राजस्थान सरकार के गृह रक्षा विभाग (Rajasthan Government Home Guard Department) द्वारा गृह रक्षा स्वयं सेवकों (Home Guard ) के 3841 (सीमा गृह रक्षा के 297 एवं शहरी गृह रक्षा के 3545) पदों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन शुरू: 12 जनवरी, 2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 फरवरी, 2023
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष होना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट, विज्ञापन में विस्तृत जानकारी पढ़ें।
परीक्षा शुल्क: सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों हेतु- 250 रुपये | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ईडब्ल्यूएस/एमबीसी वर्ग के आवेदक हेतु- 200 रुपये
शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रवेश-पत्र:
विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।
नामांकन हेतु परीक्षा केन्द्र:
गृह रक्षा स्वयं सेवकों(Home Guard) के नामांकन हेतु चयन प्रक्रिया अप्रैल, 2023 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किये जाने की संभावना है। विभाग द्वारा उक्त नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही यथा शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक माप—तौल परीक्षा (पीएसटी) एवं दस्तावेज सत्यापन इत्यादि प्रारंभ करने की सूचना का प्रकाशन समाचार पत्र एवं विभागीय वेबसाइट पर परीक्षा प्रारंभ करने की तिथि से 15 दिवस पूर्व कर दिया जायेगा।
नामांकन प्रक्रिया हेतु निर्धारित परीक्षा स्थल पर पंजीकरण एवं प्रमाण-पत्र जांच की जाएगी, उसके बाद नामांकन परीक्षा हेतु अंक गणना
परीक्षा के सभी चरणों के कुल 50 अंक होंगे जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी।
परीक्षा का चरण अधिकतम अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा 25
विशेष योग्यता 20
मौखिक व्यक्तित्व परीक्षण 05
अंकों का योग 50
पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र केन्द्र से या विभागीय वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विभागीय वेबसाइट— https://home.rajasthan.gov.in/content/homeportal/en/homeguardsdepartment.html#
विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें—
https://home.rajasthan.gov.in/content/dam/HomeGuardsfile/Currentnews/Advertisement0.pdf