राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2022

 

राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019 (17 दिसंबर, 2019) को एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022, 07 अक्टूबर, 2022 को जारी की गई है।

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022

  • राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 नीति को 07 अक्टूबर, 2022 को जारी की गई है। जो 31 मार्च, 2027 तक प्रभावी रहेगी।
  • राजस्थान राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 के प्रमुख उद्देश्य:-
    1. विनिर्माण और सेवाओं का 15 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से विकास करना।
    2. संतुलित और समावेशी क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना।
    3. 2027 तक 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना।
    4. हरित हाइड्रोजन, वैकल्पिक ऊर्जा, चिकित्सा उपकरणों आदि जैसे नवीन क्षेत्रों को प्रोत्साहन देना।
    5. पर्यावरण संरक्षण प्रयासों को प्रोत्साहन देना।

राजस्थान राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 में निम्नलिखित 8 प्राथमिक श्रेणियों हेतु कस्टमाइज्ड परिलाभों के प्रावधान किए गए हैं:-

1. उत्पादन
2. सेवाएं
3. सनराइज क्षेत्र
4. एमएसएमई
5. स्टार्टअप
6. लॉजिस्टिक पार्क-वेयर हाउसिंग और कोड चेन
7. आर एंड डी- टेस्ट लैब्स
8. अक्षय ऊर्जा संयंत्र

प्राथमिक श्रेणी-विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र में 50 करोड़ से अधिक निवेश पर ​देय परिलाभ:-
एसेट क्रिएशन इंसेंटिव – निवेश सब्सिडी (एसजीएसटी प्रतिपूर्ति) या पूंजीगत अनुदान या टर्नओवर लिंक्ड इंसेंटिव (टीएलआई) में से एक चुनने का विकल्प।

विशेष प्रोत्साहन – रोजगार सृजन पर अतिरिक्त परिलाभ, हरित प्रोत्साहन, क्लस्टर प्रोत्साहन, Freight Subsidy (माल ढुलाई सब्सिडी), प्रशिक्षण और कौशल प्रोत्साहन।
छूट – इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी, मंडी शुल्क, भूमि कर पर 100 प्रतिशत 7 वर्षों के लिए, स्टाम्प ड्यूटी पर 75 प्रतिशत छूट एवं 25 प्रतिशत पुनर्भरण, रूपांतरण शुल्क पर 100 प्रतिशत छूट।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *