भारतीय डाक विभाग ने ओडिशा सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 2060 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर से आरंभ हो चुके हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2020 है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डाक विभाग के आवेदन पोर्टल appost.in से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल पदों की संख्या: 2060

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों के पास 10वीं स्तर पर मैथमेटिक्स स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषय होना चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए 10वीं परीक्षा ही एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अन्य की तुलना में प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 1 सितंबर, 2020 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

आवेदन प्रक्रिया

जीडीएस आवेदन पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन, फिर निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
तीसरे और अंतिम चरण में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, और फिर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और अंत में पदों की अपनी वरीयता भरनी होगी। आवेदन भरने के बाद ​प्रिंट जरूर लेवें।

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें— https://appost.in/gdsonline/Home.aspx
आवेदन के लिए क्लिक करें— https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p1/reference.aspx