लखनऊ में स्थापित ‘अखिल भारतीय किसान कांग्रेस’ के महासचिव के रूप में चुना गया था?

– एन.जी. रंगा को

गढ़करी विद्रोह का केन्द्र था?

– कोल्हापुर

देवबंद आंदोलन उत्तर प्रदेश (संयुक्त प्रांत) में आरंभ हुआ था?

– 1866 ई.

1924 ई. में बंगाल का ‘तारकेश्वर आंदोलन’ के विरुद्ध था?

– मंदिरों में भ्रष्टाचार

1921 ई. का ‘मोपला विद्रोह’ हुआ थ?

– मालाबार

मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज, अलीगढ़ की स्थापना हुई?

– 1875 ई. में

संथाल विद्रोह के सन्दर्भ में ‘दामिन-ए-कोह’ का अर्थ है?

– राजमहल पहाड़ियों के पास की जमीन

रम्पा विद्रोह – 1879-80

पाबना किसान विद्रोह – 1873-76

बंगाल नील विद्रोह – 1859-60

जयंतिया विद्रोह – 1860-63

तेभागा आंदोलन – 1946-47

मोपला विद्रोह – 1921

1814-17 की अ​वधि में जिस क्षेत्र के ताल्लुकेदारों ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध विद्रोह किया, वह था?

– मालवा