अन्तर्राष्ट्रीय विकास संगठन (International Development Association – IDA)
स्थापना – 24 सितम्बर 1960
मुख्यालय – वाशिंगटन डी. सी.
सदस्य – 173
यह विश्व बैंक की एक अनुषंगी संस्था है।
इसे विश्व बैंक की ‘रियायती ऋण देने वाली खिड़की’ Soft Loan Window भी कहते हैं।
मार्च 1961 से UNO का विशिष्ट अभिकरण बना।
उद्देश्य – अल्पविकसित देशों के आर्थि विकास के लिए न्यूनतम ब्याज दर पर दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराना तथा विश्व बैंक के विकास उद्देश्यों को आगे बढ़ाना।