राजस्थान के किस जिले में सेवण नामक घास पाई जाती है?
अ. अलवर ब. जोधपुर
स. जैसलमेर द. बांसवाड़ा
उत्तर – स
कुरजां पक्षी विहार स्थित है?
खींचन
देश की एकमात्र टंगस्टन उत्पादक खान कहां है?
अ. बांसवाड़ा (राजस्थान) ब. झामरकोटड़ा (राजस्थान)
स. डेगानाा (राजस्थान) द. देहरादून (उत्तरांचल)
उत्तर— स
राजस्थान में पाया जाने वाला अधात्विक खनिज है?
अ. टंगस्टन ब. फेल्सपार
स. अभ्रक द. मैंगनीज
उत्तर— स
राजस्थान में स्टील ग्रेड चूना पाया जाता है?
अ. चित्तौड़गढ़ ब. सवाई माधोपुर में
स. अलवर में द. जैसलमेर—नागौर में
उत्तर— द
बाड़मेर—सांचोर बेसिन प्रसिद्ध है?
अ. पेट्रोलियम के लिए ब. खनिज पदार्थ के लिए
स. बायो गैस के लिए द. जिप्सम के लिए
उत्तर— अ
आगूंचा—गुलाबपुरा किस खनिज का खनन केन्द्र है?
अ. तांबा ब. जिप्सम
स. लौह अयस्क द. सीसा व जस्ता
उत्तर — द
राजस्थान का कौनसा जिला फैल्सपार का अधिकतम उत्पादन करता है?
उत्तर— अजमेर जिला
राजस्थान के प्रमुख अभ्रक उत्पादक जिले हैं?
उत्तर— अजमेर, भीलवाड़ा और जयपुर
सुमेलित है—
राजपुरा — सीसा व जस्ता
नाथरा की पाल — लौह अयस्क
खो दरीबा — तांबा
बांदर—सींदरी — बोरिलियम
सूची 1 व सूची 2 को सुमेलित कीजिए—
कोयाला/गैस खानें जिला
केसर देसर — बीकानेर
कपूरडी — बाड़मेर
मातासुख — नागौर
तनोट — जैसलमेर
उत्तर — सभी सुमेलित है।
निम्नलिखित सुमेलित है—
लूणकरणसर — जिप्सम
जावर — सीसा व जस्ता
डेगाना — टंगस्टन
चम्पा—गुढ़ा — बेरिलियम
जावर की खान किस जिले में स्थित है?
— उदयपुर में
सीसा एवं जस्ता गलाई संयंत्र कहां स्थापित किया गया है?
—? देबारी (उदयपुर)
संगमरमर की सबसे बड़ी मंडी कहां स्थित है?
— किशनगढ़ में
गोठ—मांगलोद जो जिप्सम भण्डार एवं खदानों के लिए प्रसिद्ध है, किस जिले में स्थित है?
— नागौर
सीकर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला खनिज है?
— कैल्साइट
राजस्थान में देश का करीब 90 प्रतिशत एसबेस्टोस उत्पादित किया जाता है। यह किन जिलें में उत्पादित किया जाता है?
— उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और अजमेर