इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क X भर्ती के तहत क्लर्क के 1557 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आईबीपीएस बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक,महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक सहित विभिन्न बैंकों में क्लर्क के 1557 पदों के लिए की एग्जाम करवाएगी।

इन पदों के लिए आज यानी 2 सितंबर, 2020 से ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होगी, जो 23 सितंबर तक जारी रहेगी।

आईबीपीएस पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर माह की 4, 12, 13 तारीख को आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी, 2021 को होगा। प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी होगी।

प्रारम्भिक व मुख्य, दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।

आयु सीमा

उम्मीदवार का जन्म 02.09.1992 से पहले और 01.09.2000 के बाद नहीं होना चाहिए। न्यूनतम – 20 वर्ष और अधिकतम – 28 वर्ष।
एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट जिसके लिए आवेदन करना चाहते है, उस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की ऑफिशियल लैंग्वेज का नॉलेज।

इसके अलावा कैंडिडेट को स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्ज करना होगा। आवेदक के पास कंप्यूटर साक्षरता भी होनी चाहिए। उन्हें कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग और कामकाजी नॉलेज होना चाहिए। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए। अथवा हाई स्कूल/कॉलेज या किसी संस्थान में एक विषय के रूप में कंप्यूटर या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी होना चाहिए।

आवेदन फीस

SC/ST/PWBD/EXSM वर्ग के लिए – 175/ रुपये
अन्य सभी वर्गों के लिए – 850 रुपये
भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट से फीस का भुगतान कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

IBPS की वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर होमपेज पर दिख रहे “CRP Clerks” के लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR CRP- Clerks (CRP-Clerks-X)” के लिंक पर क्लिक करें । इसके बाद “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड बन जाने के बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

आवेदन के लिए विभागीय वेबसाइट के लिए क्लिक करें— www.ibps.in
आवेदन के लिए यहां क्लिक करें


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder