Site icon

राजस्थान संघ का गठन 25 मार्च, 1948 को किया गया तब उसके प्रधानमंत्री किसे बनाया गया?

राजस्थान में प्रथम निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकार का गठन हुआ?
अ. 26 जनवरी, 1952
ब. 2 फरवरी, 1952
स. 3 मार्च, 1952
द. 15 मार्च, 1952
उत्तर— स

राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च, 1948 को हुआ इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया?
अ. धौलपुर के महाराजा
ब. करौली के महाराजा
स. महाराव कोटा
द. सिरोही के महाराजा
उत्तर— स

व्याख्या:
25 मार्च, 1948 को राजस्थान के एकीकरण का दूसरा चरण सम्पन्न हुआ। इसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, बूंदी, कोटा, टोंक, किशनगढ़ व शाहपुरा सहित 9 रियासतों तथा कुशलगढ़ चीफशिप को ‘मिलाकर राजस्थान संघ’ का निर्माण किया गया। कोटा के महाराव भीमसिंह को राजप्रमुख, बूंदी महाराजा बहादुरसिंह को उपराजप्रमुख डूंगरपुर महारावल लक्ष्मणसिंह को कनिष्ठ उपराजप्रमुख बनाया गया।

राजस्थान संघ का उद्घाटन किसने किया था?
अ. पं. जवाहर लाल नेहरू ने
ब. नरहर विष्णु गाडगिल ने
स. माणिक्यलाल वर्मा ने
द. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने
उत्तर— ब

राजस्थान संघ का गठन 25 मार्च, 1948 को किया गया तब उसके प्रधानमंत्री किसे बनाया गया?
अ. एन.वी. गाडगिल को
ब. माणिक्यलाल वर्मा को
स. गोकुललाल असावा को
द. शोभाराम कुमावत को
उत्तर— स

राजस्थान के एकीकरण के दौरान विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय किसने कहा था कि ‘मैं अपने डेथ वारण्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं।’
अ. कोटा के महाराव भीमसिंह ने
ब. बूंदी महाराजा बहादुरसिंह ने
स. बांसवाड़ा महारावल चन्द्रवीर ने
द. उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर— स

राजस्थान संघ से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करें
– इसका गठन 25 मार्च, 1948 को किया गया।
– कोटा को राजधानी बनाया गया।
– गोकुल लाल असावा को प्रधानमंत्री बनाया गया।
– इसमें 9 रियासत एवं एक चीफशिप को शामिल किया गया।

सभी तथ्य सही है।
परीक्षा में यह पूछा जा सकता है कि कौनसा कथन सत्य है या कौनसा कथन असत्य है।
इसलिए प्रश्न की प्रकृति अवश्य पढ़ें।

Exit mobile version