- 73वें संविधान संशोधन के तहत् पंचायतों के लिए कितनक विषय आरक्षित किए गये हैं?
– 29 विषय - 73वें संविधान संशोधन में पंचायती राज को कितने भागों में बांटा गया है?
– 3 - सबसे पहले कौनसे राज्य में सहकारी किसान कार्ड दिया गया?
– राजस्थान में - किस ग्रंथ में राजपूतों की उत्पत्ति अग्निकुण्ड से मानी गई है?
– पृथ्वीराज रासो में - प्राचीन राजस्थान में सैन्य व्यवस्था के अंतर्गत ‘रावत’ था?
– घुड़सवार सेनानायक - सती प्रथा पर सबसे पहले रोक लगाने वाली राजस्थानी रियासत कौनसी थी?
– अलवर - राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब हुई?
– 1919 ई. में - राजपूताना पीपुल्स कांफ्रेंस का आयोजन किस रियासत द्वारा किया गया?
– मारवाड़ रियासत द्वारा - बीकानेर दिवस कब मना है?
– 1944 ई. में - 1303 ई. में चित्तौड़ आक्रमण के समय कौनसा कवि अलाउद्दीन खिलजी के साथ मौजूद था?
– अमीर खुसरो - भील आन्दोलन के दौरान किस स्थान पर ब्रिटिश सेना द्वारा गोलियां चलाई गई?
– मानगढ़, बांसवाड़ा - करौली प्रजामंडल के संस्थापक कौन हैं?
– मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर - बांगड़ सेवा मंदिर से सम्बन्धित हैं?
– भोगीलाल पण्ड्या - जलालुद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग के बारे में कहा कि ‘मैं ऐसे 10 दुर्गों को मुसलमान के एक बाल के बराबर भी नहीं समझता’?
– रणथम्भौर दुर्ग - जैता एवं कूंपा मारवाड़ के किस शासक के सेनापति थे?
– मालदेव - भोमठ आन्दोलन से संबन्धित है?
– मोतीलाल तेजावत - चित्तौड़गढ़ में विद्या प्रचारणी सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई?
– हरिभाई किंकर व विजयसिंह पथिक द्वारा - भारत का प्रथम संगठित किसान आन्दोलन कौनसा था?
– बिजोलिया किसाना आन्दोलन (18997-1941 ई.) - ‘राजपूताना हेराल्ड’ समाचार-पत्र का प्रकाशन कहां से शुरू हुआ?
– अजमेर से - अलवर प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई?
– 1938 ई. में - ख्यातों के अनुसार बीकानेर के राजा रायसिंह को ‘राजपूताने का कर्ण’ की उपाधि किसके द्वारा दी गई?
– मुंशी देवीप्रसाद द्वारा - जयपुर में जन चेतना का सूत्रपात सर्वप्रथम किसने किया?
– अर्जुनलाल सेठी - राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या किस जनजाति की है?
– मीणा - ‘लीला-मोरिया’ संस्कार आदिवासियों की किस प्रथा से जुड़ा है?
– विवाह - पर्यावरण के लिए न्यौछावर होने वाला संत है?
– जाम्भोजी - ‘सांपों का देवता’ किस लोकदेवता को माना जाता है?
– गोगाजी - भील जनजाति में शादी के समय वर पक्ष द्वारा वधू पक्ष को दी जाने वाली रकम कहलाती है?
– नोतरा - किशनगंज व शाहबाद में सहरिया जनजाति का कितना प्रतिशत पाया जाता है?
– 99.20 प्रतिशत - राजस्थान में सर्वाधिक बाल विवाहों का आयोजन होता है?
– आखातीज (अक्षय तृतीय) - भील जनजाति अपने आपको किसका वंशज मानती है?
– शंकर भगवान - दासी को पत्नी के रूप में मानने के बाद उसे क्या कहा जाता था?
– पासवान, पड़दायत अथवा खवासन - राजस्थान में ‘पत्थरमार’ होली के लिए प्रसिद्ध है?
– बाड़मेर - ऊंट की खाल से बनी वस्तु कहलती है?
– कोपी - ऊंटों की खाल पर सोने-चांदी से कलात्मक अंकन कहलाता है?
– उस्ता कला - मध्यकालीन राजस्थान में सामाजिक बुराइयों को दूर करने में प्रमुख योगदान किसने दिया?
– दादूदयाल - बेणेश्वर मेला कौनसे माह में भरता है?
– माघ पूर्णिमा को - ‘बढ़ार’ (एक प्रकार का सामूहिक भोज) का आयोजन होता है?
– विवाह के अवसर पर - अंगरखी का ग्रामीण भाषा में क्या नाम है?
– बुगतरी - जवाहरात का कार्य किस श्रेणी में आता है?
– हस्तशिल्प - हस्तकला सम्बन्धी ‘राजस्थली’ कहां है?
– जयपुर में - राजस्थान में मथानिया, जोधपुर में स्थित ऊर्जा परियोजना का आधार है?
– सौर ऊर्जा - राजस्थान की प्रमुख नकदी फसल है?
– कपास - ‘काजरी’ (केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान) राजस्थान में कहां स्थित है?
– जोधपुर - देश में राजस्थान किस फसल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
– बाजरा - राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई?
– सन् 1955 ई. में - राजस्थान में सीसा-जस्ता सान्द्र के उत्पादन से सम्बन्धित क्षेत्र है?
– जावर, उदयपुर - राजस्थान का क्षेत्रफल है?
– 3,42,239 वर्ग कि.मी. - राजस्थान में ब्रह्मखेड़ा (गुजरात सीमा) से खेतड़ी तक अरावली पर्वतमाला की लम्बाई है?
– 550 कि.मी. - लोकनाट्य के रूप में ‘पाबूजी की फड़’ अत्यन्त लोकप्रिय है, पाबूजी है?
– लोकदेवता - राज्य में कुंओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है?
– पूर्वी - सूती वस्त्र उद्योग के लिए अधिकांश कच्चा माल राजस्थान के किन ज़िलों से प्राप्त होता है?
– गंगानगर एवं हनुमानगढ़ ज़िलों से - छातों के लिए प्रसिद्ध है?
– फालना (पाली) - राजस्थान से होने वाले निर्यातों में प्रमुख स्थान है?
– जैम एवं ज्वैलरी - ऊंट महोत्सव कहां मनाया जाता है?
– बीकानेर - मध्ययुगीन राजस्थान के सामाजिक आर्थिक जीवन के संदर्भ में ‘पंचकुल’ है?
– ग्रामीण परिषद - गींदड़ नृत्य किस अवसर पर किया जाता है?
– होली - ‘वृहत राजस्थान’ संघ का उद्घाटन किसने किया?
– वल्लभभाई पटेल ने - राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला ज़िला है?
– कोटा - राजस्थान में सूखा सम्भाव्य क्षेत्र कार्यक्रम किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया है?
– वर्ष 1974-75 में - ‘गांव-गांव खेजड़ी, गांव-गांव गोगो’ कहावत में जिस संत का सम्बोधन है, वे किस ज़िले में जन्में?
– चूरू - दाउदी बोहरा समुदाय का प्रमुख उपासना स्थल है?
– गलियाकोट, डूंगरपुर - सन् 1961 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार राजस्थानी भाषा की कुल बोलियां कितनी मानी गई है?
– 73 - राजस्थान की किस उपशैली में शिकार दृश्य चित्रण श्रेष्ठ समझे जाते हैं?
– कोटा - जगमंदिर व जगनिवास महल किस झील पर स्थित है?
– पिछोला झील - जयपुर नगर के वास्तुकार थे?
– विद्याधर भट्टाचार्य - जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह के दरबार में विद्याधर था?
– वास्तुशास्त्री - ‘पर्यावरण चेजना’ जैसी आधुनिक शब्दावली का महत्त्व बहुत पहले ही किस संत ने जान लिया था?
– जाम्भोजी - स्वामी दयानन्द सरस्वती की मृत्यु कहां हुई?
– अजमेर - राजस्थान के कोटा राज्य में 1857 के महान विद्रोह का नेतृत्व करने वाले थे?
– लाला जयदयाल व मेहराव खां - उड़न गिलहरी के लिए राजस्थान का कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है?
– सीतामाता अभयारण्य - शिवदास गाडण रचित‘अचलदास खींची री वचनिका’ से राजवंश का इतिहास ज्ञात होता है?
– गागरोण - डॉ. एल. टेस्सीटोरी संबंधित है?
– राजस्थानी साहित्य से - राजस्थान में वर्ष 2011 में जिलानुसार सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला ज़िला है?
– बाड़मेर - अनुसूचित जातियों की जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है?
– गंगानगर में - मारवाड़ का कौनसा शासक स्वतंत्रता प्रेमी था जिसने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की?
– राव चन्द्रसेन 1562-81 - 23 दिसम्बर, 1912 को लॉर्ड हार्डिंग पर वर्धमान विद्यालय के विद्यार्थी ने बम फेंका, वह था?
– जोरावर सिंह - राजस्थान में पहली विधानसभा का समय है?
– 1952-57 - मरू विकास कार्यक्रम है?
– केन्द्र सरकार का - ‘एनल्स एण्ड एन्टीक्वीटीज ऑफ राजस्थान’ के लेखक लेफ्टीनेंट कर्नल जेम्स टॉड पोलिटिकल एजेन्ट थे?
– उदयपुर एवं जोधपुर स्टेट के - ऐतिहासिक प्रमाणों, दस्तावेजों, पत्रों, मुगल फरमानों एवं हस्तचित्रित तस्वीर के एलबम के अध्ययन हेतु संग्रहण स्थित है?
– राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर - राजस्थान के राजकीय विभागों में केवल हिन्दी भाषा और देवनागरी की रबर की मोहरों का उपयोग कब अनिवार्य किया गया?
– सन 1976 ई. में - पोथीखाना (जयपुर)? पुस्तक प्रकाश (जोधपुर) एवं सरस्वती भण्डार (उदयपुर) में समृद्ध साहित्य उपलब्ध है जो न केवल राजस्थान को बल्कि भारत को भी समृद्ध बनाए हुए हैं, सम्बन्धित है?
– चित्रकला - राजस्थान के पश्चिमी रेतीले मैदान के क्षेत्र में बालूका स्तूप पाए जाते है?
– 60 प्रतिशत - राजस्थान राज्य के किस प्रशासनिक संभाग का अपवाह तंत्र अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंश है?
– जयपुर - ज़िला परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
– ज़िला प्रमुख - पंचायत समिति का मुख्य निष्पादन अधिकारी कौन होता है?
– विकास अधिकारी - भारत का पहला परमाणु विस्फोट किस स्थान पर किया गया?
– पोकरण, जैसलमेर - मरूस्थल का जहाज है?
– ऊंट - सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहे?
– मोहनलाल सुखाड़िया, 17 वर्ष (1954 से 1971 तक) - समिति जिसकी सिफारिश पर देश में पंचायती राज लागू किया, इसके अध्यक्ष थे?
– बलवन्त राय मेहता, 1957 - सहरिया जनजाति का प्रसिद्ध मेला कौनसा है?
– सीताबाड़ी का मेला