‘चिंतामणि’ किसके निबंधों का संकलन है?
– आचार्य रामचंद्र शुक्ल
‘सरोज स्मृति’ नामक रचना किस कवि ने की है?
– निराला
‘सरस्वती’ पत्रिका ने निराला की किस रचना को अस्वीकृत कर दिया था?
– जूही की कली
‘रसवंती’ के रचनाकार का नाम लिखिए?
– रामधारी सिंह ’दिनकर’
‘मधुशाला’ के रचनाकार का नाम लिखिए?
– हरिवंशराय बच्चन
‘चांद का मुंह टेढ़ा है’ काव्य संग्रह के कवि कौन हैं?
– गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
‘अंधेरे में’ कविता का रचनाकार कौन है?
– गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
‘आंगन के पार द्वार’ काव्यसंग्रह किस कवि की रचना है?
– अज्ञेय
‘संसद से सड़क तक’ काव्य संग्रह की रचना की?
– धुमिल ने
‘शबरी’ नामक कृति के रचयिता कौन है?
– जगदीश गुप्त
‘विश्वास बढ़ता ही गया’ कविता किसने लिखी है?
– नागार्जुन
‘आंगन का पंछी और बनजारा मन’ निबंध संग्रह के लेखक का नाम लिखिए?
– विद्यानिवास मिश्र
‘उसने कहा था’ कहानी के लेखक कौन थे?
– चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
‘मानसरोवर’ किसकी कहानियों का संग्रह है?
– प्रेमचंद
‘स्मृति की रेखाएं’ नामक संग्रह किसने लिखा है?
– महादेवी वर्मा
‘अंधेरनगरी’ नाटक का लेखक कौन है?
– भारतेन्दु हरिश्चंद्र
‘एक और द्रोणाचार्य’ नाटक के लेखक का नाम लिखिए?
-शंकर शेष
‘जल टूटता हुआ’ उपन्यास किसने लिखा है?
– रामदरश मिश्र
‘बेतवा बहती रही’ उपन्यास की लेखिका है?
– मैत्रेयी पुष्पा
‘दूसरी परंपरा की खोज’ किसकी रचना है?
-डॉ. नामवर सिंह
उपनाम
आधुनिक काल की मीरा किसे कहा जाता है?
– महादेवी वर्मा को
प्रकृति का सुकुमार कवि किसे कहा गया है?
– सुमित्रानंदन पंत
हिन्दी का प्रतिनिधि गजलकार किसे माना जाता है?
– दुष्यंत कुमार