राजस्थान में विद्युत विभाग में टेक्निकल हैल्पर के 2 हजार 433 पदों पर भर्ती, आवेदन 23 जुलाई तक
प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण निगमों में टेक्निकल हैल्पर के 2 हजार 433 पदों पर भर्ती हेतु योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 23 जुलाई, 2018 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता ने बताया कि जयपुर, अजमेर व जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में टेक्निकल हेल्पर के रिक्त पदों हेतु माध्यमिक स्कूल परीक्षा तथा लाईनमेन, इलेक्टि्रशियन, पावर इलेक्टि्रशियन, वायरमेन, एसबीए व्यवसाय में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) व एनएसी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि आवेदन, आवेदन शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया, प्रत्येक निगम तथा वर्गवार रिक्तियों की संख्या, वेतन, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, विभिन्न देय छूट, पात्रता व चयन प्रक्रिया और अन्य विस्तृत जानकारी 2 जुलाई, 2018 से तीनों विद्युत वितरण निगमों की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी।