Site icon

निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी एक अमलगम नहीं बनाती है?

निम्नलिखित मिश्र धातुओं में से किसे अमलगम कहते हैं?
अ. जस्ता – तांबा
ब. तांबा – टिन
स. पारा – जस्ता
द. सीसा – जस्ता
उत्तर- स

निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी एक अमलगम नहीं बनाती है?
अ. जस्ता
ब. तांबा
स. मैग्नीशियम
द. लोहा

उत्तर- द
जस्ता, तांबा एवं मैग्नीशियम आदि धातुएं मरकरी (पारा) धातु के साथ मिलकार उसका यौगिक अर्थात अमलगम बनाती है, जबकि लोहा धातु पारे के साथ संयुक्त होकर किसी भी तरह के अमलगम या यौगिक का निर्माण नहीं करता है।

निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनता है जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है और जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण प्रतिरोधकता होती है?
अ. एल्युमीनियम
ब. क्रोमियम
स. निकल
द. टंगस्टन

उत्तर- ब (आईएएस प्री 1996)
इस्पात लोहे का एक प्रकार है, जिसमें 88.4 प्रतिशत लोहा, 11 प्रतिशत क्रोमियम, .35 प्रतिशत कार्बन होता है। यह मृदु, क्रिस्टलीय तथा चमकदार होता है। जिसे आसानी से पीट कर मोड़ा जा सकता है।
क्रोमियम बहुत कठोर होता है। जिसका उपयोग उच्च ताप प्रतिरोध, उच्च कठोरता तथा अपघर्षण के लिए किया जाता है।

निम्नलिखित धातु-युग्मों में से किस एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु हैं?

सोडियम धातु का संग्रह निम्न में डूबोकर किया जाता है?

निम्नलिखित में कौन कठोरतम धातु है?

Exit mobile version