राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों में 503 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। पात्र अभ्यर्थी 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।
पदों की संख्या
कुल पद – 503 पद
महाप्रबन्धक के 4
उपप्रबन्धक के 27
सहायक प्रबन्धक के 96
सहायक लेखा अधिकारी का 1
सहायक डेयरी केमिस्ट के 10
बॉयलर ऑपरेटर (1) के 9, बॉयलर ऑपरेटर (II) के 22
कनिष्ठ अभियतां का 1,
प्रयोगशाला सहायक के 46
डेयरी तकनीशियन के 31,
इलेक्टि्रशियन के 23,
कनिष्ठ लेखाकार/स्टोर सुपरवाईजर के 48,
ऑपरेटर (2) के 77,
पशुधन पर्यवेक्षक के 7,
रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर के 20,
फिटर के 15,
वेल्डर के 6,
हेल्पर के 27
डेयरी पर्यवेक्षक (3) के 13 एवं
डेयरी प्रयवेक्षक के 20 पद होंगे।
इन पदों पर भर्ती राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से की जायेगी।
परीक्षा शुल्क
पोस्ट वार / श्रेणी वार परीक्षा शुल्क निम्नलिखित होगा: –
General/Creamy layer of BC/MBC – For each post Rs. 1200/-
SC/ST/Non Creamy layer BC/EWS and MBC /Disabled Candidates of Rajasthan- For each post Rs. 600/
नोट: एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा और उसे प्रत्येक पद के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से अलग-अलग शुल्क भी जमा करना होगा।
परीक्षा:-
1. बोर्ड द्वारा प्रत्येक श्रेणी के पदों के लिए एक एजेंसी के माध्यम से अलग-अलग ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। यदि बोर्ड द्वारा भी लागू किया जाता है तो साक्षात्कार / कौशल परीक्षा।
2. ऑनलाइन परीक्षा के लिए कुल समय दो घंटे यानि 120 मिनट होगा।
शैक्षिक योग्यता:-
उम्मीदवार के पास ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की तिथि पर न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए जैसा कि इस विज्ञापन के खंड 7 (3) में दिखाया गया है।
अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन पढ़ें- https://rajcrb.rajasthan.gov.in/Pdfdownload/RCDF_Detailed_Advertisement.pdf
आयु सीमा:
अभ्यर्थी की 01.07.2021 तक न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
सहकार भर्ती बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। सहकार भर्ती बोर्ड को उक्त पदों की संख्या में वृद्धि अथवा कटौती करने का अधिकार होगा।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की जा सकेगी।
आवेदन हेतु 29 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगी। वेबसाइट पर देय निर्धारित तिथि एवं समयावधि में इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन करना होगा।
Website link- rajcrb.rajasthan.gov.in
Online Apply – https://ibpsonline.ibps.in/rcdfzusdec20/
Short Advertisement for RCDF/DUSS – Advertisement PDF
Syllabus For RCDF/DUSS online exam- Syllabus For RCDF/DUSS