पशु अनुसंधान केन्द्र, कोडमदेसर स्थित है-
(1) जयपुर में
(2) जैसलमेर में
(3) बीकानेर में
(4) टोंक में
उत्तर- 3
चित्तौड़गढ़ किले के निम्नलिखित मन्दिरों में से कौनसा एक जैन मन्दिर है
[RAS-05.08.2018]
(1) कुम्भश्याम मन्दिर
(2) सतबीश देवरी मन्दिर
(3) समिद्धेश्वर मन्दिर
(4) तुलजा भवानी मन्दिर
उत्तर- (2)
हरणी महादेव मन्दिर…में स्थित है। [राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.07.2018 (1)]
(1) भीलवाड़ा
(2) चूरू
(3) बाँसवाड़ा
(4) सीकर
उत्तर- (1)
मन्दिर और स्थान के निम्नलिखित जोड़ों में से कौनसा जोड़ा सही ढंग से मेल नहीं खाता है?-
[ राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.07.2018 (II) ]
(1) सास बहू मन्दिर-टोंक
(2) कपिल मुनि मन्दिर-कोलायत
(3) गोविन्द देवजी मन्दिर- जयपुर
(4) एकलिंगजी मन्दिर-उदयपुर
उत्तर- (1)
आभानेरी मन्दिर कहाँ स्थित है?
[ राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-14.07.2018 (II) ]
(1) सिरोही
(2) बारां
(3) दौसा
(4) सीकर
उत्तर- (3)
मन्दिरों और स्थानों के निम्नलिखित जोड़ों में से किस जोड़े का सही मिलान नहीं हुआ है?
[ राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल-15.07.2018 (1)]
(1) ओसियाँ मन्दिर-जोधपुर
(2) सालासर मन्दिर-चूरू
(3) रणकपुर मन्दिर-पाली
(4) जगदीश मन्दिर-भीलवाड़ा
उत्तर- 4
राजस्थान राज्य की भारत की कुल पशुधन में कितने प्रतिशत भागीदारी है? [Industry Extension Officer, 2018]
(1) 9.9 %
(2) 11.27%
(3) 18.30%
(4) 15.80%
उत्तर- 2
राष्ट्रीय डेयरी अनुसन्धान संस्थान स्थित है-
[कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा, 2018]
(1) करनाल
(2) बरेली
(3) पंतनगर
(4) बीकानेर
व्याख्या-करनाल हरियाणा राज्य में है।
उत्तर- (1)
निम्न में से कौनसी गाय की नस्ल भारवाहक के लिये जानी जाती है?
[कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा, 2018]
(1) राठी
(2) साहीवाल
(3) गिर
(4) नागौरी
उत्तर- 4
राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान स्थित है-
[कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा, 2018 ]
(1) अविकानगर
(2) गजनेर
(3) महेन्द्रगढ़
(4) मकदूम
उत्तर- 4
निम्नलिखित में से कौनसी बकरी की नस्ल है?
(1) मालवी
(2) मारवाड़ी
(3) पूगल
(4) गिर
उत्तर- 2
निम्न में से कौन सी गाय की नस्ल भारवाहक के लिये जाती है?
(1) राठी
(2) साहीवाल
(3) गिर
(4) नागौरी
उत्तर- (4)
राजस्थान में पाई जाने वाली गायों की नस्लों में निम्न में से कौन नहीं है? [ सहायक कृषि अधिकारी, 2018)
(1) थारपारकर
(2) कांकरेज
(3) चोकला
(4) राठी
उत्तर- (3)
चोकला भेड़ की नस्ल है।
राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (RIICO) की स्थापना कब हुई?
[ आर्थिक अन्वेषक सीधी भर्ती परीक्षा, 2018]
(1) 1990
(2) 1985
(3) 1980
(4) 1975
उत्तर- (3)
निम्नलिखित में से कौनसा शहर शुगर मिल्स से होने वाली प्रदूषण से ग्रसित है?
[ कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर) परीक्षा, 2018]
(1) हनुमानगढ़
(2) गंगानगर
(3) अजमेर
(4) सिरोही
उत्तर- (2)
राजस्थान विनियोग प्रोत्साहन स्कीम शुरू करने का वर्ष है-
[आर्थिक अन्वेषक सीधी भर्ती परीक्षा, 2018]
(1) 2013
(2) 2012
(3) 2014
(4) 2015
उत्तर-3
भारतीय पशुधन जनगणना आयोजित की जाती है-
[Assistant Statistical Officer, 2018]
(1) वार्षिक
(2) छ: माही
(3) हर पाँच वर्ष में
(4) उक्त कोई नहीं
उत्तर- 3
भारतीय पशुपालन अनुसन्धान संस्था जो कृषि के आँकड़े कृषि मन्त्रालय के लिए एकत्रित करता है, स्थित है
[Assistant Statistical Officer, 2018]
(1) शिमला में
(2) कानपुर में
(3) इज्जतनगर में
(4) करनाल में
उत्तर- (3)
भैंस की किस प्रजाति में त्वचा का रंग ताँबे (Copper) जैसा पाया जाता है?
[LSA Exam., 2018]
(1) मेहसाना
(2) सूरती
(3) मुर्रा
(4) भदावरी
उत्तर- 4
बकरी में गर्भकाल कितना होता है?
(1) 155 दिन
(2) 185 दिन
(3) 114 दिन
(4) 120 दिन
उत्तर- 1
राष्ट्रीय ऊँट अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?
[LSA Exam., 2018]
(1) जोधपुर
(2) कोटा
(3) अजमेर
(4) बीकानेर
उत्तर- 4
साहीवाल निम्न में से किस पशु की नस्ल है?
[LSA Exam., 2018]
(1) गाय
(2) भैंस
(3) बकरी
(4) भेड़
उत्तर- (1)
राजस्थान में किस योजना के अन्तर्गत गाँव के शिक्षित युवा अथवा गैर-सरकारी संगठन की सेवाएँ गहन पशु (गौ) प्रजनन के लिए प्रयुक्त की जाती हैं?
[Industry Extension Officer Exam., 2018]
(1) कामधेनू
(2) गोपाल
(3) कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम
(4) कृष्णा
उत्तर- (2)
नीचे दिए गए जीवों के समूहों में से किनकी दृष्टि श्रेष्ठ होती है तथा वे मनुष्यों की तुलना में चार गुनी अधिक दूरी की वस्तुओं को देख सकते हैं? CTET (1-V) 18 SEP, 2016]
(1) मधुमक्खी, मच्छर, तितली
(2) बाघ, तेंदुआ, सांड
(3) सांप, रेशम-कीट, छिपकली
(4) चील, गरुड़, गिद्ध
उत्तर- (4)
राजस्थान का कौनसा जिला अजरख प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है?
[ कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा), परीक्षा, 2018 ]
(1) बीकानेर
(2) जैसलमेर
(3) भरतपुर
(4) बाड़मेर
उत्तर- (4)
राजस्थान की कौनसी जगह दाबू प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है?
[कनिष्ठ अनुदेशक ( वेल्डर), परीक्षा, 2018 ]
(1) आकोला
(2) सांगानेर
(3) खण्डेला
(4) नाडोल
उत्तर- (1)
क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम का उद्देश्य क्या है?
[Protection Officer Exam., 2018]
(1) एम.एस.एम.ई. क्षेत्र को तकनीकी उन्नयन सुविधा
(2) सूक्ष्म उद्यमों के गैर-कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार को उत्पन्न करना
(3) योग्य उधार संस्थान द्वारा संपार्श्विक मुक्त साख सुविधा का विस्तार
(4) गैर-सरकारी लघु व्यावसायिक क्षेत्र को वित्त पोषण
उत्तर- (1)
निम्न में से राजस्थान का कौनसा स्थान ब्लैक पॉटरी के लिए प्रसिद्ध है?
[A.E.N. Exam., 2018]
(1) बाँसवाड़ा
(2) स. माधोपुर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) उदयपुर
उत्तर- (2)
लघु उपक्रम के लिए प्लान्ट और मशीनरी में निवेश की सीमा क्या है?
[LDC Paper-I Exam., 2018]
(1) 25 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये
(2) 10 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये
(3) 5 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये
(4) 2 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये
उत्तर- (1)
निम्न में से कौनसी संस्था हस्तशिल्पियों से सीधे उनके द्वारा उत्पादित हस्तशिल्प वस्तुओं को खरीदती है?
[LDC Exam., 2018]
(1) RIICO
(2) RFC
(3) RAJSICO
(4) RBI
उत्तर- (3)
घटपर्णी पौधा (नीपेन्थीस) :
[CTET (I-V) 18 SEP, 2016]
(1) कीड़े-मकोड़ों को आकर्षित करने के लिए उच्च तारत्व की ध्वनियां निकालता है
(2) का मुंह छोटी-छोटी कलियों से ढका होता है
(3) भारत में नहीं पाया जाता है
(4) मेंढकों, कीड़े-मकोड़ों और चूहों को चालाकी से फंसाकर खा जाता है।
उत्तर- 4
राजस्थान के किस जिले में इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित है?
[LDC Paper-I Exam., 2018]
(1) झालावाड़
(2) कोटा
(3) बूंदी
(4) चित्तौड़गढ़
उत्तर- (2)
महाराजा श्री उम्मेद मिल्स लि. किस वर्ष स्थापित की गई थी?
[LDC Paper-I Exam., 2018]
(1) 1939
(2) 1971
(3) 1991
(4) 2001
उत्तर- (1)
निम्न में से राजस्थान के किस जिला औद्योगिक केन्द्र में 31 मार्च, 2017 को एक भी बड़े पैमाने का उद्योग कार्यशील नहीं था?
[LDC Exam., 2018]
(1) दौसा
(2) जालौर
(3) प्रतापगढ़
(4) ये सभी
उत्तर- (4)
खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[LDC Paper-I Exam., 2018]
(1) अजमेर
(2) बीकानेर
(3) अलवर
(4) जयपुर
उत्तर- (3)
राजस्थान के किस उद्योग में सोडियम सल्फाइड का उपयोग कच्चे माल के रूप में किया जाता है?
[LDC Paper-I Exam., 2018]
(1) जूट उद्योग
(2) सूती वस्त्र उद्योग
(3) चीनी उद्योग
(4) चमड़ा उद्योग
उत्तर- (4)
निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन-कौन से महत्त्वपूर्ण खनिज आधारित उद्योग हैं?
[RAS (Pre) Exam., 2018]
A जस्ता गलन उद्योग
B. सीमेन्ट उद्योग
C. इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
D. संगमरमर उद्योग
कूट-
(1) A एवं B
(2) A, C एवं D
(3) A, B एवं D
(4) A, B, C एवं D
उत्तर- (3)
राजस्थान सरकार के किस विभाग में सार्वजनिक निजी सहभागिता परियोजनाओं में राज्य सरकार के प्रयासों के साथ समन्वय के लिए नोडल एजेन्सी के रूप में सार्वजनिक निजी सहभागिता सेल’ का गठन किया गया है?
[उद्योग निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा, 2018]
(1) आयोजना विभाग
(2) उद्योग विभाग
(3) वित्त विभाग
(4) वाणिज्य विभाग
उत्तर- (1)
निम्न में से कौनसा युग्म सही नहीं है?
[ संगणक परीक्षा, 2018 ]
(1) रूडा- राज्य में शहरी गैर-कृषि क्षेत्र के संवर्धन की एजेन्सी
(2) रीको राज्य में औद्योगीकरण के विकास का सर्वोच्च संगठन
(3) राजसीको-लघु पैमाने के उद्योगों को विपणन में सहायता प्रदान करने वाली एजेन्सी
(4) आर.एफ.सी.-उद्योगों को 20 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली एजेन्सी
उत्तर- 1