राजस्थान सहकारी बैंक में 715 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर
राजस्थान को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने सहकारी बैंक में 715 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों पर भर्ती जिलेवार की जाएगी। योग्य उम्मीदवार कुल 715 पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।
विभिन्न पदों जैसे मैनेजर, सीनियर मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर आदि के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इनमें से 47 पद राजस्थान स्टेट को ऑपरेटिव बैंक और 668 पद जिलेवार सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के लिए हैं।
आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें—Vacancies1_2-7.pdf
राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है।
सहकारी बैंक (अपैक्स बैंक) में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
राजस्थान सहकारी बैंक भर्ती प्रक्रिया पूरी ऑलाइन है और परीक्षा भी ऑनलाइन माध्यम से ही ली जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए तीन लिंक्स के माध्यम से भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉगिन करके अपने फॉर्म को पूरा भरें।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा फीस भी देनी होगी। इसमें से 1000 रुपये जनरल/बीसी (क्रीमी लेयर)/एमबीसी उम्मीदवारों के लिए हैं।
वहीं सहारिया/एससी/एसटी/ बीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/ ईडबल्यूएस और एमबीसी/टीएसपी एरिया/दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे।
उम्मीदवार इस फीस का भुगतान ऑनलाइन, नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट आदि से कर सकते हैं। फाइनल सबमिशन के बाद अभ्यर्थी को आवेदन पत्र का प्रिंटले लेना चाहिए।