निम्न में से कौन सा संगठन राजस्थान में औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और उद्योग को वित्तीय सहायता देने का कार्य कर रहा है?
अ. राजस्थान वित्त निगम
ब. राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड
स. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम
द. निवेश संवर्द्धन ब्यूरो
उत्तर— स

व्याख्या— राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम लिमिटेड (रीको)  Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation (RIICO)
राजस्थान में उद्योग एवं खनिज विकास के लिए सबसे पहले 28 मार्च, 1969 को ‘राजस्थान उद्योग एवं खनिज विकास निगम की स्थापना की गई। इससे बाद में उद्योग को खनिज से अलग करके नवंबर, 1979 में राजस्थान राज्य खनिज विकास की और जनवरी, 1980 में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास व विनियोग निगम लिमिटेड (रीको) की स्थापना की गई। इसकी अधिकृत पूंजी 175 करोड़ रखी गई।
रीको का मुख्यालय उद्योग भवन, जयपुर में है।
उद्देश्य—
लघु, मध्यम और वृहद् उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
आधारभूत सुविधाएं प्रदान कर लघु, मध्यम और वृहद् श्रेणी के उद्योगों को स्थापित करने हेतु औद्योगिक क्षेत्र विकसित करता है।
औद्योगिक, व्यापार एवं विनियोजन संवर्द्धन गतिविधियां।

राजस्थान की औद्योगिक अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सबसे अधिक सहायक संगठन है?
अ. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम (रीको)
ब. राजस्थान लघु उद्योग निगम (आर एस आई सी)
स. राजस्थान हथकरघा विकास निगम (आर एच डी सी)
द. राजस्थान वित्त निगम (आर एफ सी)
उत्तर — अ

रीको

राजस्थान में उद्यम प्रोत्साहन की स्थापना की गई है—
अ. औद्योगिक उत्पादों के विपणन में सहायता
ब. रुग्ण औद्योगिक ईकाइयों को वित्त प्रदान करने हेतु
स. नए उद्योगपतियों को प्रोत्साहन
द. नए साहसियों को प्रशिक्षण प्रदान हेतु
उत्तर— द

एक संस्था जो लघु उद्योगों तथा शिल्पकारों को उचित कीमत पर कच्चा माल एवं उनके उत्पादों के विपणन के लिए सुविधाएं प्रदान करती है एवं प्रदर्शनी व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करती है, वह है—
अ. राजसीको
ब. आर एफ सी
स. रीको
द. आर के वी आई वी
उत्तर— अ

राजस्थान में प्रस्तावित निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क को निम्न में से किसके द्वारा स्थापित किया गया—
अ. जापान
ब. विश्व बैंक
स. भारत सरकार
द. अंतर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण
उत्तर— स

लघु अ​वधि ऋण की अवधि है—
अ. अधिकतम 15 माह
ब. 2 से 5 वर्ष
स. 1 से 3 वर्ष
द. 1 से 2 माह
उत्तर — अ

‘सेमफेक्स’ योजना लागू की गई है?
अ. राजसीको द्वारा
ब. आर एफ सी द्वारा
स. रीको द्वारा
द. आर एस एम डी सी द्वारा
उत्तर— ब


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder