2018 Hindi (Sanskrit Edu.) Answer Key
सामान्य अध्ययन एवं विज्ञान (GK)
वर्ष  
प्रश्नपत्र  
उत्तर कुंजी
2011
GK 2011
Answer Key GK 2011
2013
GK 13 
 Answer Key 13
2016
GK 26-04-17
Answer Key 26-04
2016
GK 01-05-17
Answer Key 01-05
2018
GK 28-10-18
Answer Key 28-10
2018
GK 31-10-18
Answer Key 31-10
2018
GK (San.Edu.) 17-02-19
Answer Key
2018
GK (San. Edu.) 19-02-19
Answer Key

नोट:— हमारी टीम ने इन्हें तैयार करने के लिए पूरी सावधानी पूर्वक मेहनत की है, फिर भी कोई त्रुटि रहे तो आप सभी अध्यापक परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि यदि किसी उत्तर तालिका में त्रुटि हो या गलत वर्ष की पीडीएफ डाल दी हो तो कृपया आरपीएससी की बेवसाइट पर उसी वर्ष की उत्तर तालिका से मिलान अवश्य करें।

Leave a Comment