किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्सगोत्र’ ब्राह्मण कहा गया है?

पटवार परीक्षा 2020

किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्सगोत्र’ ब्राह्मण कहा गया है?
— श्रृंग ऋषि का शिलालेख

बड़वा ग्राम (कोटा) से कितने मोखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए?
— तीन

‘ब्रोचगुर्जर’ नामक एक ताम्रपत्र के आधार पर राजपूतों को यू ची जाति का वंशज मानते हुए इनका सम्बन्ध कुषाण जाति से किसने जोड़ा है?
— कनिघंम

बीकानेर के किस शासक ने सुमेलगिरी के युद्ध में शेरशाह की सहायता की थी?
— रावल कल्याणमल

अखैशाह सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?
— जैसलमेर

8वीं से 10वीं शताब्दी तक राजस्थान में किस राजपूत वंश का वर्चस्व रहा?
— प्रतिहार वंश का

खातौली किस जिले में है?
— बूंदी में

रूठी रानी का नाम क्या था?
— उमादे

महाराणा कुम्भा द्वारा रचित ग्रन्थ संगीतराज कितने कोषों में विभक्त है?
— पांच

हम्मीर ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी?
— मीर मुहम्मद शाह

महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?
— खातौली युद्ध

Leave a Reply