राजस्थान का प्राकृतिक गैस पर आधारित विद्युतगृह कहाँ है?
(अ) बरसिंगपुर
(ब) पलाना
(स) अन्ता
(द) फलौदी
उत्तर— स
बाड़मेर जिले के किस क्षेत्र से कच्चा खनिज तेल निकाला जा रहा है।
(अ) बयातू
(ब) बोलोत्तरा
(स) गुढ़ामलानी
(द) रामगढ़
उत्तर— स
राजस्थान में परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहां स्थित है?
(अ) सूरतगढ़
(ब) रावतभाटा
(स) छबड़ा
(द) बरसिंहपुर
उत्तर— ब
राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित कब की गई?
अ. वर्ष 2011 में
ब. वर्ष 2010 में
स. वर्ष 2009 में
द. वर्ष 2008 में
उत्तर— अ
राज्य में गैर-परम्परागत किस ऊर्जा स्रोत के विकास की सर्वाधिक सम्भावना है?
(अ) बायो गैस
(ब) सौर-ऊर्जा
(स) पवन ऊर्जा
(द) भू-तापीय ऊजा
उत्तर— ब
राजस्थान राज्य में पवन ऊर्जा प्रोत्साहन नीति कब घोषित की गई –
अ. 1998
ब. 1999
स. 2000
द. 2002
उत्तर— स
राजस्थान ऊर्जा विकास अभिकरण की स्थापना कब की गई?
अ. जनवरी, 1982 को
ब. मार्च, 1983 को
स. जनवरी, 1985 को
द. जून, 1988 को
उत्तर— स
राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत गृह स्थित है?
अ. माही डेम व जवाहर डेप पर
ब. रावतभाटा व राणा प्रताप सागर डेप पर
स. छबड़ा व सूरतगढ़ में
द. छबड़ा व रावतभाटा में
उत्तर— स
मथानिया सौर ऊर्जा परियोजना से संबंधित जिला है –
अ. बाड़मेर
ब. जैसलमेर
स. जोधपुर
द. चूरू
उत्तर— स
निम्नलिखित में से कौन सा कथन “किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान योजना (कुसुम)” के बारे में सत्य है?
(1) बिजली उत्पन्न करने के लिए ग्रामीण इलाकों में पवन चक्कियों की स्थापना।
(2) बिजली उत्पन्न करने के लिए ग्रामीण इलाकों में छोटे ‘यायोमास’ बिजली संयंत्रों की स्थापना
(3) बिजली उत्पन्न करने के लिए इलाकों में भू-तापीय बिजली संयंत्रों की स्थापना।
(4) बिजली उत्पन्न करने के लिए ग्रामीण इलाकों में ग्रिड (Grid) से जुड़े छोटे सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना।
उत्तर— 4
राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (सोलर पार्क) की स्थापना हां की गई है?
अ. बालोत्तरा (बाड़मेर)
ब. भड़ला (जोधपुर)
स. पोखरन (जैसलमेर)
द. शेरगढ़ (जोधपुर)
उत्तर— ब
राजस्थान में बायो—मास ऊर्जा की बुहत अधिक संभावना है, क्योंकि—
अ. रेगिस्तानी क्षेत्र उपलब्ध है
ब. सूर्य की गरमी उपलब्ध है
स. पशु उपलब्ध है
द. सरसों की भूसी उपलब्ध है
उत्तर— द
निम्न में से किस स्रोत से राजस्थान को दिसंबर, 2017 में सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त हुई थी?
(1) पवन
(2) सौर
(3) पन बिजली ऊर्जा
(4) तापीय
उत्तर— 4
नई जैव ईंधन नीति क्रियान्वयन में राजस्थान कौन से स्थान पर आता है?
(1) प्रथम
(2) द्वितीय
(3) सातवें
(4) बाईसवें
उत्तर— 1
धौलपुर पावर परियोजना आधारित है?
अ. लिग्नाइट पर
ब. पानी पर
स. सौर ऊजा पर
द. गैस पर
उत्तर— द
निम्नलिखित में से कौनसी संस्था राजस्थान में गैर—परम्परागत ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निबाह रही है?
अ. रूडा (RUDA)
ब. राजस्थान नवीनीकृत ऊर्जा निगम
स. राजस्थान गैर—पारम्परिक ऊर्जा निगम
द. राजस्थान गैर—पारम्परिक ऊर्जा निर्माण निगम
उत्तर— ब
भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक कितनी सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है?
(1) 20 गीगा वॉट
(2)40 गीगा वॉट
(3) 80 गीगा वॉट
(4) 100 गीगा वॉट
उत्तर— 4
राजस्थान को निम्न में से किस स्रोत से सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है?
(1) पवन
(2) सौर ऊर्जा
(3) तापीय
(4) जल विद्युत
उत्तर— 3
जयपुर स्ट्रीट लाइट सिस्टम परियोजना के अन्तर्गत जयपुर में दिसम्बर, 2017 तक कितनी एल.ई.डी. लाइट्स इन्सटाल कर दी गई थी?
(1) 26,626
(2) 45,000
(3) 30,035
(4) 15,526
उत्तर— 1
निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से नगर नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मत्रालय द्वारा ‘सोलर सिटी’ के रूप में चयनित किए गये हैं?
(1) जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर
(2) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(3) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
(4) जयपुर, जोधपुर, अजमेर
उत्तर— 4
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार 2017 तक ग्रिड से जुड़े हुए सौर ऊर्जा में राजस्थान का स्थान था।
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा
उत्तर— 2
राजस्थान में दिसम्बर, 2017 तक ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता थी?
(1) 10102.00 मेगावाट
(2) 19536.77 मेगावाट
(3)25325.11 मेगावाट
(4) 50412.77 मेगावाट
उत्तर— 2
जैव ईधन पर राष्ट्रीय नीति का संबंध निम्न में से किस रसायन से है?
(1) ब्यूटेनॉल
(2) प्रोपेनॉल
(3) मिथेनॉल
(4) एथेनॉल
उत्तर— 4
राजस्थान में 20 सितम्बर, 2017 को नहर पर बना प्रथम सौर ऊर्जा प्लांट का प्रारम्भ कहा किया गया?
(1) फलौदी (जोधपुर)
(2) लूनकरनसर (बीकानेर)
(3) मैनावली (हनुमानगढ़)
(4) सूरतगढ़ (गंगानगर)
उत्तर— 3
राजस्थान में ऊर्जा सृजन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत कौनसा है:
(1) सोलर
(2) वायु
(3) थर्मल
(4) आणविक
उत्तर— 3
2015 के रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के पश्चात् जिसने एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर हुए उनमें किस क्षेत्र का प्रस्तावित निवेश सर्वाधिक है।
(1) ढांचागत विकास
(2) पेट्रोलियम तथा खनिज
(3) ऊर्जा
(4) विनिर्माण
उत्तर— 3
राजस्थान में परमाणु केन्द्र कहां स्थित है?
अ. रावतभाटा
ब. सूरतगढ़
स. उदयपुर
द. भीलवाड़ा
उत्तर— अ
निम्न में से कौन सी बाहरी संस्था राजस्थान ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिये वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है?
अ. विश्व बैंक
ब. जापान अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग संस्था
स. एशियन विकास बैंक
द. के.एफ.डब्ल्यू. जर्मनी
उत्तर— स
राजस्थान में गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा सूजन करने को लिए नोडल एजेंसी है
(1) राजस्थान रिन्यूअबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लि.
(2) स्टेट मिनिस्ट्री ऑफ न्यू रिन्यूअबल एनर्जी
(3) सेन्टर फॉर न्यू एंड रिन्यूअबल एनर्जी सौर्सेस
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— 1
राजस्थान की 31 मार्च, 2014 के अंत में पावर को स्थापित समता (Instaled Capacity) लगभग कितनी हो गयी थी?
अ. 12,000 मेगावाट
ब. 14,372 मेगावाट
स. 15,000 मेगावाट
द. 20,000 मेगावाट
उत्तर— ब
राजस्थान की जालीपा-कपूरडी तापीय विद्युत परियोजना के बारे में निम्न वाक्यों पर ध्यान दीजिये—
I. यह विद्युत परियोजना लिग्नाइट आधारित है।
I. यह निजी विकासक द्वारा स्थापित की जा रही है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं।
अ. I व II दोनों सही हैं।
ब. I व II दोनों गलत हैं।
स. केवल कथन I सही है।
द. केवल कथन II सही है।
उत्तर— अ
केन्द्र सरकार स्वीकृत ‘प्रशिक्षण’ पवन ऊर्जा फार्म परियोजना के अन्तर्गत राजस्थान के निम्नलिखित किन केन्द्रों पर स्थापित किये गए हैं?
(1) जैसलमेर, फलौदी और देवगढ़
(2) बाड़मेर, ब्यावर और जोधपुर
(3) फलौदी, पाली और माउंट आबू
(4) रामगढ़, नागौर और गुरू
उत्तर— 1
राजस्थान में प्रथम सोलर सिंचाई पंप (दो अश्वशक्ति) अजमेर के निकटवर्ती चाचियावास गांव में कब शुरू किया गया?