राजस्थान में पेटेन्ट सूचना केन्द्र (PIC)

निम्न में से किस वर्ष राजस्थान में पेटेन्ट सूचना केन्द्र (PIC) की स्थापना की गई?
1. 1998
2. 1999
3. 2000
4. 2002
उत्तर- 1
व्याख्या:

  • पेटेंट सूचना केन्द्र (Patent Information Centre- PIC) की स्थापना 1998 में बौद्धिक संपदा अधिकारों Intellectual Property Rights (IPRs) के प्रति जागरूकता पैदा और क्षेत्र से पेटेंट दाखिल करने की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद् (TIFAC), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और राजस्थान सरकार की एक संयुक्त परियोजना के रूप में की गई थी।
  • केंद्र का प्रमुख उद्देश्य इनोवेटर्स, शोधकर्ताओं, अनुसंधान एवं विकास R & D प्रतिष्ठानों और एंटरप्रन्योर्स को डोर स्टेप के माध्यम से पेटेंट सर्च और फाइलिंग की सुविधा प्रदान करना है।
  • केंद्र द्वारा कार्यशालाओं और सेमिनारों का आयोजन करके IPR मुद्दों पर जागरूकता पैदा कर रहा है।

पीआईसी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं:

  • पेटेंट  खोजें
  • जागरूकता कार्यशालाएं
  • पेटेंट फाइलिंग सहायता
  • विशेष सत्र/व्याख्याता
  • कॉपीराइट और डिजाइन फाइलिंग सहायता
  • पेटेंट सूचना का विश्लेषण
  • जीआई फाइलिंग
  • आईपीआर प्रशिक्षण
  • राजस्थान के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए बौद्धिक संपदा सुविधा केंद्र भी PIC, RajCoST/DST, GOR में स्थापित किया गया है।

Leave a Reply