- पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने इलेक्ट्रीशियन और वायरमैन ट्रेड में आईटीआई और लाइनमैन ट्रेड में अप्रेंटिसशिप करने वाले प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए असिस्टेंट लाइनमैन के 3500 पदों पर 25 अक्टूबर तक आवेदन मांगे हैं। पीएसपीसीएल ने इन पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है।
आवेदन 4 अक्टूबर से शुरू, जल्द करें आवेदन
- अभ्यर्थी पीएसपीसीएल द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार दिए दिशा—निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करें। आवेदन शुरू होने की तिथि 04 अक्टूबर और अंतिम तारीख 25 अक्टूबर, 2019 है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करवाने की तारीख 31 अक्टूबर, 2019 रख गई है।
पदों की संख्या
- पद का नाम व संख्या: सहायक लाइनमैन, 3500 पद
उम्र सीमा:
- सहायक लाइनमैन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है।
- आरक्षित वर्ग को छूट के लिए विज्ञापन देखें- https://www.pspcl.in/wp-content/uploads/2019/10/Detailed-Advt.-for-the-post-ALM-CRA-295-19.pdf
शैक्षणिक योग्यता:
- सहायक लाइनमैन के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण हो। साथ ही उसने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वायरमैन/ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई और लाइनमैन के ट्रेड में अप्रेंटिसशिप और इलेक्ट्रिकल/वायरमैन ट्रेड में अनुभव हो।
आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फोलो करें—
- सबसे पहले इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करें।
- वेबसाइट पर क्लिक करें— PSPCL
- विज्ञापन को सही पढ़ें और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन करें।