राजस्थान में विद्युत विभाग में टेक्निकल हैल्पर के 2 हजार 433 पदों पर भर्ती, आवेदन 23 जुलाई तक

  • प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण निगमों में टेक्निकल हैल्पर के 2 हजार 433 पदों पर भर्ती हेतु योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 23 जुलाई, 2018 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
  • जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता ने बताया कि जयपुर, अजमेर व जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में टेक्निकल हेल्पर के रिक्त पदों हेतु माध्यमिक स्कूल परीक्षा तथा लाईनमेन, इलेक्टि्रशियन, पावर इलेक्टि्रशियन, वायरमेन, एसबीए व्यवसाय में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) व एनएसी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।
  • उन्होंने बताया कि आवेदन, आवेदन शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया, प्रत्येक निगम तथा वर्गवार रिक्तियों की संख्या, वेतन, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, विभिन्न देय छूट, पात्रता व चयन प्रक्रिया और अन्य विस्तृत जानकारी 2 जुलाई, 2018 से तीनों विद्युत वितरण निगमों की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी।
  • जयुपर डिस्कॉम- http://energy.rajasthan.gov.in/jvvnl
  • अजमेर डिस्कॉम- http://energy.rajasthan.gov.in/avvnl
  • जोधपुर डिस्कॉम- http://energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl

Leave a Reply