जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में निम्नलिखित में से किसने वाइसराय के कार्य परिषद से त्यागपत्र दे दिया था?

बॉम्बे, मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?
अ. 1861 ब. 1851
स. 1871 द. 1881
उत्तर- अ

आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के लाल किले में चल रहे मुकदमे में उनके पक्ष में निम्नलिखित में से किसने वकालत की थी?
अ. सी आर दास ने ब. मोतीलाल नेहरू ने
स. एम ए जिन्ना ने द. सर टी बी सप्रू ने
उत्तर- द
व्याख्या- आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के लाल किले में चल रहे मुकदमे में उनके पक्ष में वकालत करने वाले प्रश्नगत विकल्पों में टी बी सप्रू थे। इस मुकदमे में बचाव पक्ष के वकीलों के समूह की अध्यक्षता भूलाभाई देसाई ने की थी।

जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में निम्नलिखित में से किसने वाइसराय के कार्य परिषद से त्यागपत्र दे दिया था?
अ. रबींद्रनाथ टैगोर ब. मदनमोहन मालवीय
स. सर शंकर नायर द. उपर्युक्त सभी
उत्तर- स
व्याख्या- 13 अप्रैल, 1919 को पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के विरोध में सी. शंकरन नायर ने वाइसराय की कार्यपरिषद से त्यागपत्र दे दिया था। रबींद्रनाथ टैगोर ने इस हत्याकांड के विरोध में अपनी ‘नाइटहुड’ की उपाधि त्याग दी थी।

किस राज्य का सचिवालय भवन ‘राइटर्स बिल्डिंग’ के नाम से जाना जाता है?
अ. असम ब. पश्चिम बंगाल
स. महाराष्ट्र द. कर्नाटक
उत्तर- ब
पश्चिम बंगाल राज्य का सचिवालय भवन ‘राइटर्स बिल्डिंग’ के नाम से जाना जाता है। कोलकाता स्थित इसी भवन में प. बंगाल का मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित है। इस भवन के वास्तुविद थॉमस लियॉन थे तथा इसका निर्माण मूलतः ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के जूनियर सर्वेंट्स (राइटर्स) के लिए 1777 में किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *