हाल में राजस्थान सरकार की किस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड मिला?
1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
2. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
3. इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
4. उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- 3
राजस्थान में यौन उत्पीड़न जैसे जघन्य अपराध विशेषकर पोक्सो प्रकरणों आदि के डी.एन.ए. प्रकरण के त्वरित परीक्षण के लिए किस स्थान पर डी.एन.ए. खण्ड प्रारंभ किया गया?
— क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, जोधपुर में
अन्य प्रयोगशालाएं- बीकानेर एवं अजमेर में एवं भरतपुर में स्वीकृत।
राजस्थान सरकार द्वारा किन मानव तस्करी विरोधी इकाइयों के माध्यम से गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु अभियान चलाए?
— ऑपरेशन खुशी, ऑपरेशन आशा और ऑपरेशन मिलाप के अभियान पूरे प्रदेश में चलाकर 3,516 बच्चों को दस्तयाब/पुनर्वास किया गया।
ई-मुलाकात प्रारंभ करने वाला राज्य है?
– राजस्थान
पूरे देश में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जिसकी सभी जेलों में ई-मुलाकात प्रारंभ की गई है।
11 मई, 2022 को राज्य सरकार द्वारा राज्य की कितनी योजनाओं/कार्यक्रमों को स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रम घोषित किया गया?
— 28 योजनाओं/कार्यक्रमों को
समस्त स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रमों/योजनाओं का प्रगति नोट एवं जिलेवार रैंकिंग तैयार कर प्रतिमाह किसे प्रस्तुत की जाती है?
— मुख्य सचिव को
स्वत: सत्यापन के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हस्तांतरण प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य है?
— राजस्थान